Saturday, June 30, 2018

CRIME REPORT ON 30 JUNE

                      

हत्या का मामला

अभियोग संख्या 169/18 दिनांक 29.06.18 अधीन धारा 302 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में पोस्टमार्टम रिपोर्ट मृतका सरला देवी पत्नी श्री भुपेन्द्र पाल निवासी केहर डाकघर राजगढ़ तहसील बल्ह जिला मण्डी के आधार पर पंजीकृत थाना की गई । दिनांक 27.06.18 को चिकित्सा अधिकारी रति ने बजरिया दूरभाष पुलिस थाना बल्ह को सुचित किया कि  एक औरत को मृत हालत में  हास्पिटल लाई गयी है जिस पर पुलिस ने मौका पर जाकर मृतका के पति भुपेन्द्र पाल से पुछताछ की जिसने बताया कि  दिनांक 27.06.18 की रात वह अपनी पत्नी के साथ घर पर था तथा सुबह उसने पाया कि उसकी पत्नी कमरे में नहीं है  जो कि दूसरे कमरे में दुप्पटे के साथ लटकी हुई थी ।जिसे रत्ती हास्पिटल लाया गया जहां पर उसे मृत घोषित किया गया।  मृतका का पोस्टमार्टम जोनल हास्पिटल मण्डी मे किया दिनांक 27.06.18 को करवाया गया तथा  दिनांक  29.06.18 को पोस्टमार्टम रिपोर्ट  हासिल की गई जिसमे चिकित्सा अधिकारी  ने  अपनी राय  कार्डिय़ो पलोमनेरी एरेस्ट होना तहरीर किया तथा गर्दन के पास दबाब के निशान पाये गये है जिससे मृतका सरला देवी की मृत्यु किसी अन्य व्यक्ति द्वारा करना पाई जा रही है ।   नि0 राजेश कुमार प्रभारी थाना  बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

महिला से छेडछाड के मामले

1          अभियोग संख्या 81/18 दिनांक 29.06.18 अधीन धारा 451,354 भा0द0स0   पुलिस थाना धर्मपुर  जिला मण्डी मे एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.06.18 को  चमन लाल सुपुत्र श्री  ईन्द्र सिंह निवासी बल्ह डाकघर भरबाड़ तहसील टिहरा जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता के घर मे घुसकर शिकायतकर्ता के साथ छेड़छाड़ की । स0उ0नि0 रमेश चन्द प्रभारी पुलिस चौकी टिहरा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

2          अभियोग संख्या105/18 दिनांक 29.06.18 अधीन धारा 451, 354, 354बी0, 354डी0 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में  एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है दिनांक 29.06.18 को खेम चन्द सुपुत्र श्री तुला राम निवासी डोलधार ने शिकायतकर्ता के घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ की । उ0नि0 प्रदीप कुमार  प्रभारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 वन-अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 110/18 दिनांक 29.06.18 अधीन धारा 32, 33 भारतीय वन अधिनियम व अधीन धारा  379 भा0द0स0  पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री दिग्विजय नेगी  रेंज अधिकारी वन विभाग सेरी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.06.18 को जब यब अन्य वन कर्मचारियों के साथ  गशत पर मुकाम  चुराग जंगल में मौजूद था तो  पाया कि  किसी नामालुम व्यक्ति ने  देवदार के 14 स्लीपर काट कर चुरा लिये हैं तथा शिकायतकर्ता को सन्देह है कि शशि पाल, बड़ा-भाऊ व भुप सिंह ने  इन स्लीपरो को  चुरा लेने की नीयत से काट लिया है । स0उ0नि0 पुष्प देव अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।  

सडक-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 73/18 दिनांक 73य18 दिनांक 30.06.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी मे शिकायतकर्ता श्री दीने राम  सुपुत्र श्री यादव नन्दन निवासी झीडी तहसील औट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.06.18 कि जब भुवनेशवर मोटरसाईकिल न0 एच0पी0 34बी0-4053 पर सवार होकर कुल्लु की तरफ जा रहा था तो  एक वैन न0 एच0पी0 34बी0-4053  तेज रफ्तारी से कुल्लु की तरफ से आई और भुवनेशवर के मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी ।  मु0आ0 भानु प्रताप अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 40/18 दिनांक 30.06.18 अधीन धारा 323, 504, 506 भा0द0स0  महिला पुलिस थाना मण्डी मे शिकायतकर्ता श्री मति सुनिता देवी पत्नी श्री तिलक राज निवासी रीगड़ मुहाल नारला तहसील पधर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.06.18 को  शान्ती लाल निवासी बही तहसील पधर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता  के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी    मु0आ0 अनिल चन्देल न0 73 अन्वेषणाधिकारी महिला पुलिस थाना मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 

 चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में  मोटर वाहन अधिनियम के तहत 188  चालान किये तथा उल्लंघनकर्ताओ से 31,700/- रुपये जुर्माना बसूल किया, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व 300/- रुपये जुर्माना बसूल किया  है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 2 चालान व 12000/- रुपये जुर्माना वसूल किया है।                                               

                                                                                                   

 

 

 

 

.

