Thursday, July 29, 2021

CRIME REPORT ON 29 JULY

आबकारी अधिनियम के मामले

1          अभियोग संख्या 246/2021 दिनांक 28.07.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई-2 मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.07.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम लुहाऱडी में मौजूद था तो पुष्पराज सुपुत्र श्री लुद्दर सिंह निवासी घौर डाकघर रियूर तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 12 बोतलें देसी शराब,3 बोतलें अंग्रेजी शराब व 6000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 206/2021 दिनांक 29.07.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई -2 मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  आज दिनांक 29.07.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम  भवाणा में मौजूद था तो प्रकाश चन्द सुपुत्र श्री चेतराम निवासी भवाना डाकघर जडोल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 16 बोतलें देसी शराब की बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही हैं ।  

धोखाधड़ी का मामला

अभियोग संख्या 110/2021 दिनांक 28.07.2021 अधीन धारा 420 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री विकास सिंह सुपुत्र श्री दामोदर सिंह निवासी बस्सी कोठी डाकघर चोलथरा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.11.2021 को शिकायतकर्ता ने एम0/एस0 सिंह प्रैस टैक-ईन्जी बी0-XIV-879 इस्लामगंज लुधियाना-141003 कम्पनी के खाते में 96000/- रुपये जमाकरवाकर स्लीपर मेकिंग मशीन के लिये आर्डर दिया था लेकिन उपरोक्त कम्पनी द्वारा अभी तक मशीन न भेजी गई ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।   

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 57/2021 दिनांक 28.07.2021 अधीन धारा 341,504 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री झाबेराम सुपुत्र श्री चेतराम की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  28.07.2021 को सुदर्शन कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी  कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 127/2021 दिनांक 28.07.2021 अधीन धारा 341,323,504,324,147,149 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 में  शिकायतकर्ता श्री मस्तराम सुपुत्र स्व0 श्री निहाला राम निवासी एहजू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  28.07.2021 को मिन्टू, स्वर्णा देवी, निर्मला देवी, गुत्था देवी, अंकु व सुरजीत उपरोक्त सभी निवासी एहजू तहसील जोगिन्द्रनगर ने शिकायतकर्ता के फार्म हाउस जाने वाले रास्ते को पत्थरों से रोककर शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

  3      अभियोग संख्या 128/2021 दिनांक 28.07.2021 अधीन धारा 341,323,504, 451,34 भा0द0स0 पुलिस थाना  जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति स्वर्णा देवी पत्नी मिन्टू कुमार निवासी  ऐहजू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  28.07.2021 को  मस्तराम सुपुत्र श्री निहाला राम ने शिकायतकर्ता के घर के आगंण में प्रवेश करके शिकायतकर्ता के पति का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

भगा ले जाने का मामला

अभियोग संख्या 85/2021 दिनांक 28.07.2021 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.07.2021 को शिकाय़तकर्ता की बहन बिना बताये घर से कही चली गई जिसे शिकायतकर्ता ने अपनी सारी रिश्तेदारी में तलाश किया परन्तु कहीं दस्तेआव न हुई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।   

 

                                                                                                    

 

 

No comments:

Post a Comment