Tuesday, July 31, 2018

CRIME REPORT ON 31 JULY

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 117/18 दिनांक 30.07.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में  उ0नि0 प्रदीप कुमार प्रभारी पुलिस थाना कलौनी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  महादेव मे  मौजूद था तो  कर्म सिंह सुपुत्र श्री पुर्खु राम निवासी  महादेव तहसील सुन्दरनगर  जिला मण्डी  के कब्जा से 4000 मि0ली0 अबैध शराब बरामद की। उ0नि0 प्रदीप कुमार प्रभारी  पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 176/18 अधीन  धारा 341,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री  टेक चन्द सुपुत्र श्री काहणु राम निवासी  ज्वाली डाकघर पटड़ीघाट  तहसील बलद्वाड़ा  जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 31.07.18 को  ओम प्रकाश  निवासी कोट डाकघर पटड़ी-घाट तहसील बलद्वाड़ा जिला मण्डी हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 ठाकुर दास अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सडक-दुर्घटना के  मामले

1        अभियोग संख्या 229/18 दिनांक 30.07.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 व अधीन धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम  पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री  अदित्या गोयल सुपुत्र श्री धर्म पाल निवासी हाउस न0 94/8 धर्मयाणा मुहल्ला तहसील सदर जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.07.18 को  जब यह अपने मोटर-साईकिल न0 एच0पी0 33सी0-6770 से  भुन्तर जा रहा था तो  जगरनाला के नजदीक  गाडी न0 एच0पी0-31बी0-7738 तेज रफतारी से पण्डोह की तरफ से आई और  शिकायतकर्ता  के मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी जिस कारण से उसे चोटे आई हैं ।  मु0आ0 निर्मल सिंह न0 45 अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 230/18 दिनांक 30.07.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सुरेश कुमार सुपुत्र श्री शेर सिंह निवासी दुदर तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  30.07.18 को  जब यह अपने आटो रिक्शा न0  एच0पी0 05-1194 पर यात्रियों सहित कालेज गेट की तरफ जा रहा था तो  एक  ट्रक न0 एच0पी0 55-3321 जिसे नरेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री प्रभ-दयाल निवासी ताली डाकघर जगातखाना जिला बिलासपुर चला रहा था, तेज रफ्तारी से आया और मोटरसाईकिल न0 एच0पी0 34-6514  को टक्कर मार दी जिस कारण  मोटरसाईकिल सवार  दो व्यक्तियों को चोटें आई हैं । मु0आ0 यशपाल सकलानी न0 14 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 चालान

 मण्डी पुलिस ने 24 घण्टो में  मोटरवाहन अधिनियम के अन्तर्गत 237 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 36,600/- रुपये जुर्माना व कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 15 चालान व 1600/- रुपये जुर्माना बसूल किया व खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1 चालान व 500 रुपये जुर्माना बसूल किया हैं ।

 

                                                                                                             

 

 

 

 

 


Monday, July 30, 2018

CRIME REPORT ON 30 JULY

                                       

 चुनाव से सम्बन्धित मामला

अभियोग संख्या 228/18 दिनांक 29.07.18 अधीन धारा 171(एफ0) भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री परीक्षित सेन सुपुत्र लाल सिंह हाउस न0 186/5 नजद़ राम मन्दिर पैलेस क्लौनी मण्डी तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.07.18 को यह बतौर प्रजाईडिंग आफिसर  ग्रांम पंचायत विन्द्रावणीं में चुनाव डियूटी के लिये तैनात था तो अजय कुमार सुपुत्र श्री जीवन लाल निवासी हाउस न0 5-डी0 राहुल निवास धनिया देवी नेला नजद़ एग्लो संस्कृत माडल स्कूल नेला तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी  ने जाली वोट डालने की कोशिश करता हुआ पाया गया । मु0आ0 संजीव कुमार न0 69 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 176/18 दिनांक 29.07.18 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति सीमा पत्नी स्वर्गीय श्री संजीव कुमार निवासी सेवा नांगला डाकघर नवी-गंज तहसील दत्ता-गंज तहसील जिला बधुआ (उत्तर-प्रदेश)  हाल प्रेम चन्द धनेशरी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.07.18 को  राम सिंह सुपुत्र श्री डण्डु राम निवासी फगयारा डाकघर भोजपुर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। मु0आ0 ललित कुमार न0900 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2          अभियोग संख्या 177/18 दिनांक 29.07.18 अधीन धारा 341, 323, 504, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री जगदीश कुमार सुपुत्र स्वर्गीय श्री चूहा राम निवासी हलेल डाकघर कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.07.18 को रघु राम, हुकम चन्द, चिन्ता देवी व योग राम ने  शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 पवन कुमार न0 52 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 

3.         अभियोग संख्या 175/18 दिनांक 30.07.18 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री चन्दु लाल सुपुत्र श्री सन्त राम निवासी मनोटला डाकघर चौक तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.07.18 को हरदेई ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । मु0आ0 चमन लाल  अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 237 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 38,100/- रुपये जुर्माना बसूल किया है  तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 13 चालान व 1300/- रुपये जुर्माना व खनन अधिनियम के अन्तर्गत  7 चालान व 10,500/- रुपये जुर्माना बसूल किया है।

 

                                                                                                      


Sunday, July 29, 2018

CRIME REPORT ON 29 JULY

                            

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 133/18 दिनांक 28.07.18 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी  में मु0आ0 कमलेश कुमार न0 53 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी बस्सी के रुक्का पर पंजीकृत  थाना हुआ है कि दिनांक  28.07.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम मच्छियाल में मौजूद था तो केशर सिंह सुपुत्र स्वर्गीय श्री श्याम निवासी चालहरग  तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी  हि0प्र0 के कब्जा से 772 ग्रांम चरस बरामद की । मु0आ0 कमलेश कुमार न0 53 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी बस्सी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 123/18 दिनांक 28.07.18 अधीन धारा 39 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में स0उ0नि0 चमन लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.07.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कुटटी में मौजूद था तो  खेम राज सुपुत्र श्री धर्म दास निवासी सरकोल डाकघर व तहसील करसोग जिला मण्डी (हि0प्र0) के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से  54 बोतल देसी शराब व 12 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। स0उ0नि0 चमन लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 175/18 दिनांक 28.07.18 अधीन धारा 341, 323, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सोहन लाल सुपुत्र श्री सुदामा राम निवासी  बोबर डाकघर जडोल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.07.18 को सन्जु व सन्त राम के बेटे ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की    जान से मारने की धमकी दी। प्रभारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो के अन्तर्गत 182 वाहनों के चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 26,300/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा  कोटपा अधिनियम के तहत  12 चालान व 1200/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

                                      

 

                                                                                            

 

 

 

 

 

 


Saturday, July 28, 2018

CRIME REPORT ON 28 JULY


रास्ता रोककर मारपीट करने  व जान से मारने की धमकी के मामले

1          अभियोग संख्या 51/18 दिनांक 27.07.18 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सन्दीप कुमार सुपुत्र श्री नेत्र सिंह निवासी खेतीधार डाकघर व सब-तहसील छतरी जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.07.18 को देवेन्द्र कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 नरेन्द्र कुमार न0 927 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2          अभियोग संख्या 174/18 दिनांक 27.07.18 अधीन धारा 341,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी मे शिकायतकर्ता श्री काँशी राम सुपुत्र श्री परमा राम निवासी तारगली डाकघर सेरी-कोठी तहसील निहरी जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.07.18 को  दिला राम, मालती देवी व अमरी देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर  उसके साथ मारपीट की । मु0आ0 बीरबल सिंह न0 72 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

3        अभियोग संख्या 204/18 दिनांक 27.07.18 अधीन धारा 341,323, 504,34 भा0स0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सबीर सुपुत्र श्री मोहम्मद अली निवासी पधेरकुर्द तहसील ननपरा जिला बैहराईच (उतर-प्रदेश)वर्तमान में डाकघर डडौर तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.07.18 को साजन अन्य दो व्यक्तियों के साथ आया और शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके व बुध राम के  साथ मारपीट की  जिस कारण से उन्हे चोटें आई हैं । मु0आ0 विकास कुमार न0 540 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन के अन्तर्गत 220 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 36000/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा  कोटपा  अधिनियम के अन्तर्गत 14 चालान व 1400/- रुपये जुर्माना व खनन अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व 1250/- रुपये जुर्माना बसूल किय़ा है ।

 

 

                                                                                         

Friday, July 27, 2018

CRIME REPORT ON 27 JULY


आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या121/18 दिनांक 26.07.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना करसोग  जिला मण्डी में उ0नि0 राजेश कुमार प्रभारी पुलिस थाना करसोग के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.07.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम चुराग में मौजूद था तो  टेक चन्द सुपुत्र श्री बुधू राम निवासी महान्डी डाकघर बगसैड़ तहसील करसोग जिला मण्डी के कब्जा से 9 बोतल देसी शराब बरामद की । उ0नि0 राजेश कुमार प्रभारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने  व जान से मारने की धमकी का मामला

1          अभियोग संख्या 122/18 दिनांक 27.07.18 अधीन धारा 341, 323, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री भगत राम सुपुत्र श्री  दर्जी राम निवासी कुठेहड डाकघर महोग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  25.07.18 को अमर सिंह, प्रकाश चन्द  व जीत राम ने  शिकायतकर्ता  का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 बृज लाल न0 893 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2          अभियोग संख्या 116/18  दिनांक 27.07.18  अधीन धारा 341, 323, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी  में शिकायतकर्ता श्रीमति लज्जा देवी पत्नी स्वर्गीय श्री मित्तर देव निवासी भराडी डाकघर चाम्बी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.07.18 को  मधुसूदन शर्मा ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 राजेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3          अभियोग संख्या 115/18 दिनांक 27.07.18 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी  में शिकायतकर्ता श्री मधुसुदन  शर्मा सुपुत्र  स्वर्गीय श्री मित्तर देव निवासी सकरोह डाकघर चाम्बी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.07.18 को लज्जा देवी व युधिष्ठिर शर्मा ने शिकायतकर्ता  का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। मु0आ0 धर्म चन्द न0 897 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 169 चालान किये व उल्लंधनकर्ताओं से  रुपये 29,800/- का जुर्माना बसूल किया, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत  9 चालान  व 1300/- रुपये  जुर्माना बसूल किया ।

 

                                                                    

 


Thursday, July 26, 2018

Crime Report 26 July

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

1        अभियोग संख्या 226/18 दिनांक 25.07.18 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री संजय कुमार सुपुत्र श्री भीखम राम निवासी भडयाल डाकघर टिक्कर तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.07.18 जब शिकायतकर्ता रानी-की-बाईं के पास मौजूद था तो चमन लाल ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर  उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 विशाल कंवर न0 63 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

2         अभियोग संख्या 172/18 दिनांक 25.07.18 अधीन धारा 325 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कर्म चन्द  निवासी कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.07.18 को सोनु व उसके पिता ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की जिस कारण से उसे चोटें आई हैं । मु0आ0 संजीव कुमार न0 879 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 

3          अभियोग संख्या173/18दिनांक 25.07.18 अधीन धारा 325 भा0द0स0 पुलिस  थाना सुन्दरनगर में  शिकायतकर्ता  श्री मति पाली रामि सुपुत्र श्री डागु राम सुपुत्र श्री डुहाग डाकघर जडोल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  22.07.18  को  कांशी राम व हरि सिंह ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की ।  मु0आ0 हरि सिंह न0 407 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 सड़क- दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 173/18 दिनांक 25.07.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0  पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी  में शिकायतकर्ता श्री ज्ञान चन्द सुपुत्र श्री गुलाब सिंह निवासी हयोड़ डाकघर चोलथरा  तहसील सरकाघाट जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 25.07.18 को जब यह पपलोग रोड़ पर  मौजूद था तो  गाडी न0 एच0पी0 28 ए0- 7969  पपलोग की तरफ से  तेज रफ्तारी से आई और शिकायतकर्ता  को टक्कर मार दी जिस कारण शिकायतकर्ता के पांव में चोट आई है ।  मु0आ0 विजय कुमार न0 866 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  204 वाहनों के चालान किये  जिसके अन्तर्गत उल्लंघनकर्ताओं से  23,700/-  रुपये  जुर्माना  बसूल किया है तथा  कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 4 चालान व 400/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।


