एन.डी.पी.एस.अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 11/21 दिनाँक 22.01.2021 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम पुलिस थाना पधर में पंजीकृत किया गया, कि जब पधर पुलिस का एक दल गस्त पर मुकाम डायनापार्क इत्यादि की रवाना थी तो मुकाम फागणी में कश्मीर सिंह सपुत्र श्री दलीप सिंह निवासी गाँव छुछल डाकघर रोपा तहसील पधर जिला मण्डी के कब्जा से 95 ग्राम चरस बरामद की । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले
1. अभियोग संख्या 12/2021 दिनांक 21.01.2021 अधीन धारा 452,323,506 व 34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता चेतन कुमार सपुत्र श्री विरेन्दर निवासी गांव धड़ोल डाकघर पण्डोह तहसील व जिला मण्डी हि.प्र.की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.01.2021 को दीपक, सोनु, और एक अज्ञात व्यक्ति ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की। अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
2. अभियोग संख्या 14/2021 दिनांक 21.01.2021 अधीन धारा 341,323,504,506 व 34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता चमन लाल सपुत्र श्री कीर दास निवासी गांव व तहसील बालीचौकी जिला मण्डी हि.प्र.की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि केशु, वीर सिहं व नेतर पाल ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की। अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
3. अभियोग संख्या 18/21 दिनांक 22.01.2021 अधीन धारा 341, 323, 504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कोमल कुमार सपुत्र श्री करतार सिंह निवासी गांव छनवाडी डाकघर टिल्ली तहसील सदर मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.01.2021 को शिकायतकर्ता के पड़ोसी मोहन सिंह सपुत्र स्व. श्री नन्ती राम ने उसके साथ लड़ाई झगड़ा किया। । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
4. अभियोग संख्या 11/21 दिनांक 22.01.2021 अधीन धारा 341,323,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग में शिकातकर्ता श्याम लाल सपुत्र चुगू राम गांव टाथो डाकघर बगस्याड़ तहसील करसोग जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि अमित कुमार, भुपेन्दर कुमार व टूफरु राम ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
No comments:
Post a Comment