.

 


Friday, June 29, 2018

CRIME REPORT ON 29 JUNE

 सड़क-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 118/18 दिनांक 29.06.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री सुरेन्द्र पाल सुपुत्र श्री कालू राम निवासी पटाण्डी डाकघर  गुम्मा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.06.18 जब यह घर में उपस्थित था तो रात 10.30 बजे उसने किसी गाडी के गिरने की आवाज सुनी  तथा घटनास्थल पर पहुंचा तो पाया कि एक कार न0 पी0बी0-ए0एच0(टी0)-5843 सड़क से 60-70 मीटर नीचे गहरी खाई मे चली गई है तथा उपरोक्त कार के चालक को चोटे आई हैं। मु0आ0 कमलेश कुमार न0 53  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 104/18 दिनाक 28.06.2018 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 क्लौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी स0उ0नि0 कुलदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी निहरी के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनाक 28.06.2018 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम ओकल में मौजूद था तो  राजकुमार सुपुत्र श्री हरी सिंह  राम निवासी ओकल डाकघर चौकी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जा  से 7 बोतल देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 कुलदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी निहरी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।           

 उद्वघोषित अपराधी की गिरफ्तारी का मामला

अभियोग संख्या 153/18 दिनांक 28.06.18 अधीन धारा 174(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी मेंउ0नि0 पवन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि विवेक कुमार सुपुत्र श्री कश्मीर सिंह निवासी कुठेडा डाकघर देव-ब्राड़ता तहसील सरकाघाट जिला मण्डी जो कि अभियोग संख्या 327/16 दिनांक 19.12.18 अधीन धारा 451, 323, 506 में  माननीय अदालत ए0 सी0जे0एम0 सरकाघाट द्वारा दिनांक 28.06.18 को उद्वघोषित अपराधी करार दिया गया था को गिरफ्तार  किया । उ0नि0 पवन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 154/18अधीन धारा 28.06.18 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी  मे शिकायतकर्ता श्री  बलदेव सुपुत्र श्री नानकु राम निवासी रोपड़ी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  27.06.18 को  तुलसी राम व राकू ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर  उसके साथ मारपीट की। मु0आ0 कमलेश न0 860 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

महिला से छेड़छाड़ का मामला

अभियोग संख्या 155/18 दिनांक 29.06.18 अधीन धारा 452, 354,354 (ए0), 354(बी0) भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में  एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.06.18 को जब शिकायतकर्ता घर में मौजूद थीं तो मिस्टर भुति ने शिकायतकर्ता के घर में घुसकर शिकायतकर्ता के साथ छेड़छाड़ करी।  उ0नि0 अश्वनी कुमार प्रभारी पुलिस चौकी बल्द्वाड़ा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी  पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में  मोटर वाहन अधिनियम के  तहत 198 चालान किये तथा उल्लंघनकर्ताओ से 30,300 /- रुपये जुर्माना बसूल किया , कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 7 चालान व 700/- रुपये जुर्माना बसूल किया तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 2 चालान व 400 रुपये जुर्माना बसूल किया है ।


Thursday, June 28, 2018

CRIME REPORT ON 28 JUNE

                                       