Wednesday, July 25, 2018

CRIME REPORT ON 25 JULY

   

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 202/18 दिनांक 24.07.18 अधीन धारा 24.07.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 राजकुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.07.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम गागल बाजार में मौजूद था तो रवि सुपुत्र श्री ओंम प्रकाश निवासी गोरा गागल तहसील बल्ह जिला मण्डी के कब्जा से 1 लीटर अवैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 राज कुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

गृह-अतिचार व जान  से मारने की धमकी का मामला

 

अभियोग संख्या 49/18 दिनांक 24.07.18 अधीन धारा 451, 323, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली में शिकायतकर्ता श्रीमति विमला देवी पत्नी श्री भगत राम निवासी रुडन डाकघर खुनाची सब-तहसील छतरी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.07.18 को शिव राम  व गीता देवी ने शिकायतकर्ता के आंगन में प्रवेश करके उसके साथ  गाली-गलौच / मारपीट की व जान से मारने की धमकी भी दी । मु0आ0 नरेन्द्र कुमार न0 927 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली  इस मामले का  अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 महिला के साथ छेडछाड़ का मामला

 

अभियोग संख्या 201/18 दिनांक 24.07.18 अधीन धारा 354(डी0), 506 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  एक महिला शिकायतकर्ता  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि कमलेश कुमार सुपुत्र श्री ईश्वर दास निवासी नलवारी डाकघर गलमा तहसील बल्ह जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता व उसकी बेटी  के साथ छेडछाड़ की तथा जान से मारने की धमकी भी दी । उ0नि0 नोख राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

 

अभियोग संख्या 132/18 दिनांक 25.07.18 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री अमन परमार सुपुत्र श्री राजिन्द्र सिंह परमार निवासी हाउस न0 383 सैक्टर 32 ए चण्डीगढ़ की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.07.18 को जब यह अपनी कार में बैठा था तो दिनेश भरमौरिया व सुशील कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की स0उ0नि0 कमलेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी इस  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

  ले भागने या भगा ले जाने का मामला

अभियोग संख्या  225/18 दिनांक 25.07.18 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि   शिकायतकर्ता की नाबालिग बेटी  अपने दादा के घर मंगवाई गई हुई थी तथा दिनांक 24.07.18 से गायब है,  शिकायतकर्ता को सन्देह है कि कोई  नामालुम व्यक्ति उसकी बेटी को  भगा कर ले गया है । मु0आ0 मनोज कुमार न0 50 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों मे  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 202 चालान किये तथा उल्लंघनकर्ताओं से 28000/- रुपये जुर्माना बसूल किया, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 7 चालान व 700 रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

                                    

                                                    

 


Tuesday, July 24, 2018

CRIME REPORT ON 24 JULY


एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 199/18 दिनांक 23.07.18 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 टेक चन्द न0 03 अन्वेषणाधिकारी  विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीक़ृत थाना हुआ कि दिनांक 23.07.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम दिलू चौक गागल में मौजूद था तो ओम प्रकाश उर्फ ओमु सुपुत्र श्री डुम राम निवासी  सकरोहा तहसील बल्ह जिला मण्डी के घर की तलाशी लेने पर 802 ग्राँम चरस बरामद की । मु0आ0 टेक चन्द न0 03 अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1       अभियोग संख्या 113/18 दिनांक 23.07.18 अधीन धारा 341,323 भा0द0स0 पुलिस थाना  बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री महेन्द्र पाल सुपुत्र श्री चन्द्रमणी निवासी ढोबी डाकघर तत्तापाणी तहसील करसोग जिला मण्डी की  शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 22.07.18 को रवि कुमार  ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। स0उ0नि0 कुलदीप कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2    अभियोग संख्या 200/18 दिनांक 23.07.18 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी  में शिकायतकर्ता श्री पदम देव सुपुत्र श्री तेज राम निवासी समलौण डाकघर खखरियाणा तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.07.18 को धमेश्वर व निनु  ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3       अभियोग संख्या 114/18 दिनांक 24.07.18 अधीन धारा 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0क्लौनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता श्री सुशील सुपुत्र श्री भगत राम निवासी महादेव तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.07.18 को  मनोज कुमार, सुरत  राम, नारायण सिंह  व चेत राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। मु0आ0 धर्म चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 क्लौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4         अभियोग संख्या 172/18 दिनांक 23.07.18 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अंजना पत्नी श्री अनिल कुमार निवासी भलयाणा डाकघर मसेरन तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.07.18 को रीना देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। मु0आ0 विजय कुमार न0 866 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

