Wednesday, December 16, 2020

Crime Report on 16 Dec

 

 आबकारी अधिनियम का मामला

 अभियोग संख्या 200/2020 दिनाँक15.12.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. ओम प्रकाश के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ जिसके अन्तर्गथ एक गुप्त सूचना के आधार पर तारा चन्द सपुत्र श्री सजु राम निवासी दाड़ी डाकघर शाल्ला तहसील चच्योट जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 2 बोतलें अवैध शराब की बरामद की। अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग सख्या 210/20 दिनांकः15.12.20 अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में विशेष अन्वेषण इकाई सरकाघाट के अन्वेषणाधिकारी सरवण कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ जिसके अन्तर्गत राहुल राणा सपुत्र श्री अशोक राणा निवासी गाँव जमसाई डाकघर व तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 02.38 ग्राम हेरोइन बरामद की। अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है । पुलिस थाना सरकाघाट द्वारा आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

धोखाधड़ी का मामला

अभियोग संख्या 206/20 दिनांक 15.12.20 अधीन धारा 420 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग में शिकायतकर्ता वसुधा रावत निवासी गाँव कलाशन डाकघर मरोथी तहसील करसोग जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत शिकायतकर्ता ने शिकायत की है कि यह अपने परीजनों को शादी की वर्षगांठ पर मोबाइल फोन भेंट करना चाहती थी परन्तु   साईबर अपराधियों ने उससे 7,34,000/- रुपये की धोखाधडी की है । पुलिस थाना करसोग  के अन्वेषणाधिकारी द्वारा आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

No comments:

Post a Comment