Saturday, January 9, 2021

CRIME REPORT ON 09 JAN.

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 10/2021  दिनांक 09.01.2021 अधीन धारा 21,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  मु0आ0 नेक राम न0 134  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि आज दिनांक 09.01.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम  डडौर-बग्गी रोड़ पर मौजूद था तो प्रशान्त राज गुरंग सुपुत्र श्री सन्दीप गुरंग निवासी एम0सी0 गंगटोक (सिक्किम)उम्र 22 साल व गैली रोपो सुपुत्र श्री मोंगे रोपो निवासी आई0टी0बी0पी0 कलौनी ईटानगर (अरुणांचल-प्रदेश) उम्र 21 के कब्जा से  33 ग्रांम हैरोइन बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है । 

 

 2         अभियोग संख्या 05/2021 दिनांक 09.1.2021 अधीन  धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में  मु0आ0 प्रदीप कुमार अन्वेषणाधिकारी  विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर  पंजीकृत थाना हुआ कि आज दिनांक 09.01.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम करसोग में मौजूद थे तो सत्यदेव सुपुत्र श्री ज्योति प्रकाश निवासी  सैरीबेंग्लो तहसील करसोग जिला मण्डी (हि0प्र0)उम्र 29 साल के कब्जा से 800 ग्रांम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

3          अभियोग संख्या 04/2021 दिनांक 08.01.2021 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में मु0आ0 अजय कुमार न0 48 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधऱ के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.01.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम फियून-गलू में मौजूद था तो तारा चन्द सुपुत्र श्री मौला राम निवासी रोपडू डाकघऱ लोहारडी तहसील मुलथान जिला कांगड़ा (हि0प्र0) उम्र 38 साल के कब्जा से 84 ग्रांम चरस बरामद की । अभियुक्त को गिरफ्तार करके व अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

4          अभियोग संख्या 05/2021 दिनांक 08.01.2021 अधीन धारा 20,29 मादक पदार्थ अधिनिमय पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.01.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम टिहरी मे मौजूद था तो  प्रेम लता पत्नी श्री निहाल चन्द निवासी टिहरी तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) उम्र 34 साल के कब्जा से  303 ग्राम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे  लाई जा रही है ।  

 

5          अभियोग संख्या 08/2021 दिनांक 08.01.2021 अधीन धारा 20,25 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में निरीक्षक कमलेश कुमार प्रभारी थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.01.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम मरेहड़ में मौजूद था तो मोटरसाईकिल न0 (एच0पी0-33बी0-2441) की तलाशी करने पर मोटर साईकिल राईडर सोहन सिंह सुपुत्र श्री तीरथ राम निवासी चन्देह डाकघऱ कोटमार्स तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) उम्र 33 साल के कब्जा से  976 ग्रांम चरस बरामद की ।  अभियुक्त को गिरफ्तार करके व अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

 

 आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 07/2021 दिनांक 08.01.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में स0उ0नि0 नरेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी टिहरा के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 08.01.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर स्थान अनसवाई में मौजूद था तो लेखराज सुपुत्र श्री परमानन्द निवासी अनसवाई डाकघर घरवासड़ा तहसील धर्मपुर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 10 बोतले देसी शराब की बरामद कीं। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

2         अभियोग संख्या 05/2021 दिनांक 08.01.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 संजीव सिंह प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.01.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम एहजू में मौजूद था तो  अमरनाथ  सुपुत्र श्री प्रकाश चन्द निवासी सैंडरल डाकघर मटरू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 3 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3          अभियोग संख्या 08/2021 दिनांक 08.01.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी-II  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  08.01.2021  को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम पंजेठी में मौजूद था तो विनेश कुमार उर्फ शशि सुपुत्र स्व0 श्री चौधरी राम निवासी पजेठी डाकघर तलयाहड़ तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 164 बोतलें देसी शराब व 75 बोतले अंग्रेजी शराब की बरामद की ।अभियुक्त को गिरफ्तार करके  व अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

4          अभियोग संख्या 09/2021दिनांक 08.01.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 नरेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.01.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त व नाकाबन्दी पर मुकाम मुंगवाई में मौजूद था तो देवेन्द्र सिंह सुपुत्र श्री बीरी सिंह निवासी सन्याहड़ डाकघऱ तल्याहड़  तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 2000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

5          अभियोग संख्या 10/2021 दिनांक 08.01.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में उ0नि0 विजय कुमार प्रभारी पुलिस चौकी शहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.01.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त व नाकाबन्दी  मुकाम मण्डी बाजार कालेज रोड़ में मौजूद थे तो कार न0 (एच0पी032ए0-4970) की तलाशी करने पर ड्राईवर भूप सिंह सुपुत्र श्री हीरा लाल निवासी सदयाणा तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) उम्र 37 साल के कब्जा से 60 बोतलें देसी शराब तथा 72 बोतलें अग्रेजी शराब की बरामद कीं। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । 

 

 

 

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 06/2021 दिनांक 08.01.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रविन्द्र कुमार सुपुत्र श्री स्वामी राम निवासी रोपडू डाकघऱ बसोना तहसील लडभडोल जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.01.2021 को जब शिकायतकर्ता स्कूटी से  घऱ जा रहा था तो एक टैक्टर न0( एच0पी023बी0-3537) त्रामट की ओर से तेज ऱफ्तारी से आय़ा और कुछ दूरी पर सड़क से नीचे चला गया जिस कारण टैक्टर चालक सचिन कुमार सुपुत्र श्री राजकुमार निवासी छोबु तहसील बैजनाथ जिला कांगडा व विकेश कुमार को चोटें आई हैं ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

                                                                                                         

 

 

 

 

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment