Thursday, December 31, 2020

नववर्ष 2021 की शुभकामनायें

जिला मण्डी की प्रबुद्ध जनता को नववर्ष 2021 की हार्दिक शुभकामनायें मण्डी पुलिस आपके अच्छे स्वास्थ्य की  मंगलकामना करती है एवं समाज की प्रबुद्ध जनता से अपेक्षा करती है कि करोनो महामारी से निपटने के लिए जो भी दिशा-निर्देश समय-2 पर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा दिये जा रहे हैं आप उनका पालने करेंगे ।  नववर्ष के हर्षोत्सव के दौरान यातायात नियमों का पालने करें, तेज रफ्तार एवं शराब पीकर वाहन न चलायें ।  

               आज 02 पुलिस कर्मी मानक मुख्य आरक्षी नागेन्द्र सिंह (10 बर्ष का सेवा काल)और मानक मुख्य आरक्षी युध चंद (12  बर्ष सेवा काल) सेवा काल पुरा करने के बाद आज मंडी पुलिस से सेवानिवृत्त हुए। उपरोक्त दोनो ही कर्मी भारतीय सेना से सेवानिवृत होने के बाद पुलिस विभाग में आये थे ।  विभाग में उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। हम उन्हें आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हैं  ।

 

Wednesday, December 30, 2020

CRIME REPORT ON 30.12.2020

आबकारी अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 217/20 दिनांक 29.12.20 अधीन धारा 39 हि.प्र आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट में  निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर में पंजीकृत थाना हुआ , जिसके अन्तर्गत एक गुप्त सूचना के आधार पर काकू राम सपुत्र श्री पंजकू गांव व डाकघर रिस्सा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि.प्र, के कब्जा से 15 बोतलें देशी शराब बरामद की। अभियोग की आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

           
 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला

 

1.     अभियोग संख्या 195/2020 दिनांक 29.12.2020 अधीन धारा 341,323,506 भा.द.स पुलिस थाना वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता श्री राज कुमार सपुत्र श्री ज्योति राम निवासी मकान न. 160/11 पुराना बाजार डाकघर पुराना बाजार तहसील सुन्दर नगर जिला मण्डी हि.प्र कि शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.12.2020 को भीम सिंह सपुत्र श्री राम पाल क्वाटर न.एस-2/417 बी.बी.एम.बी कलौनी सुन्दर नगर जिला मण्डी हि.प्र ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग की आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

2.     अभियोग संख्या 196/2020 दिनांक 29.12.2020 अधीन धारा 341,323,506 व 34 भा.द.स पुलिस थाना वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता श्रीमति किरण पुरी पत्नी स्व. श्री राम पाल पुरी निवासी गाँव अजौली तहसील एवं जिला ऊना हि.प्र. वर्तमान पत्ता निवासी मकान नं. एस-2/910 बी.बी.एम.बी कलौनी सुन्दर नगर जिला मण्डी हि.प्र कि शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.12.2020 को राज कुमार व उसके बेटे शौरभ ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग की आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 सार्वजनिक मार्ग में बाधा उत्पन्न करने का मामला

अभियोग संख्या 216/20 दिनांक 29.12.20 अधीन धारा 283 भा.दं.सं.  पुलिस थाना करसोग में आरक्षी संजीव कुमार के  रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह गस्त पर मुकाम पाँगणा बाजार में उपस्थित था तो पाया कि  विजय कुमार सपुत्र श्री अमर सिंह निवासी गांव व डाकघर पाँगणा तहसील करसोग सार्वजनिक मार्ग पर गैस के चुल्हे एवं प्लास्टिक की बाल्टियाँ बेच रहा था जिससे सार्वजनिक मार्ग बाधित हो रहा था ।  अभियोग की आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

.

Monday, December 28, 2020

Crime Report on 28 Dec

 एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

 अभियोग संख्या 231/20 दिनांक 27.12.2020 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में अन्वेषणाधिकारी स.उप. नि. आलमगिर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ ।  जिसके अन्तर्गत एक बस न. पी.बी 65 ए.डी-1204 जो मनीकर्ण से चण्डीगढ़ जा रही थी में सवार गुरप्रीत सिंह स्पुत्र श्री बाज सिंह गांव पट्टीशहर डाकघर पट्टी तहसील पट्टी जिला तरन्तारन, पंजाब के कव्जा  से 616 ग्राम चरस बरामद की गई ।  अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है।

भगा ले जाना या ले भागने का मामला

अभियोग संख्या 451/2020 दिनांक 27.12.2020 अधीन धारा 363 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में पंजीकृत हुआ है जिसमे शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत की गई है कि उसका नाबालिग बेटा दिनाँक 26.12.2020 को बिना बताये घर से कहीं चला गया है । अभियोग का आगामी अन्वेषण प्रभारी पुलिस चौकी गागल द्वारा किया जा रहा है।

 रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

 अभियोग सख्या 262/20 दिनांक 27.12.2020 अधीन धारा 341,323,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में शिकायतकर्ता पंकज ठाकुर सपुत्र श्री प्रकाश गांव सराली डाकघर डोहग तहसील जोगिन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. की  शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.12.2020 को शिकायतकर्ता जोगिन्दरनगर से अपनी स्कूटी पर  घर आ रहा था तो अजय कुमार सपुत्र श्री प्रभुदयाल,सुनील कुमार सपुत्र लक्खु राम, मनोहर लाल सपुत्र जय लाल, तिलक राज प्रभु चन्द व इत्यादि ने शिकायकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है।

Thursday, December 24, 2020

CRIME REPORT ON 24 DEC

रास्ता रोककर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के मामले

1. अभियोग संख्या 164/2020 दिनांक 23.12.2020 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर में शिकायतकर्ता ओंकार चन्द सपुत्र श्री स्व. श्री खयाली राम गांव जलेहड़ डाकघर व तहसील पधर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  अभिषेक सपुत्र श्री यशपाल गांव जलेहड़ गांव व डाकघर पधर ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की । अभियोग में आगामी अन्वेषण किया  जा रहा है।

2. अभियोग सख्या 193/2020 दिनांक 23.12.2020 अधीन धारा 451,427,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल कलोनी सुन्दर नगर में  शिकायतकर्ता दुनी चन्द सपुत्र श्री हंस राज गांव किन्डर डाकघर बेहली तहसील निहरी जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 23.12.2020 को तरुन सपुत्र श्री मनोहर लाल गांव किन्डर डाकघर बेहली तहसील निहरी जिला मण्डी हि.प्र. ने शिकायतकर्ता के घर में अनाधिकृत रुप से प्रवेश किया एवं घर में तोड-फोड कर घर के सदस्यों को गाली-गलौच की। अभियोग में आगामी अन्वेषण किया जा रहा है।

आबकारी अधिनियम का मामला

  अभियोग सख्या 213/20 दिनांक 23.12.20 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग में अन्वेषणाधिकरी स.उ.नि. मोहन जोशी के रुक्का पर पंजिकृत थाना हुआ। जिसके अन्तर्गत एक गुप्त सुचना के आधार पर  इन्द्र देव सपुत्र श्री लच्छी नन्द गांव बनटोटी डाकघर बगस्याड तहसील करसोग जिला मण्डी हि.प्र. की दुकान से  12 बोतलें देशी  शराब  बरामद की। अभियोग में आगामी अन्वेषण किया जा रहा है। 

Wednesday, December 23, 2020

Crime Report on 23 Dec

एन.डी.पी.एस. अधिनियम के मामले

1.     अभियोग सख्या 228/2020 दिनांक 22.12.2020 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम थाना औट में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. राम सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना जिसके अन्तर्गत एक निजी बस नं. एच.पी.65-6384 में सफर कर रहे गौरव ठाकुर सपुत्र श्री कृष्ण चन्द निवासी पांडवी डाकघर मेड तहसील सदर जिला मण्डी के कब्जा  से 63 ग्राम चरस बरामद की है । अभियोग का अन्वेषण जारी है ।

2.     अभियोग सख्या 163/2020 दिनांक 22.12.2020 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम थाना पधर में मु.आ. अजय कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 22.12.2020 समय करीब 4 बजे शाम जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी के लिए पाजा-दा-दाग में उपस्थित था तो एक निजी बस नं. एच.पी.53 बी-2313 से 86 ग्राम चरस बरामद की आरोपी बस से फरार होने में कामयाब रहा जिसकी तलाश जारी है एवं अज्ञात व्यक्ति से खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है । अभियोग का अन्वेषण जारी है।

 

