Thursday, December 3, 2020

CRIME REPORT ON 03 DEC.

प्रैस विज्ञप्ति दिनांक 03.12.2020

 आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या  120/2020 दिनांक 02.12.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में स0उ0नि0 देवदत्त अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.12.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम थुनाग बाजार में मौजूद था तो  नूप सिंह सुपुत्र श्री खेम सिंह निवासी क्यौली डाकघर लंम्बाथाच तहसील थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से  5 लीटर अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 188/2020 दिनांक 02.12.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में स0उ0नि0 कुलदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी निहरी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  01.12.2020 जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम पौडाकोठी में मौजूद था तो होशियार सिंह सुपुत्र श्री मेघ सिंह निवासी पौडाकोठी तहसील निहरी जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 9000 मी0लि0 देसी शराब बरामद की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1        अभियोग संख्य़ा 203/2020 दिनांक 03.12.2020 अधीन धारा 341,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति पूजा पत्नी श्री कन्हैया निवासी जोहर तहसील करसोग जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.12.2020 को जब शिकायतकर्ता का पति काम पर से घर वापिस आ रहा था तो गेच्धू राम व शिवा ने शिकायतकर्ता के पति का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 207/2020 दिनांक 02.12.2020 अधीन धारा 451,323 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति रजनी कुमारी पत्नी श्री विशाल कुमार निवासी डोल डाकघऱ गोपालपुर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  02.12.2020 को राजीव अत्री सुपुत्र श्री शेर सिंह  ने शिकायतकर्ता के घर के आंगन में प्रवेश करके शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3        अभियोग संख्या 424/2020 दिनांक 02.12.2020 अधीन धारा 341,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री जगत राम सुपुत्र श्री परमा राम निवासी दुर्गापुर डाकघर थीनागलू तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.12.2020 को जब शिकायतकर्ता खेतों से काम निपटा के घर वापिस जा रहा था तो श्रीमति कृष्णी देवी  व कला देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

  

 

सडक दुर्घटना का मामला

 

अभियोग संख्या 425/2020 दिनांक 02.12.2020 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी  में शिकायतकर्ता श्री मनोज कुमार सुपुत्र श्री बेसरिया राम निवासी सुदाहण तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.12.2020 को जब शिकायतकर्ता स्कूटी न0 (एच0पी011ए0-7239) पर सवार होकर जा रहा था तो पंजाब रोड़वेज की एक बस न0 (पी0बी0665-ए0एस0-0792) सुन्दरनगर की तरफ से तेज रफ्तारी से आई और शिकायतकर्ता की स्कूटी को टक्कर मार दी जिस कारण शिकायतकर्ता व एक अन्य को चोटें आई हैं। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

नोट:-  

          दिनांक 04.12.2020 से पुलिस थाना करसोग आम जनता के लिये सुचारु रुप से खोल दिया गया है जो कि दिनांक 27.11.2020 को सम्बधित थाना के कुछ पुलिस कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने पर एहतियाती तौर पर अस्थाई रुप से बन्द कर दिया गया था।  

 

 

 

 

 

                                                                                    

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment