Tuesday, April 30, 2019

CRIME REPORT ON 30 APRIL


 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 68/19 दिनांक 29.04.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी  में स0उ0नि0 जीत राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.04.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम आला-नाला के पास मौजूद थे तो एच0आर0टी0सी0 बस की तलाशी करने पर उसके ड्राईवर सोम किशन सुपुत्र श्री पारस राम निवासी पोरला डाकघर टिब्बन तहसील करसोग जिला मण्डी के कब्जा से 6 बोतल देसी शराब की बरामद कीं । स0उ0नि0 जीत राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सड़क-दुर्घटना के मामले

1        अभियोग संख्या 37/19 दिनांक 29.04.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हेतराम सुपुत्र श्री रामदास निवासी तांदी डाकघर टिहरी निहरी तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि एक बैन न0(एच0पी033-9001) सड़क से करीब 50 मीटर नीचे गिर गई है जिसे ड्राईवर शेष राम सुपुत्र श्री संगत राम निवासी टिहरी तहसील सदर जिला मण्डी चला रहा था । उपरोक्त दुर्घटना में ड्राईवर शेषराम को चोटें आई हैं । मु0आ0 अमृत लाल न0 413 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2             अभियोग संख्या 94/19 दिनांक 29.04.19 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0  व अधीन धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री निशान्त कुमार सुपुत्र श्री दीनानाथ निवास सलापड डाकघर सुडाहण तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.04.19 को कांगू के पास  एक ट्रक न0( एच0पी0 62ए0-9292) तेज रफ्तारी से आया और एक मोटरसाईकिल न0(एच0पी0-31बी0-9131) को टक्कर मार दी जिस कारण दो व्यक्तियों को चोंटें आई हैं । स0उ0नि0 राजिन्द्र  ठाकुर प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1        अभियोग संख्या 67/19 दिनांक 29.04.19 अधीन धारा 341,323,325 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति सौजी देवी पत्नी श्री दौलत राम निवासी सिल्ली डाकघर महलोग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  29.04.19 को नीना देवी पत्नी श्री झाबे राम निवासी सिल्ली-सैर ने शिकायतकर्ता  रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। स0उ0नि0 अमरजीत सिंह  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

2        अभियोग संख्या 93/19 दिनांक 29.04.19 अधीन धारा 341, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अमर चन्द सुपुत्र श्री कान्शी राम निवासी कुराहल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  28.04.19 को विद्यासागर व भगत राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ गाली-गलौच किया तथा जान से मारने की धमकी दी ।  मु0आ0 बीलबल सिंह न0 72 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 242 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  37,700/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 300/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

 

                                                                                       

 

 

Monday, April 29, 2019

PRESS NOTE ON 29 APRIL

                                                          

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 92/19 दिनांक 28.04.19 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि जगत राम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.04.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम तलेली सलवाणा में मौजूद था तो ठाकुर चिकन कार्नर में बैठे एक लडके रोहित कुमार सुपुत्र श्री अशोक कुमार  गांव व डाकघर पानवी तहसील निचार जिला किन्नौर (हि0प्र0)उम्र 20 साल के कब्जा से  21 ग्राम चरस बरामद की  स0उ0नि0 जगत राम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2       अभियोग संख्या 47/19 दिनांक 28.04.19 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में मु0आ0 गोपाल सिंह न0 924 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 28.04.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम  थलौट में मौजूद था तो जिप्सी न0 ( एच0पी0-49-7777) जो कि वतरफ कुल्लू जा रही थी, की तलाशी करने पर जगदीश महन्त सुपुत्र श्री मदन गोपाल महन्त निवासी हराबाग डाकघर बन्दरोल तहसील व जिला कुल्लू व भोलादत्त सुपुत्र रुप लाल निवासी शमसी तहसील भुंन्तर जिला कुल्लू  (हि0प्र0)के कब्जा से 40 ग्राम हैराइन( चिट्टा) बरामद किया ।  महिला स0उ0नि0 सरस्वती अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

  1      अभियोग संख्या 39/19 दिनांक 29.04.19 अधीन धारा 341,323,504,506,427 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री होशियार सिंह सुपुत्र श्री नेत्र चन्द निवासी पौडाकोठी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.04.19 को दीनानाथ ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा शिकायतकर्ता के डी0जे0 सिस्टम को नुक्सान पहुंचाया। मु0आ0 संजीव कुमार न0 69 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 25/19 दिनांक 28.04.19 अधीन धारा 341, 504, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति पुष्पा ठाकुर पत्नी श्री देशराज निवासी कारनी डाकघर बल्द्वाडा जिला मण्डी (हि0प्र0)की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.04.19 को शिकायतकर्ता के रिश्तेदार  दामोदरदास ने  शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 विजय कुमार न0 866 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं 

