एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले
1. अभियोग संख्या 428/2020 दिनांक 04.12.2020 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 नेक राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.12.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम नेरचौक बाजार में मौजूद था तो सुरजमनी पुत्र श्री बेसराम गांव शेगला डाकघऱ बागाचनोगी तहसील थूनाग जिला मण्डी (हि0 प्र0) उम्र 30 साल के किराये के कमरे की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से कुल 2.15 ग्राम चिट्टा ( हैरोइन) बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।
2. अभियोग संख्या 431/20202 दिनांक 05.12.2020 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 रजत पवार न0 64 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि आज दिनांक 05.12.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम नेरचौक में मौजूद था तो राजेन्द्र कुमार पुत्र श्री रतन चन्द गांव समसौ डाकघऱ गाहर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0) उम्र 38 वर्ष व शुभम पटियाल पुत्र श्री नारायण सिंह पटियाल गांव शीलाकिप्पड़ डाकघऱ दुदर तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) उम्र 23 साल के कब्जा से 7.96 ग्राम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला
1 अभियोग संख्या 216/2020 दिनांक 04.12.2020 अधीन धारा 341,323,504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री लेखराज सुपुत्र श्री ताराचन्द निवासी बस्सी तहसील गोहर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.12.2020 को शिकायतकर्ता अपनी कार से गाडागुसैणी की ओर जा रहा था तो राजू, बिक्कू, देवी लाल व वोधराज ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
सडक दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 215/2020 दिनांक 04.12.2020 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 व अधीन धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री योगराज सुपुत्र श्री लाल चन्द निवासी परमाणू डाकघर भूंतर जिला कुल्लू हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.12.2020 को जब शिकायतकर्ता नंगवाई से झीड़ी की ओर जा रहा था तो एक जीप जिसका नम्बर शिकायतकर्ता को मालूम न है, तेज रफ्तारी से झीड़ी की तरफ से आई और एक मोटर साईकिल सवार अमित कुमार सुपुत्र श्री बबलू निवासी नंगवाई तहसील औट को टक्कर मार दी तथा उपरोक्त जीप मौका से फरार हो गई । जिस कारण मोटर साईकिल सवार को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
उदघोषित अपराधी की गिरफ्तारी का मामला
अभियोग संख्या 429/2020 दिनांक 04.12.2020 अधीन धारा 174 (ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मा0मु0 आ0 महेन्द्र सिंह न0 104 पी0ओ0 सैल मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 04.12.2020 को पी0ओ0 सैल ने उदघोषित अपराधी गुलमेल राम सुपुत्र श्री केवल कृष्ण निवासी मरनाईंयां डाकघर टकोली तहसील व जिला होशियारपुर (पंजाब) को होशियापुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करी जो कि अभियोग संख्या 56/2011 दिनांक 27.03.11 अधीन धारा 385,506 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह में वांछित था तथा जिसे माननीय अदालत जे0एम0आई0सी0-I मण्डी द्वारा दिनांक 03.1.2020 को उदघोषित अपराधी करार दिया गया था । अभियोग अधीन धारा 174(ए0) भा0द0स0 पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
संलग्न: छायाप्रति
No comments:
Post a Comment