आबकारी अधिनियम के मामले

1          अभियोग संख्या 117/18 दिनांक 27.06.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आवकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला  मण्डी में नि0 संजीव कुमार  प्रभारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक27.06.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम मछयाल में मौजुद था तो विनोद कुमार सुपुत्र स्वर्गीय श्री नारायण सिंह निवासी बस्सी तहसील जोगिन्द्रनगर के कब्जा से 6 बोतल देसी शराब बरामद की। नि0 संजीव कुमार प्रभारी थाना जोगिन्द्रनगर  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2          अभियोग संख्या 197/18 दिनांक 28.06.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आवकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 किशोरी लाल प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ  नाकाबन्दी मुकाम सियुणी (जगरनाला) में मौजुद था तो अमर सिंह सुपुत्र श्री हिरदा राम निवासी  बडाणु डाकघर पण्डोह तहसील सदर  जिला मण्डी के कब्जा से 12 बोतल देसी शराब बरामद की। स0उ0नि0 किशोरी लाल प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1          अभियोग संख्या 151/18 दिनांक 28.06.18 अधीन धारा 341, 323 भा0द0स0 पुलिस थाना सराकघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री ऋषि राम सुपुत्र श्री अमरनाथ निवासी भरयाणा डाकघर खाहण तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की  शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.6.18 को सुनीता देवी पत्नी बबलू निवासी भरयाणा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की।  मु0आ0 कमलकान्त न0 860  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2          अभियोग संख्या 152/18 दिनांक 28.06.18 अधीन धारा 341, 323 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति सुनीता देवी पत्नी  श्री बबलू निवासी भरयाणा डाकघर खाहण तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की  शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.6.18 को ऋषि राम सुपुत्र श्री अमरनाथ निवासी भरयाणा डाकघर खाहण तहसील सरकाघाट जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की।  मु0आ0 कमलकान्त न0 860 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 सड़क-दुर्घटना के  मामले

1          अभियोग संख्या 79/18 दिनांक 28.06.18 अधीन धारा 279, 304(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री चमन लाल सुपुत्र श्री डागु राम निवासी गोरत डाकघर स्योह तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.06.18 की मध्यरात्री को सन्तोष कुमार सुपुत्र श्री प्रेम सिंह निवासी गोरत डाकघर स्योह तहसील धर्मपुर जिला मण्डी का ट्रैक्टर न0 एच0पी086-2142 तेज गति व लापरवाही के काऱण  सड़क से नीचे चला गया जिस कारण उपरोक्त ट्रैक्टर ड्राईवर सन्तोष कुमार की मौके पर ही मृत्यु हो गई । उ0नि0 सुरम सिंह प्रभारी थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2          अभियोग संख्या 109/18 दिनांक 27.06.18 अधीन धारा 279 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कृष्ण शर्मा  कनिष्ट अभियंता बिजली बोर्ड करसोग-1 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.06.18 को जब शिकायतकर्ता  के विभाग के कर्मचारी ममेल में सड़क के किनारे आयरन पोल पर कार्य कर रहे थे तो  एक टिप्पर न0 एच0पी0 30-3656  तेज रफ्तारी से आया और आयरन पोल को टक्कर मार दी । मु0आ0 यदोपति न0 919 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 गृह-अतिचार, मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामला

 अभियोग सख्य़ा 63/18 दिनांक  27.06.18 अधीन धारा 452, 323, 506  भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति सावित्रि देवी  पत्नी स्वर्गीय श्री किशन चन्द  निवासी  देवधार तहसील चच्योट 
जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.06.18 को हंसराज ने शिकायतकर्ता के घर में घुसकर  उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 प्रकाश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना
 गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

महिला से छेडछाड़ का मामला

अभियोग संख्या 78/18 दिनांक 27.06.18 अधीन धारा 341,354(ए0), 354(डी0),34 भा0द0स0 व अधीन धारा 8  पोक्सो अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.06.18 को संजय कटवाल निवासी बंजल व अक्षय निवासी सारसकन तहसील धर्मपुर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता  का रास्ता रोककर उससे छेडछाड़ की। उ0नि0 सुरम सिंह प्रभारी थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में  मोटर वाहन अधिनियम के तहत 195 चालान किये तथा उल्लंघनकर्ताओ से 39,400/- रुपये जुर्माना बसूल किया, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 6 चालान व 600/- रुपये जुर्माना बसूल किया  है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 2 चालान व 800/- रुपये जुर्माना वसूल किया है।                                       

                                                                                                       

          

 


Wednesday, June 27, 2018

CRIME REPORT ON 27 JUNE


महिला के प्रति क्रुरता का मामला

अभियोग संख्या 115/18 दिनांक 26.06.18 अधीन धारा 498(ए0), 34 भा0द0स0  व अधीन धारा 31 घरेलु हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 पुलिस थाना  जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति उर्मिला देवी पत्नी श्री सुरेश कुमार निवासी जगेहरा डाकघर बल्ह जोली तहसील जोगिन्द्रनगर  जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की शादी  सुरेश कुमार  के साथ पारम्परिक रिति-रिवाज से हुई है । लेकिन शादी के  कुछ दिनो बाद शिकायतकर्ता की सास विमला देवी ने  दहेज की मांग कर  शिकायतकर्ता को शारीरिक  व मानसिक रुप से प्रताड़ित करना शुरु कर दिया । दिनांक 8.04.18 को शिकायतकर्ता की सास विमला देवी ने शिकायतकर्ता को धमकाया कि विवाह के कपडे व गहने उसे लौटा दे  व शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की ।  स0उ0नि0 कमलेश  प्रभारी चौकी बस्सी  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सड़क-दुर्घटना के  मामले

