एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 58/19 दिनांक 04.04.19 अधीन धारा 21, 29 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 जोगिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी के रुक्का पर पं जीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम काशहर में मौजूद था तो (1)दलीप चन्द उर्फ गोपू सुपुत्र श्री सतीश कुमार निवासी काश-रक्कड़ डाकघर भराडू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 उम्र 31 बर्ष (2) प्रत्यक्ष सुपुत्र श्री विरेन्द्र सिंह निवासी टिक्करी मसैहरा डाकघरचौंतड़ा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 उम्र 25 बर्ष (3) अभय कटोच सुपुत्र श्री सुभाष चन्द निवासी धरण डाकघर जलपैहड़ तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 उम्र 25 बर्ष उपरोक्त के कब्जा से 2 ग्रांम हैरोइन बरामद की ।स0उ0नि0 जोगिन्द्रसिंह प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
सड़क-दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 34/19 दिनांक 03.04.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राजिन्द्र प्रसाद सुपुत्र श्री जगदीश चन्द निवासी गोरव डाकघर नगरोटा तहसील नगरोटा-बगवां जिला कांगड़ा (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.04.19 को जब शिकायतकर्ता अपनी जीप न0( एच0पी0-40सी0-0388) को लेकर कुल्लू जा रहा था तो समय करीब 11.45 रात को औट टनल के पास एक गाडी न0 (एच0पी0-01ए0-5724) तेज रफ्तारी से आई और शिकयतकर्ता की जीप को टक्कर मार दी जिस कारण जीप में बैठी सवारियों व जीप के हैल्पर को चोटें आई हैं । मु0आ0 योगिन्द्र पाल न0 39 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
सी0ए0पी0एफ0/ आई0टी0बी0पी0 द्वारा एरिया डोमिनेशन:-
लोक सभा चुनाव को 2019 को मध्य नजर रखते हुये चुनाव आयोग भारत द्वारा जिला मण्डी के लिये सी0ए0पी0एफ0/आई0टी0बी0पी0 की सैक्शन आबंटित की गई है, जो कि जिला के क्रिटिकल एरिया में गश्त एवं एरिया डोमिनेशन का कार्य कर रही है , आज उपरोक्त सैक्शन द्वारा सरकाघाट तहसील के टिहरा व चोलथरा एरिया में डामिनेशन का कार्य किया गया ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 249 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 49,600/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 8 चालान व 800/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।
No comments:
Post a Comment