आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 202/18 दिनांक 24.07.18 अधीन धारा 24.07.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 राजकुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.07.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम गागल बाजार में मौजूद था तो रवि सुपुत्र श्री ओंम प्रकाश निवासी गोरा गागल तहसील बल्ह जिला मण्डी के कब्जा से 1 लीटर अवैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 राज कुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
गृह-अतिचार व जान से मारने की धमकी का मामला
अभियोग संख्या 49/18 दिनांक 24.07.18 अधीन धारा 451, 323, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली में शिकायतकर्ता श्रीमति विमला देवी पत्नी श्री भगत राम निवासी रुडन डाकघर खुनाची सब-तहसील छतरी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.07.18 को शिव राम व गीता देवी ने शिकायतकर्ता के आंगन में प्रवेश करके उसके साथ गाली-गलौच / मारपीट की व जान से मारने की धमकी भी दी । मु0आ0 नरेन्द्र कुमार न0 927 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
महिला के साथ छेडछाड़ का मामला
अभियोग संख्या 201/18 दिनांक 24.07.18 अधीन धारा 354(डी0), 506 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि कमलेश कुमार सुपुत्र श्री ईश्वर दास निवासी नलवारी डाकघर गलमा तहसील बल्ह जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता व उसकी बेटी के साथ छेडछाड़ की तथा जान से मारने की धमकी भी दी । उ0नि0 नोख राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला
अभियोग संख्या 132/18 दिनांक 25.07.18 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अमन परमार सुपुत्र श्री राजिन्द्र सिंह परमार निवासी हाउस न0 383 सैक्टर 32 ए चण्डीगढ़ की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.07.18 को जब यह अपनी कार में बैठा था तो दिनेश भरमौरिया व सुशील कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की स0उ0नि0 कमलेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
ले भागने या भगा ले जाने का मामला
अभियोग संख्या 225/18 दिनांक 25.07.18 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की नाबालिग बेटी अपने दादा के घर मंगवाई गई हुई थी तथा दिनांक 24.07.18 से गायब है, शिकायतकर्ता को सन्देह है कि कोई नामालुम व्यक्ति उसकी बेटी को भगा कर ले गया है । मु0आ0 मनोज कुमार न0 50 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों मे मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 202 चालान किये तथा उल्लंघनकर्ताओं से 28000/- रुपये जुर्माना बसूल किया, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 7 चालान व 700 रुपये जुर्माना बसूल किया है ।
No comments:
Post a Comment