रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौच एवं धमकी देने के मामले
1. अभियोग संख्या 205/21 दिनांक 26-07-2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कृष्ण सपुत्र श्री दास राम निवासी गांव व डाकघर हराबाग तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25-07-2021 को अमन सपुत्र श्री खजाना राम गांव व डाकघर हराबाग तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2. अभियोग संख्या 166/21 दिनांक 26-07-2021 अधीन धारा 325 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता दीवान चन्द सपुत्र स्व. श्री पुन्नू राम निवासी गांव सैण रोपडू डाकघर खडयाहड़ तहसील कोटली जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24-07-2021 को पवन कुमार सपुत्र श्री रोशन लाल ने लोहे की कड़छी से शिकायतकर्ता का बाजू तोड़ दिया। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 56/21 दिनांक 26-07-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में अन्वेष्णाधिकारी स.उ.नि. चमन लाल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ जिसके अन्तर्गत एक गुप्त सूचना के आधार पर नरेन्दर कुमार सपुत्र श्री प्रताप सिंह निवासी गांव घायर के घर से 26 बोतलें अंग्रेजी शराब व 2 बोतलें देशी शराब बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment