Thursday, April 4, 2019

Crime Report on 3 April

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग  संख्या 62/19 दिनांक 02.04.2019 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम हि.प्र. के अन्तर्गत  पुलिस थाना  करसोग जिला मण्डी में स.उ.नि. हेम राज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.04.2019 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम काओ में मौजूद था तो  चुन्नी लाल सपुत्र श्री हेत राम निवासी गोधा नैली, डाकघर काओ तहसील करसोग जिला मण्डी(हि0प्र0) के कब्जा से 4500 मिली लीटर देशी  शराब बरामद की । स.उ.नि. हेम राज अन्वेषणाधिकारी थाना करसोग इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 40/19 दिनांक 02.04.2019 अधीन धारा 279,337 भा.दं.सं.  के अन्तर्गत थाना गोहर जिला मण्डी में  मु.आ. विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना गोहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 01.04.2019 को पंकेश सपुत्र श्री हेम राज निवासी गाडा, डाकघर पण्डोह तहसील सदर जिला मण्डी हि.प्र. मोटर साईकिल नं. एच.पी.33आ-3155 पर सवार होकर थुनाग जा रहा था तो एक अन्य मोटर साईकिल नं. एच.पी.32ए- 2352 जो कि बगसायड की तरफ से आ रहा था जिसे शेर सिहं सपुत्र शरण दास निवासी गाँव व डाकघर शिकावरी तहसील थुनाग जिला मण्डी चला रहा था की आपस में मुकाम बगसायड में टक्कर हो गई जिससे दोनों सवारों को चोटें आई हैं । मु.आ. विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना गोहर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  329 चालान व  उल्लंघनकर्ताओं से 71,900/-रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 14 चालान व 1400/- रुपये जुर्माना बसूल   किया  व खनन अधिनियम के अन्तर्गत 5 चालान व 47,00/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

 

 

No comments:

Post a Comment