रास्ता रोककर मारपीट करने के मामला
1. अभियोग संख्या 197/20 दिनाँक 09.12.2020 अधीन धारा 341,323,504,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता किशोरी लाल सपुत्र श्री बेली राम निवासी गाँव बहावा, डाकघर गोहर तहसील चच्योट, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 08.12.2020 को समय करीब 7.40 बजे शाम जब यह नांडी से से घर वापिस आ रहा था तो छपराहण के पास एक गाडी नं. एच.पी. 32 बी.1137 में सवार व्यक्तियों द्वारा शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मार-पीट एवं गाली गलौच की गई। अभियोग का अगामी अन्वेषण थाना गोहर के अन्वेषणाधिकारी द्वारा किया जा रहा है।
2. अभियोग संख्या 198/20 दिनाँक 09.12.2020 अधीन धारा 341, 504,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता रोहित कुमार सपुत्र श्री भोला दत्त निवासी गाँव कूट, डाकघर नांडी, तहसील चच्योट, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि किशोरी लाल सपुत्र श्री बेद राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर गाली गलौच की । अभियोग का अगामी अन्वेषण थाना गोहर के अन्वेषणाधिकारी द्वारा किया जा रहा है।
एन.डी.पी.एस.अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 323/20 दिनाँक 09.12.2020 अधीन धारा 18 एन.डी.पी.एस.अधिनियम के अन्तर्गत थाना सदर में स.उ.नि. शेर सिंह अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण ईकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह दिनाँक 09.12.2020 समय करीब 4 बजे शाम अन्य कर्मचारियों के साथ ब्राये सुराग-बुरारी आबकारी अधिनियम इलाका पण्डोह के रवाना थे तो देवरी नाला के नजदीक परस राम सपुत्र श्री बैशाखु राम निवासी गांव खच्छणी डाकघर देवरी तहसील औट जिला मण्डी के कब्जा से 130 ग्राम अफिम बरामद की । अभियोग का अगामी अन्वेषण पुलिस चौकी पण्डोह के अन्वेषणाधिकारी द्वारा किया जा रहा है।
COVID-19:-
करोना संक्रमण के कारण पुलिस थाना पधर (स्थित द्रंग) को कुछ समय के लिये बन्द किया जा रहा है, इस थाना से सम्बन्धित जन शिकायतें पुलिस सहायता कक्ष पधर में स्वीकृत की जाएंगी । इसके अलावा संक्रमण के कारण थाना जोगिन्द्रनगर को भी कुछ समय के लिए बन्द किया जा रहा है, थाना से सम्बन्धित जन शिकायतें पुलिस चौकी घट्टा (स्थित चौंतडा) में स्वीकृत की जाएंगी।
No comments:
Post a Comment