 

ले भागने व भगा ले जाने का मामला

    अभियोग संख्या 70/19 दिनांक 28.04.19 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.04.19 को शिकायतकर्ता का भतीजा घर से बाहर खेलने के लिये गया था परन्तु घर वापिस न आय़ा जिसे शिकायतकर्ता ने अपनी सारी रिश्तेदारी में ढूंढा लेकिन कोई पता न चला तथा शिकायतकर्ता को सन्देह है कि कोई नामालूम व्यक्ति शिकायतकर्ता के भतीजे को भगाकर ले गया है ।मु0आ0 विजेन्द्र ठाकुर न0 867 अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 270 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 61,900/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 7 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 700/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                                                    

 

 

 

 

 

Saturday, April 27, 2019

CRIME REPORT ON 27 APRIL


 

 गृह-अतिचार व  रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 84/19 दिनांक 26.04.19 अधीन धारा 341, 342, 323,504,506, 451, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री खेम चन्द सुपुत्र श्री नरैण सिंह निवासी तरांगला डाकघर मसेरन तहसील सरकाघाट जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.04.19 को रामकिशन सुपुत्र श्री अमर सिंह निवासी तरांगला डाकघर मसेरन तहसील सरकाघाट जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता के आंगन में प्रवेश कर  शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान  से मारने की धमकी दी ।  स0उ0नि0 रविन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सडक-दर्घटना के मामले

1        अभियोग संख्या 64/19 दिनांक 26.04.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सोहन सिँह  सुपुत्र श्री खजाना राम निवासी गाँव लोअर धलारा डाकघर धलारा तहसील सन्धोल जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.04.19 को जब शिकायतकर्ता अपने पोते को स्कूल बस न0( एच0पी0-29ए0-3076) से बापिस घर लाने गया था ,जब पोते को वापिस उपरोक्त बस से उतारकर घर वापिस ले जा रहा था  तो शिकायतकर्ता ने जोर से गिरने की आबाज सुनी तो मौका की तरफ दौडा तो पाया कि उपरोक्त स्कूल बस जिसे ड्राईवर मुकेश सुपुत्र ज्ञान चन्द निवासी निचली बैरी डाकघर कोठुँआ जिला मण्डी चला रहा था, की लापरवाही के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी तथा घायल बच्चों को उपचार हेतू नागरिक अस्पताल सन्धोल ले जाया गया ।मु0आ0 संजीव कुमार न0 889 अन्वेषणाधिकारी  चौकी सन्धोल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2          अभियोग संख्या 45/19 दिनांक 26.04.19 अधीन धारा 279, 337भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अभिनन्दन सुपुत्र श्री दीपक निवासी टकोली डाकघर पनारसा तहसील औट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.04.19 को जब शिकायतकर्ता पनारसा को पास मौजूद था तो एक टैम्पो ट्रैवलर न0(एच0आर069सी0-9441) तेज रफ्तारी से आय़ा और  एक महिला बरसू देवी  को टक्कर मार दी । जिस कारण उसे चोटें आई हैं । स0उ0नि0 नीरत अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

  चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  264 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 47,300/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 6 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 600/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा  खनन अधिनियम के अन्तर्गत  1 चालान  व उल्लंघनकर्ताओं से  200/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                                              

 

Friday, April 26, 2019

CRIME REPORT ON 26 APRIL


 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 38/19 दिनांक 25.04.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 राजिन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.04.19 जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम मसोह में मौजूद था तो बन्ती देवी पत्नी श्री सन्जू राम निवासी पलौटा डाकघर अप्पर बैहली तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 5000 मी0लि0अबैध शराब बरामद की ।स0उ0नि0 राजिन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

जीवजन्तु के संबंध में उपेक्षापूर्ण आचरण का मामला

अभियोग संख्या 83/19 दिनांक 26.04.19 अधीन धारा 289, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति रचना देवी पत्नी श्री सन्तोष कुमार निवासी पट्टा डाकघर गोहर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  21.04.19 को जब शिकायतकर्ता सुरेश के घर की ओर जा रही थी तो सुरेश कुमार व उसकी पत्नी ने शिकायतकर्ता के साथ गाली-गलौच किया तथा उनके पालतु कुत्ते ने शिकायतकर्ता को काट दिया। उ0नि0 राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