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग सख्या 215/20 दिनांक 22.12.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में प्रभारी /निरीक्षक राजेश कुमार विशेष अन्वेषण इकाई के रुक्का  पर पंजीकृत थाना हुआ कि जिसके अन्तर्गत एक गुप्त सूचना के आधार पर मितू उर्फ कमलेश कुमार सपुत्र श्री राम प्रकाश निवासी परनोह डाकघर गाहर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की दुकान से 27 बोतलें देशी शराब बरामद की । अभियोग का अगामी अन्वेषण किया जा रहा है।

श्रद्धांजलि

जिला मण्डी के पूर्व (09.01.2013 से 19.06.2014 ) में  रहे पुलिस अधीक्षक श्री रतन सिंह नेगी  जी  का आज करोना संक्रमण के कारण देहान्त हो गया हैश्री रतन सिंह नेगी  जी  नेरचौक अस्पताल में उपचाराधीन थे । हमारी उनके परिवार के साथ गहरी संवेदना है एवं इस दुख की घडी में हम उनके परिवार के साथ  हैं ।

 

Tuesday, December 22, 2020

Crime Report on 22 Dec

महिला को प्रताड़ित करने का मामला

अभियोग संख्या 207/2020 दिनाँक 21.12.2020 अधीन धारा 498() थाना गोहर में शिकायतकर्ता डिम्पल कुमारी पत्नी श्री कर्मवीर सिंह निवासी गांव हरलोट डाकघर बसंतपुर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि.प्र.) वर्तमान निवासी गांव गनई डाकघर चैलचौक जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता का पति कर्मवीर सिंह सपुत्र श्री कुलदीप निवासी गांव हरलोट डाकघर बसंतपुर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि.प्र. शिकायतकर्ता को मानसिक रुप से प्रताड़ीत करता है एवं दहेज की मांग भी करता है । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

मारपीट एवं गाली-गलौच का मामला

अभियोग संख्या 343/20 दिनाँक 21.12.2020 अधीन धारा 341,323,504,34 भा.दं.सं. थाना सदर में शिकायतकर्ता भावना देवी पत्नी श्री सुनील कुमार निवासी गाँव साईगलू डाकघर कासन तहसील कोटली जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.12.2020 समय करीब 5 बजे शाम जब यह खेत से चारा लाई गई थी तो नर्वदा देवी व उसकी  बहू कुसमा देवी ने शिकायतकर्ता का रोस्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की । अभियोग का आगामी अन्वेषण अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी कोटली द्वारा किया जा रहा है ।

 

सार्वजनिक मार्ग में बाधा का उत्पन्न करने का मामला

अभियोग संख्या 339/20 दिनाँक 21.12.2020 अधीन धारा 283 भा.दं.सं. थाना सदर में मु.आ. कुलदीप अन्वेषणाधिकारी थाना सदर से रुका पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.12.2020 समय करीब 4.45 बजे शाम जब यह  अन्य कर्मचारियों के साथ यातायात चैकिंग के लिए बिन्द्रावणी में मौजूद था तो पाया कि हरजीत कुमार सपुत्र श्री राम प्रसाद , गाँव व डाकघर कूप तहसील शाहबाद, जिला -रामपुर उतर प्रदेश  वर्तमान रिहाईश भवानी सिंह , नजद आनाज गोदाम कहनवाल  रोड गाँव सन्यारड़ी, तहसील सदर, जिला मण्डी ने सड़क के साथ कुलचा की रेहड़ी लगा रखी था जिससे सार्वजनिक मार्ग में बाधा उत्पन्न हो रही थी । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है । 

