एन.डी.पी.एस.अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 197/18 दिनाक 21.07.2018 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स.उ.नि. राज कुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 20.07.2018 समय करीब 7.30 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम चक्कर नजदीक शिम मन्दिर मौजूद था तो हरी सिंह सपुत्र श्री सवारु राम निवासी टिल्ली (बल्ह), डाकघर व तहसील बल्ह के कब्जा से 116 ग्राम चरस बरामद की । स.उ.नि. राज कुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
गृह अतिचार, मारपीट, गाली गलौच, जान से मारने की धमकी का मामलाः-
1. अभियोग संख्या 83/18 दिनाक 21.07.2018 अधीन धारा 452, 323, 504, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति शुरमु देवी पत्नी श्री टेक चन्द निवासी नशैनी, डा0 गुरान, तहसील बालीचौकी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ कि दिनाक 20.07.2018 को समय करीब 06.30 बजे शाम शिकायतकर्ता का देवर शिव इसके घर के अन्दर आया व इसके साथ मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी । मु.आ. योगेन्द्र पाल नं.39 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
2. अभियोग संख्या 85/18 दिनाक 21.07.2018 अधीन धारा 342, 323, 504 भा0द0सं0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री शिव राम सपुत्र श्री टिक्कम राम, निवासी नशैनी, डा0 गुरान, तहसील बालीचौकी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ कि दिनाक 20.07.2018 को समय करीब 06.00 बजे शाम शिकायतकर्ता के भाई टेक चन्द ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट व गाली गलौच की । मु.आ. भवदेव नं.912अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
3. अभियोग संख्या 84/18 दिनाक 21.07.2018 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0सं0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रोशन लाल सपुत्र श्री हेम चन्द, निवासी रिखली, डाकघर गुशैणी, तहसील बंजार, जिला कुल्लू की शिकायत पर दर्ज हुआ कि दिनाक 20.07.2018 को समय करीब 08.30 बजे रात शिकायतकर्ता के साथ किशोरी लाल सपुत्र श्री ध्यान सिंह व रिंकू ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट व गाली गलौच की । मु.आ. भवदेव नं.912अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
4. अभियोग संख्या 223/18 दिनाक 20.07.2018 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सर्वजीत मल्होत्रा, निवासी मकान नं. 242/13 पड्डल तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ कि दिनाँक 20.07.2018 को समय करीब 04.50 बजे शाम पुजा मल्होत्रा व समर्थ मल्होत्रा ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की । मु.आ. यशपाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
चालानः-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम का उलंघन करने वालों के कुल 263 चालान किये व 25,200/- रुपये जुर्माना, कोटपा अधिनियम में 3 चालान व 300/- रुपये जुर्माना, खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1 चालान व 4500/- जुर्माना उलंघनकर्ताओं से वसूल किया गया ।
No comments:
Post a Comment