1          अभियोग संख्या 108/18 दिनांक 26.06.18 अधीन धारा 279 भा0द0स0 व अधीन धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री नरेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री बृज लाल शर्मा निवासी  धमेहर डाकघर चौडीधार तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.06.18 जब यह अपने वाहन न0 एच0पी0 30-5134 से घर जा रहा था तो लथेरी नामक स्थान पर एक जीप न0  एच0पी030-4618 तेज रफ्तारी से आई और  शिकायतकर्ता के वाहन को टक्कर मार दी । स0उ0नि0 किशोरी लाल अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2          अभियोग संख्या 116/18 दिनांक 27.06.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अभय कुमार सुपुत्र श्री चुहड़ सिंह निवासी सुहण डाकघर मराथु तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.06.18 को  प्रदीप कुमार मोटरसाईकिल न0 एच0पी0 29ए0-2523 पर तेज रफ्तारी से आया शिकायतकर्ता के बेटे को टक्कर मार दी ।  मु0आ0 चमन लाल न038 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी घट्टा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

धोखाधड़ी की मामला

            अभियोग संख्या 149/18 दिनांक 26.06.18 अधीन धारा 420, 467, 468, 471 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री नीरज शर्मा सुपुत्र श्री दीनानाथ शर्मा निवासी डोल डाकघर  गोपालपुर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि शिकायतकर्ता व अन्य व्यक्तियों ने मिल कर आकार सेवा कार्य समिति  गठन किया तथा दिनांक 8.06.18 को पंजीकृत करवाया जिसके नाम से  स्टेट बैक आफ इण्डिया सरकाघाट मे खाता  संख्या 35825542426 है  जिसके साथ शिकायतकर्ता को  बैंक द्वारा दो चैक-बुक भी जारी की गई ।  लेकिन कुछ दिनों बाद शिकायकर्ता को पता चला कि अभिंमन्यु महाजन ने  शिकायतकर्ता के जाली हस्ताक्षर करके  एक और चैक-बुक  इशु करवा ली है  तथा उपरोक्त बैक खाते से 5 लाख रुपये निकलवा लिये हैं ।  स0उ0नि0 राजकुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

जीवजंतु के सम्बन्ध में उपेक्षापूर्ण आचरण का मामला

अभियोग संख्या 150/18 दिनांक 26.06.18 अधीन धारा 289 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता साहिल ठाकुर सुपुत्र श्री देशराज निवासी बकार्टा डाकघर रोपडी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.06.18 को प्रेम पाल सुपुत्र श्री कांशी राम निवासी बकार्टा के पालतु कुते ने  शिकायतकर्ता की पत्नी को काट दिया । उ0नि0 नरेन्द्र  अन्वेषाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

जान से मारने की धमकी का मामला

            अभियोग संख्या 168/18 दिनांक 26.06.18 अधीन धारा 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मोहन लाल सुपुत्र श्री डागु राम गांव खारसी डाकघर गागल तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि  कुशल चन्द, पुष्पा देवी व नन्द लाल ठाकुर ने शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दी ।नि0 राजेश कुमार प्रभारी थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 रास्ता राकने का मामला

अभियोग संख्या 151/18 अधीन धारा 341भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री राजकुमार सुपुत्र श्री हरि राम निवासी कलौड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि टेक चन्द  मे अपनी जीप न0 एच0पी0 31 ए0- 7331 को गली में  खडी करके, शिकायतकर्ता का रास्ता रोका । मु0आ0 हरीश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में  मोटर वाहन अधिनियम के तहत 202 चालान किये तथा उल्लंघनकर्ताओ से 28,900/- रुपये  जुर्माना बसूल किया , कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 2 चालान व 200 रुपये जुर्माना बसूल किया  है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 4 चालान किये गये व 9000/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।                                        

                                                                              

 

                        

     

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 


Tuesday, June 26, 2018

CRIME REPORT ON 26 JUNE

                   

 

रास्ता रोकर मारपीट करने व  जान  से मारने की धमकी के मामले

 

1          अभियोग संख्या 146/18 दिनांक 25.06.18 अधीन धारा 341, 504, 506, 509 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट

