आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 324/18 दिनांक 17.12.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम रिवालसर बाजार में मौजूद था तो मनोहर लाल सुपुत्र श्री चिन्त राम निवासी गरलोगी जिला मण्डी के कब्जा से 12 बोतलें देसी शराब व 2 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद की । स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले
1 अभियोग संख्या 307/18 दिनांक 17.12.18 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मनोज कुमार सुपुत्र श्री महेन्द्र सिंह क्वाटर न0 S-2/212 बी0बी0एम0बी0 क्लौनी सलापड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुई कि दिनांक 16.12.18 जतिन बक्शी व उसके दोस्तों ने मनोज कुमार का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । मु0आ0 बीलबल सिंह न0 72 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2 अभियोग संख्या 300/18 दिनांक 17.12.18 अधीन धारा 341, 323, 504, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में दिले राम सुपुत्र श्री चन्दू राम निवासी लोअर बरोट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.12.18 को किशन सुपुत्र श्री चन्दू राम निवासी लोअर बरोट, राजीव कुमार व संजीव कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । उ0नि0 लाल सिंह प्रभारी पुलिस चौकी हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3 अभियोग संख्या 301/18 दिनांक 17.12.18 अधीन धारा 341, 323 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सन्तोष कुमार सुपुत्र श्री दिले राम निवासी मटसैण डाकघर बल्द्वाड़ा जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.12.18 को सतवीर राव सुपुत्र श्री वासिया राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । उ0नि0 लाल सिंह प्रभारी पुलिस चौकी हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
सड़क-दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 131/18 दिनांक 17.12.18 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री लोकेश कुमार सुपुत्र श्री सुरेन्द्र ठाकुर निवासी पिपली डाकघर पाली तहसील पधर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.12.18 को जब यह अपने घर में उपस्थित था तो जीप न0 एच0पी076-9292 मण्डी की तरफ से तेज रफ्तारी से आय़ी और सड़क के साथ लगे पैरीफीट से टकराकर सड़क से नीचे चली गय़ी जिस कारण धर्मेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री मनीष कुमार निवासी नारला डाकघर कुनू तहसील पधर जिला मण्डी व अनिल कुमार सुपुत्र श्री करण सिंह निवासी सकरोग डाकघर पधर जिला मण्डी को चोटें आई हैं । उ0नि0 सुभाष चन्द प्रभारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 180 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 26,700/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 10 चालान व 1000/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 8 चालान व रुपये 20,500/-जुर्माना बसूल किया है ।
No comments:
Post a Comment