जिला मण्डी की प्रबुद्ध जनता को नववर्ष 2021 की हार्दिक शुभकामनायें मण्डी पुलिस आपके अच्छे स्वास्थ्य की मंगलकामना करती है एवं समाज की प्रबुद्ध जनता से अपेक्षा करती है कि करोनो महामारी से निपटने के लिए जो भी दिशा-निर्देश समय-2 पर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा दिये जा रहे हैं आप उनका पालने करेंगे । नववर्ष के हर्षोत्सव के दौरान यातायात नियमों का पालने करें, तेज रफ्तार एवं शराब पीकर वाहन न चलायें ।
आज 02 पुलिस कर्मी मानक मुख्य आरक्षी नागेन्द्र सिंह (10 बर्ष का सेवा काल)और मानक मुख्य आरक्षी युध चंद (12 बर्ष सेवा काल) सेवा काल पुरा करने के बाद आज मंडी पुलिस से सेवानिवृत्त हुए। उपरोक्त दोनो ही कर्मी भारतीय सेना से सेवानिवृत होने के बाद पुलिस विभाग में आये थे । विभाग में उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। हम उन्हें आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हैं ।
No comments:
Post a Comment