जिला मण्डी में शिकायतकर्ता  कुमारी सुनिता पुत्री श्री सुन्दर सिंह  निवासी  अल्याणा डाकघर रोपडी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुई कि गगबीर सिंह  ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर  उसके साथ गाली- गलौच किया ।उ0नि0 नरेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2          अभियोग संख्या 167/18 दिनांक 25.06.18 अधीन धारा 341, 323 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री प्रदीप कुमार सुपुत्र श्री धर्म सिंह निवासी कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुई कि सन्नी सुपुत्र श्री तारा चन्द निवासी कुम्मी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर  उसके साथ मारपीट की । मु0आ0 नेक राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

3          अभियोग संख्या 102/18 दिनांक 25.06.18 अधीन धारा 341, 323.504, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति अन्जना  कुमारी पत्नी श्री बालक राम निवासी धनोटु डाकघर महादेव तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुई कि  दिनांक 25.06.18 को  शिवांसु व सन्त राम ने  शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

 

4          अभियोग संख्या 103 /18 दिनांक 25.06.18 अधीन धारा 341, 323.504, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सन्त राम  सुपुत्र स्वर्गीय श्री टाहु राम निवासी धनोटु डाकघर महादेव तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुई कि  दिनांक 25.06.18 को   बालक राम, विरेन्द्र कुमार व अन्जना  कुमारी ने  शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 मुरारी लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

सड़क-दुर्घटना के  मामले

1          अभियोग संख्या 147/18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री चमन लाल सुपुत्र श्री टेक चन्द  निवासी पाखरी डाकघर टाण्डू  तहसील सदर जिला  मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 25.06.18 को जब शिकायतकर्ता अपनी कार न0 एच0पी076-2215 से जा रहा था तो  भोलुघाट  के पास एक स्कुटी चालक न0 एच0पी023सी0-8413 तेज ऱफ्तारी के साथ आया और शिकायतकर्ता की कार को टक्कर मार दी ।स0उ0नि0 ठाकुर दास अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग संख्या 195/18 दिनांक 26.06.18  अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 व अधीन धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हरीश ठाकुर सुपुत्र श्री किशन सिंह निवासी बाड़ी-गुमाणू तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.06.18  को जब  शिकायतकर्ता अपनी स्कुटी न0 एच0पी033 ई0-2886 से मण्डी की तरफ आ रहा था तो एक वोल्वो बस न0 डी0एल0-1 पी0सी0-4179 तेज ऱफ्तारी से मण्डी की तरफ से आई और शिकायतकर्ता की स्कुटी को टक्कर मार दी ।  स0उ0नि0 राम गोपाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

3          अभियोग संख्या 72/18 दिनांक 26.06.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 व अधीन धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री  विक्रमवीर सुपुत्र श्री जीवन कुमार निवासी भुलवान तहसील होशियारपुर (पंजाब) की शिकायत पर पंजीकृत  थाना हुआ कि दिनांक 25.06.18  को जब शिकायतकर्ता  संजीव दत्त  के साथ मोटरसाईकिल  न0 पी0बी0-07-टी0-2977 पर कुल्लु जा रहा था तो एक कार न0 एच0पी0 49-2258 कुल्लू की तरफ से तेज रफ्तारी से आई और मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी। स0उ0नि0 जोगिन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

लोकमार्ग में बाधा कारित करने के मामले 
 
1     अभियोग संख्या 193/18 दिनांक 25.06.18 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी मे मु0आ0 अमृत लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी  कोटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि
 दिनांक 25.06.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों का साथ  गश्त पर मुकाम धन्यारा में मौजुद था तो पाया कि  सन्त राम सुपुत्र श्री मंगसरु राम निवासी धन्यारा डाकघर सलेतर तहसील कोटली जिला मण्डी ने सडक पर रेत 
का ढेर लगा रखा है जिसके कारण पैदल आने-जाने वालो व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही है ।  मु0आ0 अमृत लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी कोटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 
 

2          अभियोग संख्या 196 /18 दिनांक 25.06.18 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी मे मु0आ0 अमृत लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी  कोटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि
 दिनांक 25.06.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों का साथ  गश्त पर मुकाम कोटली बाजार में मौजुद था तो पाया कि भोपाल सिंह  सुपुत्र श्री  देवकी नन्दन निवासी  हारट डाकघर कोटली  तहसील  कोटली 
 जिला मण्डी ने सडक पर रेत का ढेर लगा रखा है जिसके कारण  पैदल आने-जाने वालो व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही है ।  मु0आ0 अमृत लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी कोटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 
 

