Tuesday, July 31, 2018

CRIME REPORT ON 31 JULY

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 117/18 दिनांक 30.07.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में  उ0नि0 प्रदीप कुमार प्रभारी पुलिस थाना कलौनी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  महादेव मे  मौजूद था तो  कर्म सिंह सुपुत्र श्री पुर्खु राम निवासी  महादेव तहसील सुन्दरनगर  जिला मण्डी  के कब्जा से 4000 मि0ली0 अबैध शराब बरामद की। उ0नि0 प्रदीप कुमार प्रभारी  पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 176/18 अधीन  धारा 341,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री  टेक चन्द सुपुत्र श्री काहणु राम निवासी  ज्वाली डाकघर पटड़ीघाट  तहसील बलद्वाड़ा  जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 31.07.18 को  ओम प्रकाश  निवासी कोट डाकघर पटड़ी-घाट तहसील बलद्वाड़ा जिला मण्डी हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 ठाकुर दास अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सडक-दुर्घटना के  मामले

1        अभियोग संख्या 229/18 दिनांक 30.07.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 व अधीन धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम  पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री  अदित्या गोयल सुपुत्र श्री धर्म पाल निवासी हाउस न0 94/8 धर्मयाणा मुहल्ला तहसील सदर जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.07.18 को  जब यह अपने मोटर-साईकिल न0 एच0पी0 33सी0-6770 से  भुन्तर जा रहा था तो  जगरनाला के नजदीक  गाडी न0 एच0पी0-31बी0-7738 तेज रफतारी से पण्डोह की तरफ से आई और  शिकायतकर्ता  के मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी जिस कारण से उसे चोटे आई हैं ।  मु0आ0 निर्मल सिंह न0 45 अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 230/18 दिनांक 30.07.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सुरेश कुमार सुपुत्र श्री शेर सिंह निवासी दुदर तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  30.07.18 को  जब यह अपने आटो रिक्शा न0  एच0पी0 05-1194 पर यात्रियों सहित कालेज गेट की तरफ जा रहा था तो  एक  ट्रक न0 एच0पी0 55-3321 जिसे नरेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री प्रभ-दयाल निवासी ताली डाकघर जगातखाना जिला बिलासपुर चला रहा था, तेज रफ्तारी से आया और मोटरसाईकिल न0 एच0पी0 34-6514  को टक्कर मार दी जिस कारण  मोटरसाईकिल सवार  दो व्यक्तियों को चोटें आई हैं । मु0आ0 यशपाल सकलानी न0 14 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 चालान

 मण्डी पुलिस ने 24 घण्टो में  मोटरवाहन अधिनियम के अन्तर्गत 237 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 36,600/- रुपये जुर्माना व कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 15 चालान व 1600/- रुपये जुर्माना बसूल किया व खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1 चालान व 500 रुपये जुर्माना बसूल किया हैं ।

 

                                                                                                             

 

 

 

 

 


No comments:

Post a Comment