सडक-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 124/19 दिनांक 25.04.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 व अधीन धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सुरेन्द्र चौहान सुपुत्र श्री ईन्द्र सिंह निवासी अप्पर डडौर तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.04.19 को जब शिकायतकर्ता  व विजय कुमार  मोटर साईकिल न0( एच0पी031-6206) पर सवार होकर जा रहे थे तथा अजय कुमार अपने मोटर साईकिल न0(आर0जे0-05एस0डी0-2013) की सवारी कर रहा था, जब वे तीनों नेरचौंक-भंगरोटू के पास पहुंचे तो एक सफेद रंग की कार तेज रफ्तारी से आई और उपरोक्त मोटरसाईकिलों को टक्कर मार दी । जिस कारण तीनों को चोटें आई हैं । मु0आ0 विकास  न0 540 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 253 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 54,700/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 15 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 1500/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  4700/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

 

                                                                                                      

 

 

 

 

Thursday, April 25, 2019

CRIME REPORT ON 25 APRIL

प्रैस विज्ञप्ति दिनांक 25.04.19

 

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले

 

1        अभियोग संख्या 22/19 दिनांक 24.04.19 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में  मु0आ0 शरवण कुमार न0 61 अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई सरकाघाट  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.04.19 को जब  यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम भांबला में मौजूद था तो अश्वनि कुमार सुपुत्र श्री वचित्र सिंह निवासी भांवला तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी (हि0प्र0) के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 7.7 ग्रांम स्मैक बरामद की ।स0उ0नि0 कृष्ण कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 89/19 दिनांक 24.04.19 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर  जिला मण्डी में स0उ0नि0 ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.04.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  बी0बी0एम0बी0 लेक नजद़ न्यू बस स्टैण्ड के पास मौजूद था तो  परस ढींगरा सुपुत्र श्री देवराज धींगरा निवासी हाउस न0 625/6 ग्राऊंड फ्लोर कालकाजी साउथ दिल्ली उम्र 21 साल के कब्जा से 205 ग्रांम चरस बरामद बरामद की ।मु0आ0 गिरधारी लाल न0 30 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 आबकारी अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 68/19 दिनांक 24.04.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 पवन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम गलू में मौजूद था तो  धनश्याम सुपुत्र श्री भुंन्तू राम निवासी रोपापधर डाकघर गुम्मा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 6 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं। स0उ0नि0 पवन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सडकृ-दुर्घटना के मामले

 

अभियोग संख्या 88/19 दिनांक 24.04.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अमर सिंह सुपुत्र श्री चैत्र राम निवासी चौरी डाकघर बयाला तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना कि दिनांक 24.04.19 को स्थान चौरी के पास एक थ्री-व्हीलर न0(एच0पी031बी0-9472) जिसे सोहण सिंह सुपुत्र श्री बगालु राम चला रहा था, तेज रप्तारी के साथ आया तथा सड़क से नीचे चला गया। मु0आ0 शेषराज न0 13 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2        अभियोग संख्या 87/19 दिनांक 24.04.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अरुण कुमार सुपुत्र श्री रामेश कुमार निवासी खुराहल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.04.19 को जब शिकायतकर्ता स्थान जड़ोल के पास मौजूद था तो  प्राईवेट बस न0( एच0पी031सी0-4594) का दरवाजा अचानक खुलने के कारण एक व्यक्ति बस से नीचे गिर गया जिस कारण उसे चोटें आई हैं । मु0आ0 बीरबल सिंह न0 72 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 167 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  37,100 /-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 4 चालान व 400/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                      

 

 

Wednesday, April 24, 2019

Crime Report on 24 April

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 86/19 दिनांक 23.04.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 राजिन्द्र ठाकुर प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  23.04.19 जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम चौमुखा में मौजूद था तो बालकृष्ण सुपुत्र श्री सीहणू निवासी ढढयाल डाकघर सीहली तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी  (हि0प्र0) के कब्जा से   3000 मि0ली0 देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 राजिन्द्र ठाकुर प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