 गृह-अतिचार, मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामला

 

अभियोग संख्या 194/18 दिनांक 25.06.18 अधीन धारा 452, 323, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर

जिला मण्डी में शिकायतकर्ता  श्री शेर सिंह सुपुत्र श्री सुख देव निवासी चाम्बी डाकघर पधियु तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  कि दिनांक 21.06.18 को उतम सिंह व उसकी पत्नी ने शिकायतकर्ता  के घर मे घुस कर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 अनिल कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

    मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में  मोटर वाहन अधिनियम के तहत 112 चालान किये तथा उल्लंघनकर्ताओ से  17,100/- रुपये  जुर्माना बसूल किया , कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 6 चालान व 600/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन  अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान किये गये व 9600/- रुपये जुर्माना बसुल किया है ।                    

 

  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

 

 

 

 


Monday, June 25, 2018

CRIME REPORT ON 25 JUNE

                                                           

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम  का मामला

अभियोग संख्या 149/18 दिनांक 25.06.18 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में उ0नि0 विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना  सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  25.06.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम पुंग में मौजूद था तो  पी0आर0टी0सी0 बस न0 11बी0यू0-4253 को चैकिंग करने पर नेक चन्द सुपुत्र श्री सुख चन्द हाउस न0 78 राम दरबार कलौनी फेज़-II  (चन्डीगड़) उम्र 43 साल  के कब्जा से 200 ग्राम चरस बरामद की । उ0नि0 विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहै हैं ।

आबकारी अधिनियम का मामला

            अभियोग संख्या 73/18 दिनांक 25.06.18 अधीन धारा 39  हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी  में स0उ0नि0 चैन सिंह अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 25.06.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ ट्रैफिक चैकिंग पर मुकाम नारला में मौजुद था तो  स्कुटी न0 एच0पी076-1413 पर सवार  भवन सिंह सुपुत्र सिंह टिटलु राम निवासी छतरैहल डाकघर  ग्लाली तहसील पधर जिला मण्डी  के कब्जा से 5000 मि0ली0 अवैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 चैन सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 सड़क-दुर्घटना  का मामला

            अभियोग संख्या 113/18 दिनांक 24.06.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में शिकायतकर्ता श्रीमति सरोज पत्नी दर्शनु राम निवासी आरला डाकघर कुडैल तहसील लड़भरोल जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 24.06.18 को जब शिकायतकर्ता मनरेगा में कार्य कर रही थी तो एक कार न0 एच0पी0 29 बी0-2464 लड़भडोल की तरफ से तेज ऱफ्तारी से आई और प्रेमी देवी पत्नी शौंकी राम निवासी अरला डाकघर कुडैंल तहसील लडभडोल जिला मण्डी को टक्कर मार दी । स0उ0नि0 हरनाम सिंह  प्रभारी पुलिस चौकी लड़भडोल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोकर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1          अभियोग संख्या 166/18 दिनांक 25.06.18 अधीन धारा 341, 323, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता  श्रीमति कुन्ता देवी पत्नी गुरिया राम  निवासी  घरबासड़ा डाकघर बग्गी तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.06.18  रोशन लाल  व उसके बेटे ने शिकायतकर्ता का  रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। मु0आ0 जमालदीन न0 04 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे है ।

2          अभियोग संख्या 114/18 दिनांक 25.06.18 अधीन धारा 341,323, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता  श्री राम सिंह सुपुत्र  स्वर्गीय श्री सीकरा निवासी भौरा डाकघर भराड़ु तहसील जोगिन्द्रनगर  जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.06.18 बलदेव सपुत्र श्री मोहन सिंह निवासी भोरा डाकघर भराड़ु ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 जय सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 धोखाधड़ी व आपाराधिक न्यासभंग का मामला

अभियोग संख्या 145/18 दिनांक 24.06.18 अधीन 406, 420, 120(बी0) भा0द0स0  व अधीन धारा 3 व 7 आवश्यक बस्तुये अधिनियम 1955 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में  श्री कमल सिंह सुपुत्र श्री चिन्त राम निवासी बही डाकघर भांवला तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी वर्तमान में प्रधार ट्रक  सोसाईटी भांबला  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि अमरनाथ सुपुत्र श्री सुख राम निवासी बतैल डाकघर भांबला तहसील बल्द्वाड़ा  जिला मण्डी अपने करियाने की दुकान मे खाद्य व नागरिक आपुर्ति विभाग के सेल्समेन के साथ मिलकर नागरिक आपुर्ति  के चावल बेचता है जिससे हि0प्र0 सरकार को घाटा हो रहा है । नि0 सतीश कुमार  प्रभारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में  मोटर वाहन अधिनियम के तहत 166  चालान किये तथा उल्लंघनकर्ताओ से 39,600/- रुपये जुर्माना बसूल किया, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 8 चालान व 800/- रुपये जुर्माना बसूल किया  है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1 चालान व 7100/- रुपये जुर्माना वसूल किया है।                                     

