एन0डी0पी0एस0अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 202/18 दिनांक 05.07.18 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में मु0आ0 टेक चन्द न0-3 अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.07.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी मुकाम सुक्कीबाईं एन0एच0-21 पर मौजूद था तो प्रकाश चन्द सुपुत्र श्री महेन्द्र कुमार निवासी सराची डाकघर कलहनी तहसील थुनाग जिला मण्डी के कब्जा से 434 ग्राम चरस बरामद की । मु0आ0 टेक चन्द न0-3 अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 64/18 दिनांक 06.07.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी पुलिस थाना गोहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.07.18 समय करीब 5 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम नजदीक सनपालू में मौजूद था तो दूनी चंद सुपुत्र श्री डागू राम निवासी गाँव शाला तहसील चच्योट जिला मण्डी ( हि.प्र.) के कब्जे से 5 बोतलें देशी शराब व 2 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद की । उ.नि.मनोज कुमार प्रभारी थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण का अन्वेषण कर रहे हैं ।
धोखाधड़ी का मामला
अभियोग संख्या 115/18 दिनांक 05.07.18 अधीन धारा 420 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री तोया राम सुपुत्र श्री रामेश्वरम राम निवासी चुराग तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.07.18 को शिकायतकर्ता ने एक अजनवी व्यक्ति की फोन-काल पर अपना पी0एन0बी0 बैक खाते के बारे में जानकारी दी जिस कारण नामालुम व्यक्ति ने शिकायतकर्ता के बैंक खाते से 9999/- रुपये निकाल लिय़े । मु0आ0 बृज लाल न0 893 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
गृह-अतिचार मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले
1 अभियोग संख्या 160/18 दिनांक 05.07.18 अधीन धारा 451, 323, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री संजय कुमार सुपुत्र श्री रुप लाल निवासी सैण सुरजपुर बाडी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.06.18 को राजेश कुमार व बिट्टु दोनो सुपुत्र श्री रतन चन्द निवासी सैण सुरजपुर बाडी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता के घर के आंगन ने घुस कर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी उ0नि0 पृथी सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2 अभियोग संख्या 116/18 दिनांक 06.07.18 अधीन धारा 452, 504, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री ज्ञान सिंह सुपुत्र श्री कीरत राम निवासी भनेरा तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.07.18 समय करीब 8.30 बजे शाम को दो नामालुम व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता की शराब की दुकान में प्रवेश किया व उसे जान से मारने की धमकी दी । उ0नि0 मोहर सिंह प्रभारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
सड़क- दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 107/18 दिनांक 05.07.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 व अधीन धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मुनीष कुमार सुपुत्र श्री परमानन्द निवासी सुसान डाकघऱ चाम्बी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अपने दोस्त केहर सिंह के साथ उसकी मोटर साईकिल न0 एच0पी0 31बी0-8446 पर सवार होकर धनोटु से चाम्बी की तरफ जा रहा था तो एक कार न0 एच0 पी0 32-2772 तेज रफ्तारी से आई और उपरोक्त मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी । मु0आ0 दिनेश कुमार न0 914 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 207 चालान किये तथा उल्लंघनकर्ताओ से 58,500/- रुपये जुर्माना बसूल किया, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 7 चालान व 700/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 2 चालान किये गये व 15000/- रुपये जुर्माना बसुल किया है ।
No comments:
Post a Comment