महिला को प्रताड़ित करने का मामला
अभियोग संख्या 207/2020 दिनाँक 21.12.2020 अधीन धारा 498(ए) थाना गोहर में शिकायतकर्ता डिम्पल कुमारी पत्नी श्री कर्मवीर सिंह निवासी गांव हरलोट डाकघर बसंतपुर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि.प्र.) वर्तमान निवासी गांव गनई डाकघर चैलचौक जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता का पति कर्मवीर सिंह सपुत्र श्री कुलदीप निवासी गांव हरलोट डाकघर बसंतपुर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि.प्र. शिकायतकर्ता को मानसिक रुप से प्रताड़ीत करता है एवं दहेज की मांग भी करता है । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
मारपीट एवं गाली-गलौच का मामला
अभियोग संख्या 343/20 दिनाँक 21.12.2020 अधीन धारा 341,323,504,34 भा.दं.सं. थाना सदर में शिकायतकर्ता भावना देवी पत्नी श्री सुनील कुमार निवासी गाँव साईगलू डाकघर कासन तहसील कोटली जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.12.2020 समय करीब 5 बजे शाम जब यह खेत से चारा लाई गई थी तो नर्वदा देवी व उसकी बहू कुसमा देवी ने शिकायतकर्ता का रोस्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की । अभियोग का आगामी अन्वेषण अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी कोटली द्वारा किया जा रहा है ।
सार्वजनिक मार्ग में बाधा का उत्पन्न करने का मामला
अभियोग संख्या 339/20 दिनाँक 21.12.2020 अधीन धारा 283 भा.दं.सं. थाना सदर में मु.आ. कुलदीप अन्वेषणाधिकारी थाना सदर से रुका पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.12.2020 समय करीब 4.45 बजे शाम जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ यातायात चैकिंग के लिए बिन्द्रावणी में मौजूद था तो पाया कि हरजीत कुमार सपुत्र श्री राम प्रसाद , गाँव व डाकघर कूप तहसील शाहबाद, जिला -रामपुर उतर प्रदेश वर्तमान रिहाईश भवानी सिंह , नजद आनाज गोदाम कहनवाल रोड गाँव सन्यारड़ी, तहसील सदर, जिला मण्डी ने सड़क के साथ कुलचा की रेहड़ी लगा रखी था जिससे सार्वजनिक मार्ग में बाधा उत्पन्न हो रही थी । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
No comments:
Post a Comment