सडक-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 108/19 दिनांक 23.04.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री शुकू राम सुपुत्र श्री साडू राम निवासी जैन्सला डा0 वागा चणौगी त0 थुनाग जिला मण्ड़ी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  23.04.19 को जब  पण्डोह के पास शिकायतकर्ता की पत्नी सड़क पार कर रही थी तो  एक टिप्पर न0( एच0पी065-5276) जिसे चालक लंवग कुमार  सुपुत्र श्री इन्द्रदेव गांव कांड़ी ड़ाकघर सरोआ तहसील चच्योहट जिला मण्ड़ी  चला रहा था, तेज रफ्तारी के साथ आय़ा और शिकायतकर्ता की पत्नी को टक्कर मार दी जिस कारण उसे चोटें आई हैं । उ0नि0 शिव कुमार प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 107/19 दिनांक 23.04.19 अधीन धारा 323, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हर्षपाल निवासी गांव धियूं डाकघर बीर तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि सतीश कुमार, हरीश, जोगेश्लर सिंह, प्रकाश चन्द  ने शिकायतकर्ता के साथ गली-गलौच व मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 हरीश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  208 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 85,600/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 12 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 1200/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा  खनन अधिनियम के अन्तर्गत  5 चालान  व उल्लंघनकर्ताओं से  4900/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

Tuesday, April 23, 2019

CRIME REPORT ON 23 APRIL

                                                

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 65/19 दिनांक 22.04.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में  मोहन शर्मा ई0टी0ओ0 करसोग की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.04.19 को जब यह अपने अन्य कर्मचारियों के साथ बखरोट में मौजूद था तो  कार न0 (एच0पी030ए0-5152) की तलाशी करने पर राम लाल सुपुत्र श्री  बैरागी राम निवासी बैहली डाकघर शामाकोठी तहसील करसोग जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 81000 मी0लि0 देसी शराब बरामद की ।निरीक्षक रंजन शर्मा प्रभारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

1        अभियोग संख्या 67/19 दिनांक 22.04.19 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री जसपाल सिंह सुपुत्र श्री राजमल निवासी सपडोह डाकघर कोलंग तहसील लड़भडोल जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.04.19 को  होशियार सिंह सुपुत्र श्री भीखम राम निवासी काशी कलरौंन डाकघर खजौर तहसील लडभडोल जिला मण्डी (हि0प्र0) ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 तुलसी राम न0 894 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी लडभडोल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

2        अभियोग संख्या 123/19 दिनांक 22.04.19 अधीन धारा 451, 323, 504, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री बलदेव सुपुत्र श्री प्रेम लाल निवासी जजरोट डाकघर बाल्ट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.04.19 को  सुरेश कुमार, दिनेश कुमार व पार्वति देवी ने शिकायतकर्ता के आंगन में प्रवेश करके शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की  तथा जान से मारने की धमकी दी । महिला उ0नि0 सिंपल चौहान (प्रो0) अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

लोकमार्ग में बाधा पहुंचाने का मामला

अभियोग संख्या 30/19 दिनांक 22.04.19 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में मु0आ0 तरुण कुमार न0 923 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम जंजैहली में मौजूद था तो पाया कि  पुष्प कुमार सुपुत्र श्री खेम सिंह निवासी जड़ोल तहसील थुनाग जिला मण्डी ने सडक के बीचों-बीच पत्थर का ढेर  लगा रखा था तो जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही है । मु0आ0 तरुण कुमार न0 923 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

ले भागने या भगा ले जाने के मामले

1        अभियोग संख्या 85/19 दिनांक 22.04.19 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.03.19 को कोई नामालूम व्यक्ति शिकायतकर्ता की भतीजी को भगा कर ले गया। उ0नि0 प्रकाश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

2        अभियोग संख्या 63/19 दिनांक 22.04.19 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.04.19 को शिकायतकर्ता की बेटी  बाजार के लिये गई थी परन्तु घर वापिस न आई है जिस शिकायतकर्ता ने अपनी सारी रिश्तेदारी में ढुंढा लेकिन कोई पता न चल सका तथा शिकायतकर्ता को सन्देह है कि कोई नामालूम व्यक्ति शिकायतकर्ता की बेटी को भगा कर ले गया है । मु0आ0 देशराज न0 931 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 236चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 51,300/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा  कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत  7 चालान व 700/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा  खनन अधिनियम के अन्तर्गत 4 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 20,500/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

 

                                                                                                                  

 

Monday, April 22, 2019

CRIME REPORT ON 22 APRIL

                                             

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 66/19 दिनांक 21.04.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना  जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में उ0नि0 सुरजीत सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम गश्त पर मुकाम  गलू में मौजूद था तो  राम लाल सुपुत्र श्री लाल सिंह निवासी रोपा-पधर डाकघर गुम्मा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी  की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से  8 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं।  उ0नि0 सुरजीत सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

रास्ता रोककर, मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

 

