"आवश्यक सूचना"
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश होने के कारण हिमाचल में जगह-जगह सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं जिससे यातायात वाधित हो रहा है । अधिक बारिश होने के कारण नदी नालों का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है, ऐसे में नदी नालों के आसपास जाना भी खतरनाक हो सकता है इसके अतिरिक्त मण्डी-मनाली नेशनल हाईवे पर जगह-2 भूस्खलन हो रहा है (संदली-मोड़) । मंडी और पंण्डोह के बीच 7 मील नामक स्थान पर काफी मलवा आने के कारण फिलहाल सड़क बंद है कुल्लू से बाया कटोला मंडी आने वाला रोड भी इस समय कन्नौज नामक स्थान पर भूस्खलन के कारण बंद है उपरोक्त दोनों स्थानों पर जेसीबी मशीनें रास्ता खोलने का प्रयत्न कर रही हैं मण्डी पुलिस जनता से अनुरोध करती है कि आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकले, अन्यथा अपनी यात्रा स्थगित कर दें ।
1 अभियोग संख्या 83/21 दिनांक 11.07.21 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 व अधीन धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री लुदरमणी सपुत्र श्री राम दत्त गांव लोअर करसोग डाकघर व तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11.07.2021 को जीप न0 (सी0एच0-01टी.बी-3114) जिसे सुभाष कुमार सपुत्र श्री प्रेम चन्द हाउस न. 1730 दीप काम्पलेक्स हेलोमाजरा चण्डीगढ़ चला रहा था तेज रफ्तारी से आया और शिकायतकर्ता की कार न0 ( एच0पी0 30ए0-0933) को टक्कर मार दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
2 अभियोग संख्या 228/2021 दिनांक 11.07.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री तपेन्द्र कुमार पुत्र श्री बंसी लाल गांव बडयाह डा0 भंगरोटू तैहसील व थाना बल्ह जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11.07.2021 को जब यह सुबह लुनपाणी के पास मौजूद था तो एक स्कूटी न0( एच0पी058 ए0-4251)सडक के किनारे दुर्घटनाग्रस्त प़डी थी जिस कारण उपरोक्त स्कूटी सवार को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
मारपीट करने का मामला
अभियोग संख्या 229/2021 दिनांक 11.07.2021 अधीन धारा 452,323,504, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री चेत राम सपुत्र श्री हेम सिंह निवासी गाँव हल्यातर डाकघर दसेहडा तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.07.2021 को दिनानाथ सपुत्र श्री महन्त राम गाँव गिरीनाल डाकघर चुरड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0 प्र0 ने शिकायतकर्ता के घर में प्रवेश करके शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
।
No comments:
Post a Comment