Thursday, July 1, 2021

CRIME REPORT ON 01 JULY

                      

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले

1        अभियोग संख्या 87/21 दिनांक 30.06.2021अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता श्रीमति नरवदा देवी पत्नी स्व. श्री रोशन लाल निवासी गांव नौलखा डाकघर कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30-06-2021 पूर्ण चन्द सुपुत्र श्री मणी राम व इन्दिरा देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने  की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2         अभियोग संख्या 88/2021 दिनांक 30.06.2021 अधीन धारा 341,323, 504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राहुल सुपुत्र श्री पूर्ण चन्द निवासी नौलखा डाकघऱ कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.06.2021 को नर्वदा देवी, पार्वती देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3        अभियोग संख्या 45/2021 दिनांक 30.06.2021 अधीन धारा 341,323,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्रीमति इन्दिरा देवी पत्नी श्री चन्द्रमणी निवासी सारा डाकघऱ जडोल तहसील थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.06.2021 को  मीना देवी व महिन्द्रा देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

4        अभियोग संख्या 79/2021 दिनांक 30.06.2021 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री घनश्याम सुपुत्र श्री दुर्गा दास निवासी  काव तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  30.06.2021 को सन्दीप कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

5        अभियोग संख्या 181/2021 दिनांक 30.06.2021 अधीन धारा 341,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मनजीत कुमार सुपुत्र श्री मनीराम निवासी कमसेहड़ डाकघर जरल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.06.2021 को  राजेश कुमार सुपुत्र श्री चिन्तराम निवासी कमशेहड़ ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोकरक उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 104/21 दिनांक 30-06-2021 अधीन धारा 279,337,304(ए) भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सत्येन्द्र शर्मा सपुत्र श्री गायत्री दत्त शर्मा निवासी गांव व डाकघर गुम्मा तहसील जोगिन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0)की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.06.2021 को कार न0 (एच0पी064ए-2685) जिसे ड्राईवर किशन ठाकुर सुपुत्र श्री नागेश्वर निवासी द्रुब्बल चला रहा था तेज रफ्तारी से आया और शनि देव मंदिर गुम्मा के पास सडक से नीचे चला गया जिस कारण एक अन्य अजू सुपुत्र स्व0 श्री अनन्त राम निवासी कोट तहसील कोटली जिला मण्डी हि0प्र0 की मृत्यु हो गयी तथा उपरोक्त ड्राईवर को चोंटें आई हैं।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही हैं ।

लोकसेवक के साथ दुर्व्यवहार का मामला

अभियोग संख्या 78/2021 दिनांक 30.06.2021 अधीन धारा 341, 353, 504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री प्रेम सिंह सुपुत्र श्री विधि सिंह निवासी करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 वर्तमान में उप-प्रधान ग्राम पंचायत बालीधार तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.06.2021 को बीनू राम सुपुत्र श्री बुधि राम निवासी सैंज-बगड़ा तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ गाली-गलौच किया तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

                                                         

                                                                                                             

 

No comments:

Post a Comment