एन.डी.पी.एस. अधिनियम के मामले
1. अभियोग संख्या 226/21 दिनांक 09.07.2021 अधीन धारा 18 मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी नेक राम की शिकात पर पंजीकृत थाना हुआ कि गुप्त सूचना के आधार पर अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम दिलु चौंक में कार न. एच.पी.87-0990 की तलाशी ली जिसे प्रकाश चन्द सपुत्र श्री वेली राम निवासी गांव नैहारा डाकघर गाड़ागुसैनी तहसील बालीचौकी जिला मण्डी चला रहा था, के कब्जा से 231 ग्राम अफीम बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
2. अभियोग संख्या 115/21 दिनांक 09.07.2021 अधीन धारा 20,29,61,85 मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्दरनगर जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी अजय कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम रोपा पधर थे तब कार न. एच.पी.53 – 1961 जो गुम्मा से जोगिन्दरनगर की तरफ जा रही थी, की तलाशी लेने पर 1 किलो 505 ग्राम चरस बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
हत्या का मामला
अभियोग संख्या 156/21 दिनांक 10.07.2021 अधीन धारा 302 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मनी राम सपुत्र श्री मझैडू राम निवासी गांव जनैहड़(हवाणी) डाकघर मराथु तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09.07.2021 को शिकायतकर्ता का बेटा देवेन्दर कुमार व सुरेश कुमार सपुत्र श्री लाल सिंह निवासी गांव जनैहड़ डाकघर मराथू तहसील सदर जिला मण्डी दोनों मजदूरी करने गये थे पर शाम को शिकायतकर्ता का बेटा घऱ नहीं आया दिनांक 10.07.2021 को मुकाम जनैहड़ मिड्ल स्कूल में देवेन्दर की लाश मिली। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
लापरवाही से वाहन चलाने का मामला
अभियोग संख्या 225/21 दिनांक09-07-2021 अधीन धारा 279,337,304(ए) भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता शुसरत रैना सपुत्र श्री शादी लाल रैना निवासी हाउस न. 100 शंकर बिहार तालाब टिलों (जम्मू कशमीर) मण्डी आ रहा था तो मुकाम दौंहन्दी में कार न. एच.पी.34(ए)-4092 जिसे विशाल कुमार सपुत्र श्री प्रेम सिंह लापरवाही व तेज रफ्तारी से कार चला रहा था, को दुर्घटनाग्रस्त कर दिया। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 81/21 दिनांक 09.07.2021 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में स.उ.नि. प्रकाश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ गश्त के दौरान जीवा नन्द सपुत्र श्री हिरा सिंह निवासी गांव लाम्तीर डाकघर व तहसील करसोग जिला मण्डी के कब्जा से 59 बोतलें (उना न. 1) अवैध शराब बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
No comments:
Post a Comment