धोखाधड़ी का मामला

अभियोग संख्या 86/18 दिनांक 23.07.18अधीन धारा 420भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मोहन सिंह सुपुत्र श्री आत्मा राम निवासी घेरा डाकघर गुरन तहसील बालीचौकी जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.07.18 को शिकायतकर्ता एंजलीना नामक औरत से फेसबुक के जरिये सम्पर्क में आया और जिस पर शिकायतकर्ता ने अलग-2 दिनांक को  उसके बताय़े हुये खाता न0 में 9 लाख की राशी जमा करवा दी ।स0उ0नि0 श्याम लाल प्रभारी पुलिस चौकी बालीचौकी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 चालान

            मण्डी पुलिस ने  पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के तहत 166 चालान किये तथा उल्लंघनकर्ताओं से  31,700/- रुपये  जुर्माना बसूल किया, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 2 चालान व 400  रुपये जुर्माना  व खनन अधिनियम के अन्तर्गत 2 चालान व 14,600/- रुपये जुर्माना  बसूल किया है ।

 

                                    

 

 

 

 

 

 

 


Monday, July 23, 2018

Crime Report on 23 July

गृह अतिचार, रास्ता रोककर मारपीट, गाली गलौच, जान से मारने की धमकी के मामले-

1.      अभियोग संख्या 224/18 दिनाक 23.07.2018 अधीन धारा 451, 323, 504, 506,34 भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री घनश्याम सपुत्र श्री देवी सिंह निवासी गाँव लोट, डाकघर बीर,तहसील सदर  जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ कि दिनाँक 22.07.2018 समय करीब 08.30 बजे रात बिमला देवी पत्नी श्री गोपाल व पिंकि पत्नी श्री प्रकाश चन्द ने शिकायतकर्ता के आँगन में प्रवेश करके मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी । मु.आ. यश पाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

2.      अभियोग संख्या 113/18 दिनाक 23.07.2018 अधीन धारा 341, 323, भा0द0सं0 बी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री महेन्द्र पाल सपुत्र श्री चन्द्रमणी, निवासी गाँव डोबी, डाकघर ततापानी, ,तहसील करसोग  जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ कि दिनाँक 22.07.2018 समय करीब 04.00 बजे शाम जब यह किन्डर जा रहा था तो रवि कुमार सपुत्र श्री ओम प्रकाश ने शिकायतकर्ता का का रास्ता रोक करके इसके साथ मारपीट की । स.उ.नि. कुलदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

सड़क दुर्घटना का मामलाः-

 

1.      अभियोग संख्या 170/18 दिनाक 22.07.2018 अधीन धारा 279,337 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में मु.आ. चमन लाल नं.28 पुलिस चौकी हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 22.07.2018 समय करीब 04.30 बजे शाम को एक गाडी महिन्द्रा वलेरो न. HP28B-1121 जो  भाँबला से खुडला की तरफ जा रही थी के चालक ने मुकाम बतैल में मोटर साईकिल नं. HP23A-7655 को टक्कर मार दी मोटर साईकिल को कमलेश कुमार सपुत्र स्व.श्री प्रकाश चन्द निवासी गाँव व डाकघर भाँवला तहसील बलद्वाडा जिला मण्डी चला रहा था । मु.आ. चमन लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 

