सैट्रल पुलिस कैंटीन मण्डी का क्रियान्वयन:-
गृह मंत्रालय भारत सरकार ने हिमाचल प्रदेश के लिए 04 सैट्रल पुलिस कैंटीन (शिमला , मण्डी, धर्मशाला व पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह ) में खोलने की अनुमति प्रदान की थी । जिसके अन्तर्गत धर्मशाला (काँगडा ) सैट्रल पुलिस कैंटीन का शुभारम्भ आज माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश श्री जय राम ठाकुर जी द्वारा धर्मशाला से किया जा चुका है ।
तदोपरान्त सैट्रल पुलिस कैंटीन मण्डी का क्रियान्वयन भी आज सुबह 11 बजे पुलिस लाईन मण्डी में श्री कपिल शर्मा , भा.पु.से. उप महानिरीक्षक पुलिस मध्य क्षेत्र मण्डी के माध्यम से किया गया । इस अवसर पर श्री पुनीत रघु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डी , श्री हितेश लखनपाल उप-पुलिस अधीक्षक (मु.) मण्डी, श्री राजेश कुमार स्टाफ अधिकारी मध्य रेंज मण्डी, श्री भूप सिंह सकलानी प्रधान भूतपूर्व अर्द्धसैनिक बल संगठन मण्डी व लगभग 35/40 भूतपूर्व अर्द्धसैनिक व 40/50 पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे। केन्द्रीय पुलिस कैंटीन मण्डी में अब पंजीकृत भूतपूर्व अर्द्धसैनिक बल व सेवारत/भूतपूर्व पुलिस कर्मचारियों को किरयाने का सामान(Grocery item) रियायती शूल्क पर मिलेगा ।
No comments:
Post a Comment