Monday, December 7, 2020

CRIME REPORT ON 07 DEC.

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 319/2020 दिनांक 06.12.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 बृज-भूषण प्रभारी पुलिस चौकी कोटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.12.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम थनौट में मौजद था तो हरीश कुमार सुपुत्र श्री कृष्ण गांव थनौट डाकघर सेहली तहसील कोटली जिला मण्डी (हि0प्र0) उम्र 21 साल की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 13 लीटर अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

 

 

 1      अभियोग संख्या 434/2020 दिनांक 06.12.2020 अधीन धारा 341,323,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कश्मीर सिंह सुपुत्र श्री हेमराज निवासी हाउस न0 299/02 पुरानी मण्डी तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.12.2020 को जब शिकायतकर्ता अपने चाचा के बेटे की शादी में गय़ा था तो मनू व गोलू ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोकककर उसके साथ मारपीट की तथा  जान से मारन की धमकी दी ।

 

2        अभियोग संख्या 429/2020 दिनांक 06.12.2020 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अजय कुमार सुपुत्र श्री राजकुमार निवासी कांगू तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.12.2020 को निखिल व अभिषेक ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की तथा जान  से मारने की धमकी दी ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

3        अभियोग संख्या 430/2020 दिनांक 07.12.2020 अधीन धारा 341,323,504, 506 ,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री अशोक कुमार सुपुत्र श्री गिरजा राम निवासी, कांगू तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  06.12.2020 को विक्की व लक्की ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

4             अभियोग संख्य़ा 189/2020 दिनांक 06.12.2020 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कश्मीर सिंह सुपुत्र श्री नुरातू  राम निवासी कश्मैला डाकघर कश्मैला तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.12.2020 को देशराज सुपुत्र श्री दिला राम निवासी दगडौण डाकघऱ कश्मैला जिला मण्डी ने  शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।

 

No comments:

Post a Comment