Saturday, July 14, 2018

CRIME REPORT ON 14 JULY


  रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

 

1        अभियोग संख्या 185/18 दिनांक 13.07.18 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति नर्वदा देवी पत्नी  श्री  जोगिन्द्र सिंह निवासी घियुनधार डाकघर  रिवालसर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 13.07.18 को बवली देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।मु0आ0 संजीव कुमार न0 58 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी रिवालसर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

 

2     अभियोग संख्या 87/18 दिनांक 13.07.18 अधीन धारा 341, 323, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रविन्द्र कुमार सुपुत्र श्री कौल सिंह निवासी तनेहड़  डाकघर स्योह तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  ठाकुर दास सुपुत्र श्री गुरसाई निवासी तनहेड़ डाकघर स्योह तहसील धर्मपुर ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।स0उ0नि0 तिब्वती राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

3          अभियोग संख्या 81/18  दिनांक 13.07.18 अधीन धारा  341, 323, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति कोला बीबी पत्नी श्री  अली मोहम्मद निवासी सदोआ डाकघर कटौला जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जलेखा बीबी पत्नी श्री सालर मोहम्मद निवासी सदोआ डाकघर कटौला जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की ।मु0आ0 राजेन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी कमान्द मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

 

 धोखाधड़ी के मामले 
 

1          अभियोग संख्या 212/18 दिनांक 13.07.18 अधीन धारा 403, 405, 406, 420,422,424,425, 34 व 120 (बी0) भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में अधीन धारा 156(3)द0प्र0स0 शिकायतकर्ता शाखा प्रबन्धक स्टेट बैक आफ इण्डिय़ा गान्धी चौक मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि 1.गुरसेव सिंह सुपुत्र श्री सन्तोख सिंह निवासी रानी की बाईं डाकघर गुटकर तहसील सदर जिला मण्डी 2.  गगनदीप  कौर पत्नी गुरदेव सिंह  निवासी रानी की बाईं डाकघर गुटकर तहसील सदर जिला मण्डी ने नकली कागजात व  दस्तावेजों के आधार  पर उपरोक्त बैक से 500000 /-का ऋण लिया है। स0उ0नि0 नारायण सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2          अभियोग संख्या 213/18 दिनांक 13.07.18 अधीन धारा 403, 405, 406, 420,422,424,425, 34 व 120 (बी0) भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में अधीन धारा156(3) द0प्र0स0शिकायतकर्ता शाखा प्रबन्धक स्टेट बैक आफ इण्डिय़ा गान्धी चौक मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि 1. श्रीमति राजबाला पत्नी श्री विनोद कुमार निवासी नेरचौक जिला मण्डी 2. प्रदीप कुमार सुपुत्र श्री  भगवंत राज निवासी 379 बार्ड न0 6 तहसील व जिला लुधियाना (पंजाब) ने नकली कागजात व झुठे दस्तावेजों के आधार पर उपरोक्त बैंक से 4,50000/- का ऋण लिया है।  स0उ0नि0 नारायण सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

सड़क-दुर्घटना का मामला 
 

अभियोग संख्या 186 /18  दिनांक 13.07.18 अधीन धारा  279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता  श्री  प्रवीन कुमार सुपुत्र श्री  चुहडु राम निवासी सकरोहा तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अपने बेटे कार्तिक के साथ मोटरसाईकिल न0 एच0पी0 33बी0- 4943 पर सवार होकर कांसा चौक की ओर जा रहा था तो  एक कार न0 एच0पी0 33-बी0-6921 तेज रफतारी के साथ आई और शिकायतकर्ता की मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी  जिस कारण शिकायतकर्ता व उसके बेटे को चोटें आई हैं । मु0आ0 राजेश कुमार न0 64 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी गागल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में  मोटर वाहन अधिनियम के तहत 232 चालान किये तथा उल्लंघनकर्ताओ से  36,500/- रुपये जुर्माना बसूल किया, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 4 चालान व 400/- रुपये जुर्माना बसूल किया  है ।                      

 


 

 

 

 


No comments:

Post a Comment