Monday, December 14, 2020

Crime Report on 14 Dec

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 440/20 दिनाँक 13.12.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम थाना बल्ह में प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम बग्गी में  मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर प्रकाश चन्द स्पुत्र श्री चन्द राम निवासी गाँव पाधरु  डाकघर बग्गी तहसील बल्ह जिला मण्डी की दुकान से 25 बोतलें अंग्रेजी शराब व 4 बोतलें देशी शराब बरामद की । अभियोग का अगामी अन्वेषण थाना बल्ह के अन्वेषणाधिकरी द्वारा किया जा रहा  है।

      रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 222/20 दिनाँक 13.12.2020 अधीन धारा 341,323,34  भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता ज्योत्सना पत्नी श्री कमल किशोर निवासी औट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि हरीश कुमार , किशोरी लाल, नोरमा देवी व दुर्गा देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मार-पीट की । अभियोग का अगामी अन्वेषण किया जा रहा  है।

 

      नाबालिग का ढूँढना

      थाना सदर के अन्तर्गत दिनाँक 04.12.2020 से गायब नाबालिग लडकी को ढूंढने  के लिए विशेष रुप से गठित       किये गये दल जिसका नेतृत्व प्रभारी पुलिस चौकी शहर उ.नि. विजय कमार कर रहे थे ने दिनाँक 13.12.2020 को    नाबालिग लडकी को लुधियाणा से ढूंढने में कामयाबी हासिल की है एवं आरोपी पंकज कुमार सपुत्र श्री विजय        कुमार निवासी चौबीन,       तहसील बैजनाथ जिला       काँगडा को उपरोक्त जुर्म में अभियोग संख्या 320/20 दिनाँक      07.12.2020 अधीन धारा 363 भा.दं.सं. पंजीकृत थाना सदर को भी लुधियाणा से ही गिरफ्तार कर लिया गया है।    

No comments:

Post a Comment