Sunday, July 8, 2018

CRIME REPORT ON 8 JULY


 रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या177/18 दिनांक 07.07.18 अधीन धारा 341, 323, 504भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री  गगन कुमार सुपुत्र  श्री पालू निवासी  कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.07.18 को समय करीब 9 बजे रात सन्नी ने  शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । मु0आ0 जमालदीन न0.4 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 सड़क-दुर्घटना  के मामले

 1         अभियोग संख्या 176/18 दिनांक 07.07.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मोहित शर्मा  सुपुत्र श्री रामेश कुमार निवासी नागचला तहसील बल्ह जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.07.18 को एक मोटरसाईकिल न0 एच0पी0 82-1172 नेरचौक की तरफ से तेज रफ्तारी से आया और जीप के साथ टकरा गया जिस कारण मोटरसाईकिल सवार   सहित एक अन्य व्यक्ति को चोटें आईं हैं । स0उ0नि0 कृष्ण कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2          अभियोग संख्या 178/18 दिनांक 08.07.18 अधीन धारा 279 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री पंचम ठाकुर सुपुत्र श्री रणजीत सिंह निवासी  राजगढ जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.07.18 जब शिकायतकर्ता अपनी कार से माता व चाचा जी के साथ मण्डी की तरफ से आ रहा था तो  डडौर के पास एक कार न0  एच0पी0 40सी0-0234  तेज रफ्तारी से सुन्दरनगर की तरफ से आई और  शिकायतकर्ता की कार को टक्कर मार दी । मु0आ0 जमालदीन न0 4 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 155 चालान किये तथा उल्लंघनकर्ताओ से  26,600/- रुपये  जुर्माना बसूल किया , कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 6 चालान व 600/- रुपये जुर्माना बसूल किया  है  तथा  खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1 चालान व 4500 /- जुर्माना बसूल किया हैं ।                                    

                                                                                                       


 

 

 


No comments:

Post a Comment