Friday, December 4, 2020

CRIME REPORT ON 04 DEC.

 

प्रैस विज्ञप्ति दिनांक 04.12.2020

 

  आबकारी अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 196/2020 दिनांक 04.12.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी पुलिस  विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि आज दिनांक 04.12.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  गणेश चौंक ( नजद़ चैल-चौंक) मे मौजूद थे तो  नन्द लाल सुपुत्र श्री थागू राम निवासी भडरौण डाकघऱ चैलचौक तहसील चच्य़ोट जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से  5 बोतलें अंग्रेजी शराब व 4 बोतलें देसी शराब (कुल 9 बोतलें) बरामद कीं। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 426/2020 दिनांक 03.12.2020 अधीन धारा 341,323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला में शिकायतकर्ता श्रीमति अति देवी पत्नी श्री नरेन्द्र कुमार निवासी नालग तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  03.12.2020 को  जब शिकायतकर्ता अपने खेत में मौजूद थी तो शीतला, नीलम जोध सिंह व बोहरू ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2        अभियोग संख्या 427/2020 अधीन धारा 03.12.2020 अधीन धारा 341,323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दनरगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति शीतला देवी पत्नी श्री बोहरू राम निवासी नालग तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.12.2020 को  जब शिकायतकर्ता अपने घर पर मौजूद थीं तो अति देवी व फूलां देवी ने शिकायतकर्ता व उसके पति का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

3          अभियोग संख्या 188/2020 दिनांक 03.12.2020 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अजय कुमार सुपुत्र श्री भगत राम निवासी बताही डाकघऱ पटडीघाट तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  03.12.2020 को  रवि चन्द सुपुत्र श्री हेत राम निवासी बताही ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

4        अभियोग संख्या 189/2020 दिनांक 04.12.2020 अधीन धारा 341,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना  बी0एस0 एल0 कलौनी सुन्दनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री दीपक कुमार सुपुत्र श्री गोविन्द सिंह निवासी नौलखा डाकघर कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता निर्भया फोर-लेन कम्पनी में बतौर स्क्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है दिनांक 03.12.2020 जब शिकायतकर्ता अपनी डियूटी पर मौजूद था तो तीन/चार नामालूम व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

5        अभियोग संख्या 195/2020 दिनांक 03.12.2020 अधीन धारा 341,323,504,506,34  भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति कातकी देवी पत्नी श्री दिलो राम निवासी खनयारी डाकघऱ काण्डा तहसील चच्य़ोट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि हीरा लाल व उसकी पत्नी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीयोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 महिला के प्रति क्रूरता का मामला

 

अभियोग संख्या 426/2020 दिनांक 03.12.2020 अधीन धारा 498 (ए0),323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति बन्ती देवी पत्नी श्री टेक चन्द निवासी जजरोट डाकघऱ बाल्ट तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की शादी टेक चन्द निवासी जजरोट के साथ पारम्परिक रिति-रिवाज के मुताबिक हुई है लेकिन शादी के कुछ समय के बाद ही शिकायतकर्ता की सास-ससुर व परिवार के अन्य रिश्तेदारों ने शिकायतकर्ता को शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित करना शुरु कर दिया तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

उपेक्षापूर्वक किये गये कार्य का मामला

अभियोग संख्या 427/2020 दिनांक 03.12.2020 अधीन धारा 336,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति सपना पत्नी श्री तुलसी राम निवासी जजरोट डाकघर बाल्ट तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की पुत्रवधू बन्ती देवी ने  विजली के मीटर के नीचे स्टोव रखकर खाना बनाने से परिवार के अन्य लोगों की जान खतरे में डाल दी । जब बन्ती के ससुर ने इसका विरोध किया तो बन्ती देवी ने शिकायतकर्ता व उसके पति के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके  आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

सडक दुर्घटना का मामला

 अभियोग संख्या 194/2020 दिनांक 03.12.2020 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री ईन्द्र देव सुपुत्र श्री जानकु निवासी नांड़ी तहसील चच्योट जिला मण्डी  (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.12.2020 जब शिकायतकर्ता अल्टो कार में सवार होकर पण्डोह की ओर जा रहा था तो खन्डेल मोड़ के पास एक कार न0(एच0पी022-टी0आर0-1526)जिसे ड्राईवर कुशल चन्द सुपुत्र श्री भगत राम निवासी सुबली डाकघर बागाचनोगी तहसील थुनाग जिला मण्डी (हि0प्र0) चला रहा था, तेज रफतारी के साथ विपरीत दिशा से आय़ा  और कार सहित सडक सडक से नीचे चला गया जिस कारण एक व्यक्ति को चोट आई है ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

 

                                                                                                      

 

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment