Monday, July 16, 2018

Crime Report on 16 July

 सड़क-दुर्घटना के मामले

1        अभियोग संख्या 47/18 दिनांक 16.07.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री मनीष कुमार  सुपुत्र श्री तारा चन्द निवासी रुहमणी सब-तहसील छतरी जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.07.2018  जब शिकायतकर्ता  टैक्टर न0 एच0पी065-5453  पर सवार होकर आ रहा था जिसे ड्राईवर प्रदीप कुमार चला रहा था जब यह मगरुनाला के समीप पहुंचे तो उपरोक्त ड्राईवर की तेज रफ्तारी के कारण ट्रैक्टर दुर्घटना-ग्रस्त हो गया  जिस कारण शिकायतकर्ता, ड्राईवर व अन्य व्यक्ति को चोटे आई हैं ।  मु0आ0 दुर्गा दास न0 408 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2          अभियोग संख्या 169/18 दिनांक 16.07.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 व अधीन धारा 187 मोटर बाहन अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री हबीब मोहम्मद सुपुत्र श्री नाजिर हुसैन निवासी ढावण तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.07.18 को एक जीप सुन्दरनगर की तरफ से तेज रफ्तारी से आई और शिकायत की स्कुटी न0 एच0पी0 33ई0-2391 को टक्कर मार दी । स0उ0नि0 ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का  अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1        अभियेग संख्या  78/18 अधीन धारा 16.07.18 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री टिक्कम राम सुपुत्र श्री चेत राम निवासी  बालीचौकी जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.07.18 को मिन्टु व उत्तम राम  निवासी  सिद्वारी तहसील बालीचौकी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर  उसके साथ मारपीट की। स0उ0नि0 श्याम लाल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2          अभियेग संख्या 170 /18 अधीन धारा 16.07.18 अधीन धारा 341, 325, 34 भा0द0स0 पुलिस सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति  गंगी देवी पत्नी श्री दीप कुमार  निवासी  हाउस न0  192/8 अम्बेदकर डाकघर  भोजपुर  तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.07.18 को  बन्ती देवी और नीलम कुमारी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । मु0आ0 हरीश कुमार  न0 79 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 गृह-अतिचार  व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 109/18 दिनांक 15.07.18 अधीन धारा  451, 504, 506, 34  भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मति रंजना देवी  सुपुत्री स्वर्गीय श्री अवतार सिहं निवासी महादेव तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 14.07.18 को भादर सिंह व दिनेश कुमार डाकघर महादेव ने शिकायतकर्ता के  घर के आंगन मे  प्रवेश किया व  उसके साथ गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 राजेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो मे मोटर वाहन अधिनियम के तहत 183 चालान किये तथा उल्लघनकर्ताओं से 30,900/- रुपये जुर्माना बसुल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व 300 रुपये जुर्माना बसूल किया

No comments:

Post a Comment