Monday, December 21, 2020

Crime Report on 21 Dec

 एन.डी.पी.एस अधिनियम का मामला

आज सुबह करीब 7 बजे नगचला फोरलेन हाईवे के पास, बिना नंबर प्लेट ऑल्टो-कार को NH -21 पर तेज गति से गाड़ी चलाने के लिए रोका गया। वाहन की तलाशी करने पर यह वाहन प्रथम दृष्टया ठीक पाया गया। लेकिन ड्राइवर और यात्री के संदिग्ध व्यवहार पर, बिजली विभाग से एक राजपत्रित अधिकारी को बुलाया गया और दोनों की अधिकारी के सामने व्यक्तिगत तलाशी की गयी। ड्राइवर की व्यक्तिगत तलाशी पर उसके पास हेरोइन / चिट्टा पाया गया, जिसका वजन 337 ग्राम था। प्राथमिक जांच में पता चला है कि ये आरोपी एनएच 21 के तीन ज़िलों - मंडी, बिलासपुर और कुल्लू में हेरोइन की बड़ी खेप सप्लाई करते रहे हैं। ।इन आरोपियों से ज़िले में सक्रिय नशा तस्करों की जानकारी ली जा रही है। मामले के वित्तीय पहलुओं की भी जांच चल रही है। 1 सितंबर, 2020 से अब तक पुलिस स्टेशन बल्ह ने 512 ग्राम हेरोइन और 10 किलोग्राम चरस जब्त की है। इस केस में ज़ब्त की गयी हेरोइन हिमाचल प्रदेश राज्य में अब तक की सबसे बड़ा खेप है और इसका बाजार मूल्य 1 करोड़ रूपये से अधिक होने का अनुमान है। टीम के सदस्य- इंस्पेक्टर कमलेश, हेड कांस्टेबल नेक राम, कॉन्स्टेबल सुभाष,विवेक और महिंदर और हिमाचल होमगार्ड कपिल। यह मामला एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत  अभियोग संख्या 445/20 दिनाँक 21.12.2020 अधीन धारा 25, 29 एन.डी.पी.एस.अधिनियम में पुलिस थाना बल्ह में दर्ज किया गया है और आगामी अन्वेषण  जारी है।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग सख्या 444/20 दिनांक 20.12.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में मु.आ. विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जिसके अन्तर्गत एक जीप नं. एच.पी. 65 ए- 8140  जो कि राजकीय उच्च विद्यालय सिकंदरा  के पास खडी थी से 95 बाक्स देशी शराब के बरामद किये गाडी में न तो चालक और न ही कोई अन्य व्यक्ति मौजूद था । अभियोग का अगामी अन्वेषण किया जा रहा है।

 

Friday, December 18, 2020

Crime Report on 18 Dec

 एन.डी.पी.एस अधिनियम के मामले

1.       अभियोग संख्या 443/20 दिनाँक 18.12.2020 अधीन धारा 20, 25, 29 एन.डी.पी.एस.अधिनियम में पुलिस थाना बल्ह  में प्रभारी थाना कमलेश के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ रत्ती लेदा मुख्य सड़क मुकाम जजरोत (बाल्ट स्कूल के नज़दीक ) नाकाबन्दी हेतू मौजूद था तो एक सफेद रंग की आल्टो कार नं. एच.पी. 87-0269  के चालक ओम  प्रकाश सपुत्र श्री राम सिहं निवासी गाँव व डाकघर बागाचनोगी तहसील थुनाग जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 4.040 किलोग्राम चरस बरामद की है । 2014 के बाद पकडे गए मादक  पदार्थों में यह अब तक की सबसे अधिक बरामदगी है ।  इस वर्ष थाना बल्ह में एन.डी.पी.एस.अधिनियम के अन्तर्गत 23 अभियोग पंजीकृत हो चुके हैं जो कि  पिछले 10 बर्षों में सबसे अधिक हैं ।

 

2.       अभियोग संख्या 394/20 दिनाँक 03.11.2020 अधीन धारा 20, 25, 29 एन.डी.पी.एस.अधिनियम में पुलिस थाना बल्ह में संलिप्त पाये जाने पर अभियुक्त खुरशी राम सपुत्र श्री पागी राम निवासी गांव घाट डाकघर च्यूणी तहसील थुनाग जिला मण्डी हि.प्र. को पुलिस थाना बल्ह  की टीम द्वारा दिनाँक 16.12.2020 को च्यूणी से गिरफ्तार कर लिया गया है । माननीय अदालत द्वारा उपरोक्त अभियुक्त को 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड (17.12.20 से 19.12.2020 ) पर सौंपा गया है ।  यहाँ पर यह बताना आवश्यक होगा कि इस मामले के अन्तर्गत 3.277 किलोग्राम  चरस बरामद की गई थी, इस अभियोग में गिरफ्तार दोनों अभियुक्तो की Financial investigation की जा रही है एवं अर्जित सम्पतियों का व्यौरा गहनता से एकत्रित किया जा रहा है ।

 