                                                                                                       

    

 

 

 

 

 

Sunday, June 24, 2018

CRIME REPORT ON 24 JUNE


 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

            अभियोग संख्या 147/18 दिनांक 23.06.18 अधीन धारा 18, 29 मादक पदार्थ अधिनियम  पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  मु0आ0 टेक चन्द न0 03अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई  मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 23.06.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी डियुटी मुकाम पुंग मे मौजुद था तो  कार न0 पी0बी011बी0एक्स0-8213 की तलाशी  करने पर (1) कर्णजीत सिंह सुपुत्र श्री जोगिन्द्र सिंह निवासी लोअर-माजरा तहसील नाभा  जिला पटियाला उम्र 33 साल  (2) भगवान दास सुपुत्र श्री जगन दास निवासी कपूरगढ डाकघर भरपूरगढ तहसील अमलोह जिला फतेहगढ साहिब उम्र 38 साल (3)चमकोर सिंह सुपुत्र श्री प्रीतम सिंह निवासी रेसल डाकघर व तहसील नाभा जिला पटिय़ाला उम्र 25 साल के कब्जा से 294 ग्राम अफीम बरामद की। मु0आ0 टेक सिंह न0 03 अन्वेषणाधिकारी  विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 आबकारी अधिनियम का मामला

            अभियोग संख्य़ा  191/18 दिनांक 23.06.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0  किशोरी लाल प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  23.06.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम जगरनाला में मौजुद था तो हंसराज  सुपुत्र श्री परस राम निवासी बडाणु डाकघर पण्डोह तहसील सदर जिला मण्डी  के कब्जा से  3750 मि0ली0 देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 किशोरी लाल प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सड़क-दुर्घटना के मामले

1          अभियोग संख्या 101/18 दिनांक 23.06.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0 एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति इन्दिरा देवी पत्नी श्री  राजिन्द्र कुमार निवासी मेहड़ा डाकघर बालग तहसील निहरी जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.06.18 तो जब जब यह करसोग से जीप न0 एच0पी030-3927  से आ रही  थी जिसे ड्राईवर रुप लाल चला रहा था तो बड़ामोड़ के पास कार न0 एच0पी026ए0-1353 तेज रफ्तारी से आई और जीप को टक्कर मार दी । मु0आ0 सरोज कुमार न0 865 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2          अभियोग संख्या 164 /18 दिनांक 24.06.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता  श्री पुष्पराज सुपुत्र श्री धनीराम निवासी छावड़ी डाकघर राजगढ  जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.06.18 को समय करीब 6 बजे  एक ट्रैक्टर न0 एच0पी065-3174 तेज रफ्तारी से आया  और सड़क से नीचे चला गया।  मु0आ0 राजेश कुमार न0 64 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी गागल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3          अभियोग संख्या 165/18 दिनांक 24.06.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता  श्री  विपिन कुमार  सुपुत्र श्री भगत राम  गांव मलवाणा डाकघर टिक्कर तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ दिनांक 24.06.18  एक कार न0 एच0आर0 26डी0पी0-6581  तेज ऱफ्तारी से नेरचौक तरफ से आई और टैम्पो न0 एच0पी0 49-2208 को टक्कर मार दी । स0उ0नि0 कृष्ण कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना वल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

  गृह-अतिचार व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 43/18 दिनांक 24.06.18 दिनांक 452, 323, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्रीमति कमला  देवी पत्नी श्री नीतू राम गांव गुनास डाकघर शिकावरी तहसील  थुनाग जिला मण्डी (हि0प्र0)  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक  23.06.18 को बली राम ने शिकायतकर्ता के घर मे घुसकर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0  केसर सिंह  न0 905 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 163 /18 दिनांक 24.06.18 दिनांक 341, 323, 506, 34  भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री दिनेश कुमार सुपुत्र श्री हिम्मत राम निवासी काण्डला  डाकघर कुम्मी जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.06.18  को भुपिन्द्र ने शिकायतकर्ता रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 कृष्ण कुमार अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में  मोटर वाहन अधिनियम के तहत 130 चालान किये तथा उल्लंघनकर्ताओ से 17,400/- रुपये  जुर्माना बसूल किया , कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 4 चालान व 400 रुपये जुर्माना बसूल किया  है ।                                               

