Friday, July 9, 2021

CRIME REPORT ON 09 JULY


 

  आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 189/2021 दिनांक 08.07.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में निरीक्षक कमलकान्त प्रभारी पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.07.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पुर मुकाम जरल में मौजूद था तो धर्मा देवी पत्नी श्री राजिन्द्र कुमार निवासी जरल डाकघऱ जुगाहण तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 1500 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2       अभियोग संख्या 153/2021दिनांक 08.07.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अघिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 अनिल कटोच अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर जिला मण्डी हि0प्र0 के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.07.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम दुदर रोड़ में मौजूद था तो मोटरसाईकिल न0 (एच0पी033सी0-5326) की तलाशी करने पर मोटरसाईकिल राईडर महेन्द्र सिंह  सुपुत्र श्री नागराम निवासी  दुदर तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 10 लीटर अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सडक दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 92/2021 दिनांक 08.07.2021 अधीन धारा 279 भा0द0स0 व अधीन धारा 187 मोटरवाहन वाहन अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री तेंनजिन नेगी पत्नी श्री श्रींग नेगी निवासी चरख़डी डाकघऱ प्रैस्सी तहसील निहरी जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.07.2021 को एक जीप न0 (एच0पी031बी0-1513)  जिसे ड्राईवर खेमराज सुपुत्र श्री चन्नी लाल निवासी रोहांड़ा डाकघऱ प्रेस्सी तहसील निहरी जिला मण्डी हि0प्र0 चला रहा था तेज रफ्तारी से आया और शिकायतकर्ता की कार न0( एच0पी030ए0-0893) को टक्कर मार दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले  

1        अभियोगसंख्या 224/2021 दिनांक 08.07.2021 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री शैलेन्द्र वर्मा सुपुत्र श्री देवकुमार वर्मा निवासी रिवालसर तहसील बल्ह जिला मण्डी में  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.07.2021 को रोहित वर्मा सुपुत्र श्री सोहन लाल बर्मा व कपिल वर्मा सुपुत्र श्री मोहन लाल वर्मा  ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

2        अभियोग संख्या 49/2021 दिनांक 08.08.2021 अधीन धारा 447,427,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री धनीराम सुपुत्र श्री संजूराम निवासी शिकावरी तहसील थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.07.2021 को ईन्द्र सिंह सुपुत्र श्री हरि सिंह निवासी शिकावरी तहसील थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता के जमीन का अतिग्रहण कर लिया तथा शिकायतकर्ता के साथ गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है

 

 


 आर्म्स एक्ट अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 114/2021 दिनांक 08.07.2021 अधीन धारा 336,504, भा0द0स0 व अधीन धारा 25 आर्म्स एक्ट पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री जगतार सिंह सुपुत्र श्री सतपाल सिंह निवासी मझारणू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.07.2021 को शिकायतकर्ता के पिता आसाम राईफल रैजिमेन्ट से रिटायरमैन्ट होकर घर आये । दिनांक 08.07.2021 को शिकायतकर्ता के पिता ने परिवार को गालियां देना शुरु कर दिया तथा अपने कमरे मे जाकर राईफल से फायर करना शुरु कर दिया। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

 

                                                                                                          

No comments:

Post a Comment