2.      अभियोग संख्या 112/18 दिनाक 22.07.2018 अधीन धारा 279,337,304 A भा0द0सं0 पुलिस थाना बी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मनोज कुमार सपुत्र श्री धनी राम निवासी गाँव बठारड, डाकघर व तहसील निहरी जिला मण्डी के व्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनाँक 22.07.2018 समय करीब 04.15 बजे शाम जब यह अपने घर के बाहर बैठा हुआ था तो एक कार अचानक सड़क से नीचे गिर गई । स.उ.नि. कुलदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

चालानः-

            मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम का उलंघन करने वालों के कुल 191 चालान किये व           27,360/- रुपये जुर्माना, कोटपा अधिनियम में 17 चालान व 1700/- रुपये जुर्माना, खनन अधिनियम के अन्तर्गत           1 चालान व 7200/- जुर्माना उलंघनकर्ताओं से वसूल किया गया ।


Sunday, July 22, 2018

Crime Report on 22 July

रास्ता रोककर मारपीट करने  का मामलाः-

अभियोग संख्या 111/18 दिनाक 22.07.2018 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना बी.एस.एल. कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री आशीष शर्मा सपुत्र श्री युधिष्ठिर शर्मा निवासी गाँव भराडी, डाकघर चाम्बी, तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ कि दिनाँक 22.07.2018 को समय करीब 11.30 बजे दिन जब यह घर जा रहा था तो कपिल शर्मा सपुत्र श्री मधुसुदन व पवन सपुत्र स्व. श्री लेसर राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की । मु.आ. धर्म चन्द अन्वेषणाधिकारी थाना बी.एस.एल. कलौनी सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 

 

 

 सार्वजनिक स्थान पर बाधा उत्पन्न करने का मामला

अभियोग संख्या 171/18 दिनाक 21.07.2018 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु.आ. हरि सिंह नं.407 अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी डैहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ दिनाँक 21.07.2018 समय करीब 1.45 बजे दिन गस्त पर डैहर बाजार में मौजूद था पाया कि अजय कुमार सपुत्र श्री मस्त राम निवासी गाँव व डाकघर डैहर तहसील सुन्दरनगर ने सार्वजनिक सड़क पर रेत का ढेर फैला रखा था । मु.आ. हरि सिंह नं.407 अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी डैहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 

सड़क दुर्घटना का मामलाः

अभियोग संख्या 198/18 दिनाक 21.07.2018 अधीन धारा 279,337 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी शिकायतकर्ता श्रीमती नागेशवरी पत्नी श्री लुदर राम निवासी गाँव घट्टा, डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता के  पति को एक महिन्द्रा जीप ने टक्कर कर घायल कर दिया है। स0उ0नि0 बालक राम अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 

 

चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम का उलंघन करने वालों के कुल 250 चालान किये व 36,400/- रुपये जुर्माना, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 7 चालान व 700 रुपये जुर्माना उलंघनकर्ताओं से वसूल किया गया ।

 

 


Saturday, July 21, 2018

Crime Report on 21 July

एन.डी.पी.एस.अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 197/18 दिनाक 21.07.2018 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत  पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स.उ.नि. राज कुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 20.07.2018 समय करीब 7.30 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम चक्कर नजदीक शिम मन्दिर मौजूद था तो हरी सिंह सपुत्र श्री सवारु राम निवासी टिल्ली (बल्ह), डाकघर व तहसील बल्ह के कब्जा से 116 ग्राम चरस बरामद की । स.उ.नि. राज कुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल   इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

गृह अतिचार, मारपीट, गाली गलौच, जान से मारने की धमकी का मामलाः-

 

1.                  अभियोग संख्या 83/18 दिनाक 21.07.2018 अधीन धारा 452, 323, 504, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति शुरमु देवी पत्नी श्री टेक चन्द निवासी नशैनी,  डा0 गुरान, तहसील बालीचौकी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ कि दिनाक 20.07.2018 को समय करीब 06.30 बजे शाम शिकायतकर्ता का देवर शिव  इसके घर के अन्दर आया व इसके साथ मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी । मु.आ. योगेन्द्र पाल नं.39 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 

2.                  अभियोग संख्या 85/18 दिनाक 21.07.2018 अधीन धारा 342, 323, 504 भा0द0सं0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री शिव राम सपुत्र श्री टिक्कम राम, निवासी नशैनी,  डा0 गुरान, तहसील बालीचौकी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ कि दिनाक 20.07.2018 को समय करीब 06.00 बजे शाम शिकायतकर्ता के भाई टेक चन्द ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट व गाली गलौच की । मु.आ. भवदेव नं.912अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

3.                  अभियोग संख्या 84/18 दिनाक 21.07.2018 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0सं0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रोशन लाल सपुत्र श्री हेम चन्द, निवासी रिखली, डाकघर गुशैणी,  तहसील बंजार, जिला कुल्लू की शिकायत पर दर्ज हुआ कि दिनाक 20.07.2018 को समय करीब 08.30 बजे रात शिकायतकर्ता के साथ किशोरी लाल सपुत्र श्री ध्यान सिंह व रिंकू ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट व गाली गलौच की । मु.आ. भवदेव नं.912अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 

4.                  अभियोग संख्या 223/18 दिनाक 20.07.2018 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सर्वजीत मल्होत्रा, निवासी मकान नं. 242/13 पड्डल तहसील सदर जिला  मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ कि दिनाँक 20.07.2018 को समय करीब 04.50 बजे शाम पुजा मल्होत्रा व समर्थ मल्होत्रा ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की । मु.आ. यशपाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 

चालानः-

        मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम का उलंघन करने वालों के कुल 263 चालान किये व 25,200/- रुपये जुर्माना, कोटपा अधिनियम में 3 चालान व 300/- रुपये जुर्माना, खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1 चालान व 4500/- जुर्माना उलंघनकर्ताओं से वसूल किया गया ।


Friday, July 20, 2018

Crime Repot on 20 July

गृह अतिचार, मारपीट, गाली गलौच, जान से मारने की धमकी का मामलाः-

 

1.                  अभियोग संख्या 169/18 दिनाक 20.07.2018 अधीन धारा 452, 341, 323, 504, 506, 427, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री प्रकाश चन्द सपुत्र श्री तेज राम निवासी जखेड़, डा0 कलखर, त0 बलद्वाड़ा जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ कि दिनाक 19.07.2018 को समय करीब 09.30 बजे रात सोहन लाल व काकू अन्य 7/8 लोगो के साथ इसके घर के अन्दर आए व इसके साथ मारपीट, गाली गलौच तथा घर के अन्दर रखी कुछ चीजों को भी नुकसान पंहुचाया तथा जाते-2 जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 ठाकुर दास अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 

2.                  अभियोग संख्या 168/18 दिनाक 20.07.2018 अधीन धारा 341, 323 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्रीमति जीगा देवी पत्नी श्री बक्शी राम निवासी गांव रोपा ठाठर, डा0 भाम्बला, त0 बलद्वाड़ा जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है  दिनाक 19.07.2018 को समय करीब 06.30 बजे शाम रक्की सपुत्र श्री दीप निवासी गांव रोपा ठाठर ने इसके पति को अपनी दुकान में शराब पीने के बहाने बुलाया व वहां पर उसके साथ मारपीट की ।  स0उ0नि0 ठाकुर दास अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 

आबकारी अधिनिमय का मामलाः

 

1.                  अभियोग संख्या 195/18 दिनाक 20.07.2018 अधीन धारा 39(1) आबकारी अधिनिमय पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 19.07.2018 को जब ये अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित नाकाबन्दी हेतू रिवालसर में मौजूद थे तो उसी समय एक कार एच0पी0 01एम-2253 टाटा इण्डिगो जिसे कि गोबिन्द सपुत्र श्री कान्सी राम निवासी गांव डोह, डा0 रिवालसर चला रहा था के कब्जा से 120 बोतले देशी शराब की बरामद की । स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 

