आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 83/2021दिनांक 23.07.2021अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में स0उ0नि0 रविन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.07.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम कोठी में मौजूद था तो रविन्द्र कुमार सुपुत्र श्री दलीप कुमारनिवासी चौकी डाकघऱ तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 5.5 लीटर अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले
1 अभियोग संख्या 53/2021 दिनांक23.07.2021अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति निर्मला देवी पत्नी श्री घनश्याम की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.07.2021 को जगतारा देवी,लता देवी व देवी सिंह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।अभियोग संख्या पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2 अभियोग संख्या 54/2021 दिनांक 23.07.2021अधीन धारा 451,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली में शिकायतकर्ता श्रीमति लता देवी पत्नी श्री बीर सिंह निवासी सिल्हीबागी तहसील थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.07.2021 को बिट्टू सुपुत्र श्री खीमें राम व निर्मला देवी ने शिकायतकर्ता के घर के अन्दर प्रवेश करके शिकायतकर्ता का साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
3 अभियोग संख्या 55/2021 दिनांक 23.07.2021 अधीन धारा 341,323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता तुलेराम सुपुत्र श्री दौलतराम निवासी डाकघर छतरी तहसील थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.07.2021 को देवेन्द्र कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है
No comments:
Post a Comment