Thursday, December 17, 2020

Crime Report on 17 Dec

 आबकारी अधिनियम के मामले

1.      अभियोग संख्या 334/2020 दिनाँक16.12.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. नरेन्द्र सिंह  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ जिसके अन्तर्ग एक गुप्त सूचना के आधार पर गोविन्द राम सपुत्र श्री मोहन सिंह गांव रोपडु डाकघर नसलोह तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 3000 मि.ली. अवैध शराब की बरामद की। अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.      अभियोग संख्या 335/2020 दिनाँक16.12.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में अन्वेषणाधिकारी उ.नि. नरेन्द्र सिंह  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ जिसके अन्तर्ग एक गुप्त सूचना के आधार पर राजपाल पुत्र   श्री देवी सिंह गांव रोपडु डाकघर नसलोह तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 4000 मि.ली. अवैध शराब की बरामद की। अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

मारपीट करने के मामले

1.      अभियोग संख्या 202/2020 दिनाँक16.12.2020 अधीन धारा 341,323,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता नरेन्द्र कुमार सपुत्र श्री भूप सिंह निवासी काण्डी डाकघर टिल्ली तहसील चच्योट  जिला मण्डी की शिकायत पर थाना हुआ कि पिछले कल जब यह अपने घर जा रहा था तो सकरैणी के पास हिरा लाल व उसके दोस्त द्वारा शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट /गाली-गलौच की गई एवं जान से मारने की धमकी दी गई ।  अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.      अभियोग संख्या 203/2020 दिनाँक16.12.2020 अधीन धारा 341,323,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता हिरा सिंह सपुत्र श्री लच्छमण  निवासी लवाह डाकघर गोहर तहसील च्चयोट  जिला मण्डी की शिकायत पर थाना हुआ कि पिछले कल सकरैणी के पास दो व्यक्तियों द्वारा शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट /गाली-गलौच की गई एवं जान से मारने की धमकी दी गई ।  अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

Wednesday, December 16, 2020

Crime Report on 16 Dec

 

 आबकारी अधिनियम का मामला

 अभियोग संख्या 200/2020 दिनाँक15.12.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. ओम प्रकाश के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ जिसके अन्तर्गथ एक गुप्त सूचना के आधार पर तारा चन्द सपुत्र श्री सजु राम निवासी दाड़ी डाकघर शाल्ला तहसील चच्योट जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 2 बोतलें अवैध शराब की बरामद की। अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग सख्या 210/20 दिनांकः15.12.20 अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में विशेष अन्वेषण इकाई सरकाघाट के अन्वेषणाधिकारी सरवण कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ जिसके अन्तर्गत राहुल राणा सपुत्र श्री अशोक राणा निवासी गाँव जमसाई डाकघर व तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 02.38 ग्राम हेरोइन बरामद की। अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है । पुलिस थाना सरकाघाट द्वारा आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

धोखाधड़ी का मामला

अभियोग संख्या 206/20 दिनांक 15.12.20 अधीन धारा 420 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग में शिकायतकर्ता वसुधा रावत निवासी गाँव कलाशन डाकघर मरोथी तहसील करसोग जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत शिकायतकर्ता ने शिकायत की है कि यह अपने परीजनों को शादी की वर्षगांठ पर मोबाइल फोन भेंट करना चाहती थी परन्तु   साईबर अपराधियों ने उससे 7,34,000/- रुपये की धोखाधडी की है । पुलिस थाना करसोग  के अन्वेषणाधिकारी द्वारा आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