                                                                                                       

    

 

 

 

 

 

 

 

 


Saturday, June 23, 2018

CRIME REPORT ON 23 JUNE


 रास्ता रोककर  मारपीट करने  व जान से मारने की धमकी के मामले

 1    अभियोग संख्या 112/18 दिनांक 22.06.18 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी मे  श्रीमति गीता देवी पत्नी श्री प्रकाश चन्द जसवाल निवासी साण्डा डाकघर उटपुर तहसील लडभडोल जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.06.18 को संजीव कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 होशियार सिंह न0 873 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी लडभड़ोल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2          अभियोग संख्या 144/18 दिनांक 23.06.18 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुनील कुमार सुपुत्र  विश्न चन्द गांव व डाकघर बारीं तहसील बलद्वाड़ा जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.06.18 को शशि कुमार  सुपुत्र  जगदीश चन्द ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर  उसके साथ मारपीट की । मु0आ0 विपिन कुमार न0 872 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3          अभियोग संख्या 140/18 दिनांक 22.06.18 अधीन धारा 341,323,506  भा0द0स0  पुलिस थाना  सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री लेखराज सुपुत्र मेहर सिंह निवासी नैण  डाकघर गोपालपुर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.06.18 को  देशराज सुपुत्र श्री नन्द लाल गांव कालश डाकघर व तहसील सरकाघाट जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ  मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । उ0नि0 नरेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4          अभियोग संख्या 77/18 दिनांक 22.06.18 अधीन धारा 341, 323 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति निर्मला देवी पत्नी श्री संजीव कुमार गांव डगवानी डाकघर कोठुआं तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.06.18 को राकेश कुमार सुपुत्र श्री कांशी राम गांव चांदपुर ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की । स0उ0नि0 रमेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी टिहरा  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

गृह-अतिचार का मामला

1        अभियोग संख्या 141/18 दिनांक 22.06.18 अधीन धारा 448, 504,34 भा0द0स0  पुलिस थाना  सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति तृप्ता देवी  पत्नी श्री जगदीश चन्द निवासी  रोपा-ठाठर डाकघर भांवला तहसील बलद्वाड़ा जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.06.18 को शिकायतकर्ता की सास, देवर व देवरानी ने शिकायतकर्ता के तीन कमरो को ताला लगा दिया  मु0आ0  चमन न0 28 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी  हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2          अभियोग संख्या 161/18 दिनांक 21.06.18 अधीन धारा 447, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति मीरा देवी पत्नी श्री देवी सिंह गांव धार डाकघर रिवालसर  तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि  सोहन लाल ने शिकायतकर्ता की जमीन पर कब्जा कर लिया है व जान ले मारने की धमकी दी है । स0उ0नि0 मुन्शी राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी रिवालसर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

लोक सेवक के आदेश की अवहेलना का मामला

अभियोग संख्या 142/18 दिनांक 22.06.18 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री  सुरेश कुमार सुपुत्र श्री लुहारु राम  गांव  व डाकघर गाहर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.03.18 को उपमण्डलाधिकारी सरकाघाट ने महेन्द्र सिंह  सुपुत्र  श्री  मुन्शी राम गांव व डाकघर गाहर को पेड काटने का आदेश दिया था जो कि शिकायतकर्ता के मकान के लिये खतरा था। परन्तु उपरोक्त महेन्द्र ने पेड ना काटकर कोर्ट के आदेशों की अवहेलना की है। मु0आ0 कमलकान्त न0 860  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

महिला से छेड़छाड़ का मामला

अभियोग संख्या 143/18 दिनांक 23.06.18 अधीन धारा 451, 354, 354(ए0), 354(बी0), 504 भा0द0स0  पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.06.18 को शशि कुमार सुपुत्र श्री जगदीश ने शिकायतकर्ता के घर में घुस कर उसके साथ छेड़छाड़ की।  उ0नि0 अश्वनि कुमार प्रभारी पुलिस चौकी हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 201 चालान किये तथा उल्लंघनकर्ताओ से 32,400/- रुपये जुर्माना बसूल किया , कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 15 चालान व 1500/- रुपये जुर्माना बसूल किया  है ।