Tuesday, April 23, 2019

CRIME REPORT ON 23 APRIL

                                                

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 65/19 दिनांक 22.04.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में  मोहन शर्मा ई0टी0ओ0 करसोग की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.04.19 को जब यह अपने अन्य कर्मचारियों के साथ बखरोट में मौजूद था तो  कार न0 (एच0पी030ए0-5152) की तलाशी करने पर राम लाल सुपुत्र श्री  बैरागी राम निवासी बैहली डाकघर शामाकोठी तहसील करसोग जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 81000 मी0लि0 देसी शराब बरामद की ।निरीक्षक रंजन शर्मा प्रभारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

1        अभियोग संख्या 67/19 दिनांक 22.04.19 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री जसपाल सिंह सुपुत्र श्री राजमल निवासी सपडोह डाकघर कोलंग तहसील लड़भडोल जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.04.19 को  होशियार सिंह सुपुत्र श्री भीखम राम निवासी काशी कलरौंन डाकघर खजौर तहसील लडभडोल जिला मण्डी (हि0प्र0) ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 तुलसी राम न0 894 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी लडभडोल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

2        अभियोग संख्या 123/19 दिनांक 22.04.19 अधीन धारा 451, 323, 504, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री बलदेव सुपुत्र श्री प्रेम लाल निवासी जजरोट डाकघर बाल्ट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.04.19 को  सुरेश कुमार, दिनेश कुमार व पार्वति देवी ने शिकायतकर्ता के आंगन में प्रवेश करके शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की  तथा जान से मारने की धमकी दी । महिला उ0नि0 सिंपल चौहान (प्रो0) अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

लोकमार्ग में बाधा पहुंचाने का मामला

अभियोग संख्या 30/19 दिनांक 22.04.19 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में मु0आ0 तरुण कुमार न0 923 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम जंजैहली में मौजूद था तो पाया कि  पुष्प कुमार सुपुत्र श्री खेम सिंह निवासी जड़ोल तहसील थुनाग जिला मण्डी ने सडक के बीचों-बीच पत्थर का ढेर  लगा रखा था तो जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही है । मु0आ0 तरुण कुमार न0 923 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

ले भागने या भगा ले जाने के मामले

1        अभियोग संख्या 85/19 दिनांक 22.04.19 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.03.19 को कोई नामालूम व्यक्ति शिकायतकर्ता की भतीजी को भगा कर ले गया। उ0नि0 प्रकाश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

2        अभियोग संख्या 63/19 दिनांक 22.04.19 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.04.19 को शिकायतकर्ता की बेटी  बाजार के लिये गई थी परन्तु घर वापिस न आई है जिस शिकायतकर्ता ने अपनी सारी रिश्तेदारी में ढुंढा लेकिन कोई पता न चल सका तथा शिकायतकर्ता को सन्देह है कि कोई नामालूम व्यक्ति शिकायतकर्ता की बेटी को भगा कर ले गया है । मु0आ0 देशराज न0 931 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 236चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 51,300/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा  कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत  7 चालान व 700/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा  खनन अधिनियम के अन्तर्गत 4 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 20,500/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

 

                                                                                                                  

 

No comments:

Post a Comment