Tuesday, December 15, 2020

Crime Report on 15 Dec

 एन.डी.पी.एस अधिनियम का मामला

14 और 15 दिसंबर 2020 की मध्यरात्रि के दौरान एक डीएल पंजीकृत इनोवा कार ने पुलिस स्टेशन औट की पुलिस टीम द्वारा स्थापित पुलिस नाके और बैरिकेड तोड़ते हुए तेज़ गति से मंडी शहर की ओर को चली गयी! किसी आपराधिक घटना को भांपते हुए, थाना प्रभारी औट ने अपनी टीम के साथ इनोवा कार का पीछा किया। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों को  पकड़ने के लिए मंडी में नाका स्थापित करने के लिए पुलिस थाना सदर टीम को जानकारी दी गई। जब मंडी में इनोवा कार पुलिस नाके के पास पहुंची, तो सबसे पहले उन्होंने नाका तोड़ने की कोशिश की, लेकिन जब नाकाम रहे तो यू-टर्न लेते हुए औट की तरफ भाग गए। फिर इन पुलिस टीमों द्वारा वाहन को दोनों तरफ से अवरुद्ध किया गया और अंत में 6 मील जगह के पास औट की ओर भागते हुए पकड़ा गया। इसी बीच एक आरोपी काका उर्फ भोला रिहाइश पंजाब भागने में सफल रहा और चालक कुलदीप सिंह रिहाइश पंजाब को पुलिस टीम ने पकड़ लिया। वाहन की तलाशी लेने पर 63 किलोग्राम पोस्ता दाना (डोडा) बरामद हुआ है। उपरोक्त वाहन इनोवा को जब्त कर लिया गया है। पकडे गए पोस्ता दाना की बाजार में कीमत लगभग 5.5 लाख रुपये है! यह मामला एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत  अभियोग संख्या 223/20 दिनाँक 15.12.2020 अधीन धारा 15, 25, 29 एन.डी.पी.एस.अधिनियम में पुलिस थाना औट में दर्ज किया गया है और आगामी जांच जारी है।

आबकारी अधिनियम का मामला

 अभियोग सख्या 329/20 दिनांक 14.12.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. अनिल कटोच  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर रवाना था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर नरेन्दर सिंह सपुत्र श्री तारा चन्द गांव गढल डाकघर तल्याहड तहसील मण्डी की दुकान से 11 बोतलें देशी शराब बरामद की । अभियोग का अगामी अन्वेषण किया जा रहा है।

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 199/20 दिनांक 14.12.2020 अधीन धारा 341,323,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता ओम चन्द सपुत्र  श्री नैनु राम गांव बेहरी डाकघऱ कोट तहसील चच्योट जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 13.12.2020 को राकू सपुत्र श्री खेम चन्द गांव फटन डाकघर कोट तहसील चच्योट जिला मण्डी व उसके दोस्तों ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट  की। अभियोग का अगामी अन्वेषण थाना गोहर के अन्वेषणाधिकारी द्वारा किया जा रहा है।

श्रद्धांजलि

श्री घनश्याम जी (Barber) निवासी बल्ह,  जो कि पुलिस लाईन मण्डी में कार्यरत थे आज उनका करोना संक्रमण के कारण देहान्त हो गया है,  श्री  घनश्याम जी हमारे पुलिस परिवार के एक बहुत ही कर्मठ एवं ईमानदार सदस्य थे । हमारी उनके परिवार के साथ गहरी संवेदना है एवं इस दुख की घडी में हम उनके परिवार के साथ  हैं ।

 

Monday, December 14, 2020

Crime Report on 14 Dec

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 440/20 दिनाँक 13.12.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम थाना बल्ह में प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम बग्गी में  मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर प्रकाश चन्द स्पुत्र श्री चन्द राम निवासी गाँव पाधरु  डाकघर बग्गी तहसील बल्ह जिला मण्डी की दुकान से 25 बोतलें अंग्रेजी शराब व 4 बोतलें देशी शराब बरामद की । अभियोग का अगामी अन्वेषण थाना बल्ह के अन्वेषणाधिकरी द्वारा किया जा रहा  है।

      रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 222/20 दिनाँक 13.12.2020 अधीन धारा 341,323,34  भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता ज्योत्सना पत्नी श्री कमल किशोर निवासी औट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि हरीश कुमार , किशोरी लाल, नोरमा देवी व दुर्गा देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मार-पीट की । अभियोग का अगामी अन्वेषण किया जा रहा  है।

 

      नाबालिग का ढूँढना

      थाना सदर के अन्तर्गत दिनाँक 04.12.2020 से गायब नाबालिग लडकी को ढूंढने  के लिए विशेष रुप से गठित       किये गये दल जिसका नेतृत्व प्रभारी पुलिस चौकी शहर उ.नि. विजय कमार कर रहे थे ने दिनाँक 13.12.2020 को    नाबालिग लडकी को लुधियाणा से ढूंढने में कामयाबी हासिल की है एवं आरोपी पंकज कुमार सपुत्र श्री विजय        कुमार निवासी चौबीन,       तहसील बैजनाथ जिला       काँगडा को उपरोक्त जुर्म में अभियोग संख्या 320/20 दिनाँक      07.12.2020 अधीन धारा 363 भा.दं.सं. पंजीकृत थाना सदर को भी लुधियाणा से ही गिरफ्तार कर लिया गया है।