Friday, January 29, 2021

Crime Report on 29 Jan

एन0डी0पी0एस0अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 17/2021 दिनांक 29.01.2021 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 राम सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि आज दिनांक 29.01.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम थलौट में मौजूद था तो बस न0(पी0बी065ए0एस0-0792) की तलाशी के दौरान सुनील कुमार सुपुत्र श्री रामपाल निवासी पलाशी डाकघर फाहल तहसील नादौन जिला हमीरपुर (हि0प्र0) उम्र 25 साल के कब्जा से 200 ग्रांम चरस बरामद की ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 29/2021 दिनांक 29.01.2021 अधीन धारा 20,27 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.01.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  रसमाई में मौजूद था तो अरविन्द शर्मा सुपुत्र श्री अशोक कुमार शर्मा निवासी वोहणी तहसील हमीरपुर उम्र 21साल व आयूष भारती सुपुत्र श्री मोहिन्द्र सिंह निवासी डमसाल डाकघऱ बलोह तहसील भोरंज जिला हमीरपुर उम्र 20 साल के कमरे की तलाशी करने पर उनके कब्जा से 704 ग्रांम चरस बरामद की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

No comments:

Post a Comment