चालानः-

        मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम का उलंघन करने वालों के कुल 194 चालान किये व 33,400/- रुपये जुर्माना उलंघनकर्ताओं से वसूल किया गया ।


Thursday, July 19, 2018

Crime Report on 19 July

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामलाः-

1.                  अभियोग संख्या 221/18 दिनाक 19.07.2018 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी शिकायत मु00 प्रदीप कुमार नं0 75 अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनाँक 18.07.2018 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित मुकाम देवधार जंगल के पास गस्त पर मौजूद था तो सुनील कुमार सपुत्र स्व0 श्री बाबु राम निवासी तल्याहड़, 0 सदर जिला मण्डी के कब्जा से 12 ग्राम हैरोईन बरामद की । मु00 प्रदीप कुमार अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

गृह अतिचार, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी का मामलाः-

1.                  अभियोग संख्या 129/18 दिनाक 18.07.2018 अधीन धारा 451, 504, 506, 34 भा00सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्रीमति कमला देवी पत्नी श्री मोहन दास निवासी गांव व डा0 लांगणा, 0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 व उम्र 70 साल की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 12.07.2018 को समय करीब 07.20 बजे शाम पिंकी देवी, सुरेश कुमार व पवना देवी शिकायतकर्ता के घर में दाखिल हुए व इसके साथ मारपीट, गाली गलौच किया व सुरेश ने इसे जान से मारने की धमकी दी । मु00 कमलेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी का मामलाः-

1.                  अभियोग संख्या 81/18 दिनाक 18.07.2018 अधीन धारा 341, 147, 427, 109, 506 भा00सं0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री बलजिन्द्र सिह सहायक जनरल मैनेजर एफकॉन पर्सनल एडमिनस्ट्रेशन एफकॉन लिमिटेड पण्डोह से टकोली की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 18.07.2018 को समय करीब 1.45 बजे दिन देवेन्द्र कुमार, महेश्वर सिह, शेर सिह, राकेश कुमार ने थलॉट में चल रहे टनल के कार्य को रोकने के लिये कहा व सतीश कुमार जो कि एफकॉन कम्पनी में सहायक एडमन ऑफिसर है की गाड़ी को भी रोका । स00नि0 जोगिन्द्र सिह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।  

2.                  अभियोग संख्या 82/18 दिनाक 18.07.2018 अधीन धारा 341, 147, 506 भा00सं0 पुलिस थाना औट  जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री रणजीत कुमार सपुत्र श्री रमन नाथ शर्मा हाल सहायक मैनेजर प्रगति इंजनियरिंग कॉम्पैन्ट पण्डोह से टकोली की शिकायत पर दर्ज हुआ कि इसने हणोगी के पास इसने अपनी क्मपनी के मजदूरों के लिये लीज पर जगह ली है जहां पर इसकी लेबर शाम को काम करने के बाद रहती है । दिनाक 17.07.2018 को जब इसकी लेबर काम करने के बाद वहां आई तो उसी समय देवी राम, टिक्कम, हुक्कम चन्द, नरपत अन्य लोगों सहित वहां आए व इसकी लेबर का रास्ता रोका व जान से मारने की धमकी दी । मु00 मनोज कुमार नं0 862 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है। 

 

आबकारी अधिनियम का मामला

        अभियोग संख्या 83/18 दिनाक 18.07.2018 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर  जिला मण्डी में स.उ.नि. लाल चन्द प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम शालगी में समय करीब 7.15 बजे शाम मौजूद था तो कुशाल कुमार सपुत्र श्री मझान राम निवासी गाँव शालगी डाकघर कमाँद तहसील सदर जिला मण्डी की दुकान से 7 बोतलें देशी शराव अबैध रुप से बरामद की ।  स.उ.नि. लाल चन्द प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालानः-

        मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम का उलंघन करने वालों के कुल 279 चालान किये व 34,700/- रुपये जुर्माना, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 5 चालान व 500/- रुपये जुर्माना तथा खनन अधिनिमय के अन्तर्गत 3 चालान व 19,800/- रुपये जुर्माना उलंघनकर्ताओं से वसूल किया ।