एन.डी.पी.एस अधिनियम के मामले
1. अभियोग संख्या 443/20 दिनाँक 18.12.2020 अधीन धारा 20, 25, 29 एन.डी.पी.एस.अधिनियम में पुलिस थाना बल्ह में प्रभारी थाना कमलेश के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ रत्ती लेदा मुख्य सड़क मुकाम जजरोत (बाल्ट स्कूल के नज़दीक ) नाकाबन्दी हेतू मौजूद था तो एक सफेद रंग की आल्टो कार नं. एच.पी. 87-0269 के चालक ओम प्रकाश सपुत्र श्री राम सिहं निवासी गाँव व डाकघर बागाचनोगी तहसील थुनाग जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 4.040 किलोग्राम चरस बरामद की है । 2014 के बाद पकडे गए मादक पदार्थों में यह अब तक की सबसे अधिक बरामदगी है । इस वर्ष थाना बल्ह में एन.डी.पी.एस.अधिनियम के अन्तर्गत 23 अभियोग पंजीकृत हो चुके हैं जो कि पिछले 10 बर्षों में सबसे अधिक हैं ।
2. अभियोग संख्या 394/20 दिनाँक 03.11.2020 अधीन धारा 20, 25, 29 एन.डी.पी.एस.अधिनियम में पुलिस थाना बल्ह में संलिप्त पाये जाने पर अभियुक्त खुरशी राम सपुत्र श्री पागी राम निवासी गांव घाट डाकघर च्यूणी तहसील थुनाग जिला मण्डी हि.प्र. को पुलिस थाना बल्ह की टीम द्वारा दिनाँक 16.12.2020 को च्यूणी से गिरफ्तार कर लिया गया है । माननीय अदालत द्वारा उपरोक्त अभियुक्त को 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड (17.12.20 से 19.12.2020 ) पर सौंपा गया है । यहाँ पर यह बताना आवश्यक होगा कि इस मामले के अन्तर्गत 3.277 किलोग्राम चरस बरामद की गई थी, इस अभियोग में गिरफ्तार दोनों अभियुक्तो की Financial investigation की जा रही है एवं अर्जित सम्पतियों का व्यौरा गहनता से एकत्रित किया जा रहा है ।
No comments:
Post a Comment