Tuesday, April 30, 2019

CRIME REPORT ON 30 APRIL


 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 68/19 दिनांक 29.04.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी  में स0उ0नि0 जीत राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.04.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम आला-नाला के पास मौजूद थे तो एच0आर0टी0सी0 बस की तलाशी करने पर उसके ड्राईवर सोम किशन सुपुत्र श्री पारस राम निवासी पोरला डाकघर टिब्बन तहसील करसोग जिला मण्डी के कब्जा से 6 बोतल देसी शराब की बरामद कीं । स0उ0नि0 जीत राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सड़क-दुर्घटना के मामले

1        अभियोग संख्या 37/19 दिनांक 29.04.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हेतराम सुपुत्र श्री रामदास निवासी तांदी डाकघर टिहरी निहरी तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि एक बैन न0(एच0पी033-9001) सड़क से करीब 50 मीटर नीचे गिर गई है जिसे ड्राईवर शेष राम सुपुत्र श्री संगत राम निवासी टिहरी तहसील सदर जिला मण्डी चला रहा था । उपरोक्त दुर्घटना में ड्राईवर शेषराम को चोटें आई हैं । मु0आ0 अमृत लाल न0 413 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2             अभियोग संख्या 94/19 दिनांक 29.04.19 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0  व अधीन धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री निशान्त कुमार सुपुत्र श्री दीनानाथ निवास सलापड डाकघर सुडाहण तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.04.19 को कांगू के पास  एक ट्रक न0( एच0पी0 62ए0-9292) तेज रफ्तारी से आया और एक मोटरसाईकिल न0(एच0पी0-31बी0-9131) को टक्कर मार दी जिस कारण दो व्यक्तियों को चोंटें आई हैं । स0उ0नि0 राजिन्द्र  ठाकुर प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1        अभियोग संख्या 67/19 दिनांक 29.04.19 अधीन धारा 341,323,325 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति सौजी देवी पत्नी श्री दौलत राम निवासी सिल्ली डाकघर महलोग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  29.04.19 को नीना देवी पत्नी श्री झाबे राम निवासी सिल्ली-सैर ने शिकायतकर्ता  रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। स0उ0नि0 अमरजीत सिंह  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

2        अभियोग संख्या 93/19 दिनांक 29.04.19 अधीन धारा 341, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अमर चन्द सुपुत्र श्री कान्शी राम निवासी कुराहल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  28.04.19 को विद्यासागर व भगत राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ गाली-गलौच किया तथा जान से मारने की धमकी दी ।  मु0आ0 बीलबल सिंह न0 72 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 242 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  37,700/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 300/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

 

                                                                                       

 

 

No comments:

Post a Comment