Thursday, April 25, 2019

CRIME REPORT ON 25 APRIL

प्रैस विज्ञप्ति दिनांक 25.04.19

 

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले

 

1        अभियोग संख्या 22/19 दिनांक 24.04.19 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में  मु0आ0 शरवण कुमार न0 61 अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई सरकाघाट  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.04.19 को जब  यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम भांबला में मौजूद था तो अश्वनि कुमार सुपुत्र श्री वचित्र सिंह निवासी भांवला तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी (हि0प्र0) के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 7.7 ग्रांम स्मैक बरामद की ।स0उ0नि0 कृष्ण कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 89/19 दिनांक 24.04.19 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर  जिला मण्डी में स0उ0नि0 ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.04.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  बी0बी0एम0बी0 लेक नजद़ न्यू बस स्टैण्ड के पास मौजूद था तो  परस ढींगरा सुपुत्र श्री देवराज धींगरा निवासी हाउस न0 625/6 ग्राऊंड फ्लोर कालकाजी साउथ दिल्ली उम्र 21 साल के कब्जा से 205 ग्रांम चरस बरामद बरामद की ।मु0आ0 गिरधारी लाल न0 30 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 आबकारी अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 68/19 दिनांक 24.04.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 पवन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम गलू में मौजूद था तो  धनश्याम सुपुत्र श्री भुंन्तू राम निवासी रोपापधर डाकघर गुम्मा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 6 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं। स0उ0नि0 पवन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सडकृ-दुर्घटना के मामले

 

अभियोग संख्या 88/19 दिनांक 24.04.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अमर सिंह सुपुत्र श्री चैत्र राम निवासी चौरी डाकघर बयाला तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना कि दिनांक 24.04.19 को स्थान चौरी के पास एक थ्री-व्हीलर न0(एच0पी031बी0-9472) जिसे सोहण सिंह सुपुत्र श्री बगालु राम चला रहा था, तेज रप्तारी के साथ आया तथा सड़क से नीचे चला गया। मु0आ0 शेषराज न0 13 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2        अभियोग संख्या 87/19 दिनांक 24.04.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अरुण कुमार सुपुत्र श्री रामेश कुमार निवासी खुराहल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.04.19 को जब शिकायतकर्ता स्थान जड़ोल के पास मौजूद था तो  प्राईवेट बस न0( एच0पी031सी0-4594) का दरवाजा अचानक खुलने के कारण एक व्यक्ति बस से नीचे गिर गया जिस कारण उसे चोटें आई हैं । मु0आ0 बीरबल सिंह न0 72 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 167 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  37,100 /-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 4 चालान व 400/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                      

 

 

No comments:

Post a Comment