Thursday, January 7, 2021

CRIME REPORT ON 07 JAN.

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले

1        अभिय़ोग संख्या 07/2021 दिनांक 06.01.2021 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 नीलम कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.01.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त व नाकाबन्दी पर मुकाम नरेश चौक में मौजूद था तो बस न0 (पी0बी065ए0ए0-9974) की तलाशी लेने पर अक्षय कुमार सुपुत्र श्री राजकुमार निवासी भ्यूठा डाकघर घेरा तहसील चम्बा (हि0प्र0) उम्र 20 साल के कब्जा से 81 ग्रांम चरस बरामद की।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 08/2021  दिनांक 07.01.2020 अधीन धारा  21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना  सुन्दरनगर जिला मण्डी में  मु0आ0 प्रदीप कुमार  अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी-I के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ जिसको अन्तर्गत ललित सुपुत्र श्री चमन लाल निवासी गांव डोढवां  डाकघऱ भोजपुर  तहसील सुन्दरनगर के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा के 4.33 ग्रांम हैरोइन बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 03/2021 दिनांक 06.01.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 आलमगीर अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.01.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  खीणी में मौजूद था तो डिम्पल पत्नी श्री मनोज कुमार निवासी खिणी डाकघऱ थलौट तहसील औट जिला मण्डी हि0प्र0 के ढाबे की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 1 बोतल देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2       अभियोग संख्या 01/2021 दिनांक 06.01.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में उ0नि0 विजय कुमार प्रभारी पुलिस चौकी शहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.01.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सैण-मुहल्ला में मौजूद था तो अजीत कुमार स्पुत्र स्व0 श्री शरण दास निवासी गांव अरठी डाकघर बाड़ी गुमाणु त0 सदर जिला मण्डी (हि0 प्र0) के कब्जा से  02 लीटर अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

भियोग संख्या  06/2021 दिनांक 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता  श्री वंती देवी पत्नी श्री तेगू निवासी कलेहली डाकघऱ बल्हडा तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.1.2021 को चेत राम उर्फ ज्ञानू निवासी कलैहली डाकघर बल्हडा तहसील बल्दवाडा ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके

 

साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।  

 सहभागिता के स्वयंसेवियों ने चलाया सड़क सुरक्षा अभियान

          जिला पुलिस मंडी और सहभागिता टीम के द्वारा आज मंडी में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। जिसमे तीन टीमें बना कर उनको  वीक्टोरिया  पुल, भियुलि पुल, और मंडी रिवालसर सड़क पर लोगो को रोड सेफ्टी के बारे जागरूक करवाया।

जिसमे जो लोग ट्रैफिक नियमो का उलंघन कर रहे थे उनको जागरूक किया और जो ट्रैफिक नियमो का पूरी तरह से पालन कर रहे थे उन्हें चॉकलेट देकर प्रोत्साहित करके ये संदेश लोगो तक पहुंचाने के लिए कहा गया तथा  कार्यक्रम के अंतर्गत वाहन चालकों को जागरूक किया गया कि वे हमेशा  सीट बेल्ट का प्रयोग करे,अधिक गति में गाड़ी न चलाये, प्रेशर हॉर्न का उपयोग न करे,और शराब पी कर गाड़ी न चलायें  दोपहिया वाहनों को हेलेमेंट का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया और साथ ही लोगो को मास्क का सही उपयोग करने के लिए भी जागरूक किए गया।

          जिला पुलिस अधीक्षक मंडी ने कार्यक्रम का निरीक्षण किया, और कहा कि पुलिस औऱ आम जनमानस की सहभागिता से ही समाज मे बदलाव लाया जा सकता है। इस मौके पर से सहभागिता के जिला समन्वयक गुरदेव सिंह,योगेश कुमार ,बलवीर सिंह, गरिमा राणा,किशोर कौशल, ज्योति मेहता,गीतांजलि, संदीप,आशिष,हितेश, आशिमा, किरण, चोबे राम,विनय,कुलदीप, सुनील,संगीता, उमेश,रोमा, सुशांत, इत्यादि मौजूद रहे। जिला कुल्लू की तर्ज पर मंडी जिला में भी प्रेरित युवक-युवतियों की एक टीम तैयार की गई है जो  सहभागिता Humari aur Aapki Mandi Chapter के नाम से जिला में काम करेगी यह टीम जिला भर में समाज में फैली विभिन्न कुरीतियों के विरुद्ध आम जनता को जागरूक करने के लिए कार्य करेगी शुरुआत में मुख्य  फोकस युवाओं में बढ़ती नशे की आदतो तथा महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों की रोकथाम पर रहेगा।

 

                                                                               

         

 

 

No comments:

Post a Comment