एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 231/20 दिनांक 27.12.2020 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में अन्वेषणाधिकारी स.उप. नि. आलमगिर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत एक बस न. पी.बी 65 ए.डी-1204 जो मनीकर्ण से चण्डीगढ़ जा रही थी में सवार गुरप्रीत सिंह स्पुत्र श्री बाज सिंह गांव पट्टीशहर डाकघर पट्टी तहसील पट्टी जिला तरन्तारन, पंजाब के कव्जा से 616 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है।
भगा ले जाना या ले भागने का मामला
अभियोग संख्या 451/2020 दिनांक 27.12.2020 अधीन धारा 363 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में पंजीकृत हुआ है जिसमे शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत की गई है कि उसका नाबालिग बेटा दिनाँक 26.12.2020 को बिना बताये घर से कहीं चला गया है । अभियोग का आगामी अन्वेषण प्रभारी पुलिस चौकी गागल द्वारा किया जा रहा है।
रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला
अभियोग सख्या 262/20 दिनांक 27.12.2020 अधीन धारा 341,323,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में शिकायतकर्ता पंकज ठाकुर सपुत्र श्री प्रकाश गांव सराली डाकघर डोहग तहसील जोगिन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.12.2020 को शिकायतकर्ता जोगिन्दरनगर से अपनी स्कूटी पर घर आ रहा था तो अजय कुमार सपुत्र श्री प्रभुदयाल,सुनील कुमार सपुत्र लक्खु राम, मनोहर लाल सपुत्र जय लाल, तिलक राज प्रभु चन्द व इत्यादि ने शिकायकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment