Wednesday, December 9, 2020

Crime Report on 09 December

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

 

 अभियोग संख्या 254/20 दिनाँक 08.12.2020 अधीन धारा 341,323,34  भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में शिकायतकर्ता अश्वनी कुमार सपुत्र श्री जीवा नंद निवासी गाँव पस्सल , डाकघर चौंतडा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 08.12.2020 को समय करीब 1.35 बजे दिन जब यह अपनी दुकान बन्द कर रहा था तो अजय कुमार सपुत्र श्री शुभकरण निवासी गाँव पस्सल , डाकघर चौंतडा, तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी व अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मार-पीट की गई। अभियोग का अगामी अन्वेषण किया जा रहा  है। 

No comments:

Post a Comment