1        अभियोग संख्या 121/19 दिनांक 21.04.19 अधीन धारा 341, 323, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री डिम्पल सुपुत्र श्री बहादुर सिंह निवासी खटवाडी डाकघर टिक्करी  तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.04.19 को जब यह अपने घर जा रहा था तो  रजत, पारस व अजू ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।  मु0आ0 रोशन लाल न0 910 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी गागल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2        अभियोग संख्या 48/19 दिनांक 21.04.19 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना  गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री जीवन कुमार सुपुत्र श्री कुन्दन लाल निवासी डेलग टिक्करी गांव  गोहर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  गीतानन्द सुपुत्र श्री घलिया राम निवासी देलग टिक्करी डाकघर गोहर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 विनोद कुमार न0 915 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3        अभियोग संख्या 120/19 दिनांक 21.04.19 अधीनि धारा 341, 323,506 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री महेश चन्द सुपुत्र श्री सिंह राम निवासी भीयूठल डाकघर मौवीदेवी गलू तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.04.19 को  बिट्टू सुपुत्र श्री आजाद सिंह निवासी टिक्कर तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0)  ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।  स0उ0नि0 लाल चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 सड़क-दुर्घटना के मामले

 

1        अभियोग संख्या 61/19 दिनांक 22.03.19 अधीन धारा 279,337,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता श्री मनदीप कुमार S/O बन्सी लाल गाँव लगेंहड़ डा0 ग्यूण तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.04.19 को जब शिकायतकर्ता  सुरेश व तनुज के साथ लौगणीं में उपस्थित था तो रवि कुमार सुपुत्र श्री प्रेम सिंह निवासी ग्यूण तहसील धर्मपुर जिला मण्डी तेज रफ्तारी के कार लेकर आय़ा और शिकायतकर्ता  के साथ तनुज व सुरेश को टक्कर मार दी तथा  अजित व जगदीश ने उपरोक्त तीनों के साथ मारपीट की जिस कारण उन्हें चोटें आई है ।स0उ0नि0 तिब्बती राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2        अभियोग संख्या 122/19 दिनांक 21.04.19 अधिन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी  में शिकायतकर्ता  श्री हिमांशु सुपुत्र श्री गिरधारी लाल निवासी सयांजी तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.04.19 को नन्दलाल के साथ मोटरसाईकिल न0 (एच0पी0-20एफ0-8911)  पर सवार होकर काण्डी की ओर जा रहा था तो  मलथेहर के पास उपरोक्त मोटरसाईकिल सवार ने तेज रप्तारी के कारण मोटरसाईकिल पर से नियन्त्रण खो दिया जिस कारण दोनो को चोटें आई हैं । मु0आ0 नेक राम न0 896 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  189 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 31,500/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा  कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत  5 चालान व 500/-रुपये जुर्माना बसूल किया है  ।

 

                                                                                                                                     

 

 

Sunday, April 21, 2019

Crime Report on 21 April

आबकारी अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 60/19 दिनांक 20.04.2019 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर, जिला मण्डी में स.उ.नि. अजय कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना धर्मपुर जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 20.04.2019 समय करीब 9.00 बजे रात जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम सजाओ पिपलू  मौजूद था, तो एक गुप्त सूचना के आधार पर सुरेश कुमार सपुत्र श्री  दुन चन्द निवासी गांव भराडी चौक के मकान से  जो कि इस समय किरायेदार  सुरेश कुमार  सपुत्र श्री  धर्मपाल गांव टिक्कर के कब्जा से 232.500 मी. लीटर अंग्रेजी शराब, 66.750 मी.लीटर देशी शराब व 319.800 मी. लीटर वीयर बरामद की । स.उ.नि. अजय कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 

मारपीट जान से मारने की धमकी देने के मामले

अभियोग संख्या 59/19 दिनांक 20.04.2019 अधीन धारा 341,323,504 ,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता अजय कुमार पुत्र श्री राम सिह निवासी गाँव व डाकघर कोट तहसील धर्मपुर  जिला मण्डी हि0प्र0 जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 20/4/19 को यह सुबह लगभग 8.30 बजे अपने मकान की गली साफ कर रहा था तो पड़ोसी रोशनी देवी व उसके बेटे जगदीश चन्द व बहू  ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोकर मारपीट, गाली-गलौच की  मु. आ. देश राज अन्वेषणाधिकारी थाना धर्मपुर  इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 327 चालान किये उलंघनकर्ताओं से 64,400/-रुपये जुर्माना, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 13 चालान 1300/- रुपये जुर्माना तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 4 चालान 26,200/--रुपये जुर्माना वसूल किया है