एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला
1. अभियोग संख्या 265/20 दिनाँक 31.12.2020 अधीन धारा 20,29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में प्रभारी पुलिस थाना उप.पुलिस अधीक्षक (प्रोबेशनर) प्रणव चौहान के रुक्का पर पंजीकृत हुआ । जिसके अन्तर्गत छेरिंग चुंडक सपुत्र श्री छेरिंग पलजोर निवासी तिब्वतन कलौनी, डाकघर ढोबी तहसील मनाली जिला कुल्लू व तेनजी ताशीडूप सपुत्र श्री शेरप तेनजी निवासी मकान नं. 75 तहसील मनाली जिला कुल्लू के कब्जा से 90 ग्राम चरस बरामद की । अभियोग का अगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
2. अभियोग संख्या 165/20 दिनाँक 31.12.2020 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर में मु.आ. अजय कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत हुआ । जिसके अन्तर्गत खुब राम सपुत्र श्री हल्कू राम निवासी तेरंग, डाकघर थलटुखोड, तहसील पधर, जिला मण्डी के कब्जा से 97 ग्राम चरस बरामद की । अभियोग का अगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 218/20 दिनाँक 31.12.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम थाना करसोग में प्रभारी पुलिस चौकी पांगणा स.उ.नि. नारायण लाल के रुक्का पर पंजीकृत हुआ । जिसके अन्तर्गत डीम राज सपुत्र श्री जरबू राम निवासी छत्रीधार डाकघर पाँगण तहसील करसोग के कब्जा से 24 बोतलें देशी शराब की बरामद की । । अभियोग का अगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
ले भागना या भागा ले जाने का मामला
अभियोग संख्या 47/2020 दिनांक 31.12.2020 अधीन धारा 363 भा.द.स. के अन्तर्गत महिला पुलिस थाना मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ, जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत की गई है कि उसकी भान्जी को कोई व्यक्ति भगा कर ले गया है । अभियोग का अगामी अन्वेषण किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment