Thursday, July 15, 2021

CRIME REPORT ON 15 JULY


आबकारी अधिनियम के मामले

1          अभियोग संख्या 93/2021दिनांक 14.07.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 महिन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.07.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्माचारियों के साथ गश्त पर मुकाम ब्रहोग में मौजूद था तो श्री नानक चन्द सुपुत्र स्व0 श्री अदामु राम निवासी  मैहप डाकघर प्रेसी तहसील पांगणा जिला मण्डी हि0प्र0 के घर की तलासी लेने पर उसके कब्जा से 5000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 158/2021 दिनांक 14.07.2021अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 रणजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कोटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.07.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  ध्वाली-बदेहड़ में मौजूद था तो पवन कुमार सुपुत्र श्री धूंगल निवासी ढलवाणी डाकघऱ लागधार तहसील कोटली जिला मण्डी हि0प्र0 जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 3000 मी0लि0 अबैध  शराब बरामद की अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

3        अभियोग संख्या 232/2021 दिनांक 14.07.2021अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 लाल चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.07.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम काण्डी में मौजूद था तो कुन्ता देवी पत्नी श्री श्याम लाल निवासी काण्डी डाकघऱ रत्ती तहसील बल्ह जिला मण्डी के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 750 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

लोकमार्ग में वाधा डालने का मामला

अभियोग संख्या 91/2021 दिनांक 14.07.2021 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में उ0नि0 हरि सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.07.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बरनाला में मौजूद था पाया कि हितेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री करतार सिंह निवासी बरनाला डाकघऱ कमांद तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 ने सड़क के साथ ही बजरी का ढेर लगा ऱखी था जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

 

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 119/2021 दिनांक14.07.2021 अधीन धारा 341,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री भूपेन्द्र सिंह सुपुत्र श्री दौलत राम निवासी पनाउ डाकघऱ व तहसील औट की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  14.07.2021 को  दयाल सिंह  निवासी पनाउ ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ गाली-गलौच किया तथा जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 120/2021 दिनांक 14.07.2021 अधीन धारा 341,323,504भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सूरमदास सुपुत्र श्री सुखिया राम निवासी डाकबगड़ा डाकघऱ चौतड़ा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनेंक 13.07.2021 को सन्तोष कुमार सुपुत्र श्री दीनानाथ ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

चोरी का मामला

अभियोग संख्या 85/2021 दिनांक 14.07.2021 अधीन धारा 382 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति प्रतिभा पत्नी श्री फलेर सिंह निवासी मझहास डाकघऱ करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.07.2021 को  जब शिकायतकर्ता घर जा रही थी तो जरली नामक स्थान के पास हितेश कुमार सुपुत्र श्री रमेश निवासी वारल डाकघर करसोग ने शिकायतकर्ता का बैग छीन लिया जिसमें कुल 1000 रुपये तथा अन्य महत्वपूर्ण द्स्तावेज थे। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

 

 

                                                                                                            

No comments:

Post a Comment