आबकारी अधिनियम के मामले
1 अभियोग संख्या 80/19 दिनांक 17.04.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में उ0नि0 राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.04.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम नवाही में मौजूद था तो रवि कुमार सुपुत्र श्री दीवान चन्द निवासी कोटलू डाकघर गोपालपुर जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 6 बोतलें देसी शराब बरामद की। उ0नि0 राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2 अभियोग संख्या 41/19 दिनांक 17.04.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में नि0 ललित महन्त प्रभारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम पनारसा में मौजूद था तो गोविन्द राम सुपुत्र श्री कर्म सिंह निवासी पाली डाकघर पनारसा तहसील औट जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 500 मी0लि0 देसी शराब बरामद की । नि0 ललित महन्त प्रभारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
सडक-दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 44/19 अधीन धारा 17.04.19 अधीन धारा 279,304 (ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री डोले राम सुपुत्र श्री चन्द्रकामणी निवासी केलोधार तहसील चच्योट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.04.19 को शिकायतकर्ता गोहर से केलोधार गाडी न0( एच0पी0-65-3189) पर सवार होकर जा रहा था जिसे ड्राईवर हरीश कुमार सुपुत्र श्री प्रेम शर्मा निवासी नागचला तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) चला रहा था तो चाहल मोड़ के पास उपरोक्त ड्राईवर ने गाडी पर से तेज गति के कारण नियन्त्रण खो दिया जिस कारण गाडी सडक से 250 मीटर नीचे चली गई तथा गाडी के ड्राईवर की मौका पर ही मृत्यु हो गई । उ0नि0 मनोज कुमार पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले
1 अभियोग संख्या 28/19 दिनांक 17.04.19 अधीन धारा 341, 323, 506 ,34 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली में शिकायतकर्ता श्री खीरामणी सुपुत्र श्री वेगम दास निवासी तुंगधार डाकघर जंजैहली तहसील थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.04.19 को पुष्प राज व संजय कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2 अभियोग संख्या 79/19 दिनांक 17.04.19 अधीन धारा 325, 504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री तवारी लाल सुपुत्र श्री कन्हैया लाल निवासी रामुपुरा जिला खीरी (उत्तर-प्रदेश) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11.04.19 को अभिषेक कुमार व शेखर कुमार ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 भवदेव न0 912 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3 अभियोग संख्या 35/19 दिनांक 18.04.19 अधीन धारा 341,323, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री युसुफ सुपुत्र श्री हुसनू निवासी सेगली सब-तहसील कटौला जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि महेन्द्र सुपुत्र टेक चन्द निवासी सेगली ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 अमृत लाल न0 413 प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 190 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 46,200/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 5 चालान व 500/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।
No comments:
Post a Comment