एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 211/18 दिनांक 12.07.18 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम व अधीन धारा 177, 181, 207 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 श्री राम प्रभारी त्वरित प्रतिक्रिया बल जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.07.18 को जब यह त्वरित प्रतिक्रिया बल के अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम पंचवक्त्र मन्दिर की तरफ मौजूद था तो मोटरसाईकिल न0 एच0पी0-33सी0-3306 की चैकिंग के दौरान रोहित कुमार सुपुत्र श्री महेश कुमार निवासी हाउस न0 228/04 सुहड़ा मोहल्ला मण्डी व उम्र 22 साल के कब्जा से 20 ग्राम चरस बरामद की । स0उ0नि0 श्री राम प्रभारी त्वरित प्रतिक्रिया बल जिला मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
धोखाधड़ी के मामले
1 अभियोग संख्या 209/18 दिनांक 12.07.18 अधीन धारा 403, 405, 420, 422, 424, 425, 34 व 120व (बी0) भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी मेंअधीन धारा 153(3) शिकायतकर्ता शाखा प्रबन्धक स्टेट बैक आफ इण्डिया गान्धी चौक मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि मैसर्ज राम हरि मोटर रानी की बाईं मण्डी, गुरसेव सिंह सुपुत्र संतोख सिंह निवासी रानी की बाईं डाकघर गुटकर तहसील सदर जिला मण्डी ने नकली कागजात व दस्तावेजों के आधार पर उपरोक्त बैक से 20,00000/ का ऋण लिया है । मु0आ0 विशाल कंवर न0 63 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2 अभियोग संख्या 210/18 दिनांक 12.07.18 अधीन धारा 403, 405, 420, 422, 424, 425,34 व 120(बी0)भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में अधीन धारा 153(3) शिकायतकर्ता शाखा प्रबन्धक स्टेट बैक आफ इण्डिया गान्धी चौक मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि प्रभात आनन्द निवासी नलसर डाकघर बग्गी तहसील बल्ह जिला मण्डी ने नकली कागजात व दस्तावेजों के आधार पर उपरोक्त बैक से 44,000,00/- का ऋण लिया है । मु0आ0 विशाल कंवर न0 63 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
मण्डी पुलिस द्वारा आयोजित प्रमुख अभियान "क्योंकि जिन्दगी है आपकी"
मंडी पुलिस ने दिनांक 02-07-18 से दिनांक 15.07.18 तक नशे के विरुद्व अभियान "क्योंकि जिन्दगी है आपकी" चलाया है । जिसका उदेश्य प्रत्येक युवा के व्यक्तित्व का विकास, नागरिकों को कानून के प्रति सचेत, युवाओ को नशे से दूर रहने व याताय़ात के नियमों के प्रति जाकरुक करना है ।यह कार्यक्रम स्कुली संस्थानों में आयोजित किया जा रहा है जिसमें स्कुल के प्रधानाचार्य इसके अध्यक्ष व सम्बधित थाना अधिकारी इसका संचालक हैं । छात्र व अध्यापक व बच्चों के अभिभावक इसके सदस्य हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 223 चालान किये तथा उल्लंघनकर्ताओ से 39,600/- रुपये जुर्माना बसूल किया , कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 49 चालान व 4900/- रुपये जुर्माना किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1 चालान व 4600/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।
No comments:
Post a Comment