आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 220/2021 दिनांक 06.07.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 प्रीतम चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.07.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम कसारला में मौजूद था तो चेतराम सुपुत्र श्री विहारी लाल निवासी कसारला डाकघर रत्ती तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 60 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
एस0सी0 व एस0टी0 अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 185/2021 दिनांक 06.07.2021 अधीन धारा 451, 354, 354(डी0) भा0द0स0 व अधीन 3(1)(W) (i) (ii) एससी व एसटी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.07.2021 को रानू सुपुत्र श्री जयराम निवासी जन्डरोह डाकघऱ मलोह तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता के घर में घर में घुसकर शिकायतकर्ता के साथ अश्लीलता की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले
1 अभियोग संख्या 78/2021 दिनांक 06.07.2021 अधीन धारा 341,323,504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति लीलादेवी पत्नी श्री भागमल निवासी छतरौण डाकघर ढलारा तहसील सन्धोल जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.07.2021 को रमेश चन्द व उसकी पत्नी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2 अभियोग संख्या 221/2021 दिनांक 07.07.2021 अधीन धारा 341,323,504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री विद्या देवी पत्नी श्री हेमराज निवासी पाधरू डाकघर बग्गी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.07.2021 को नागेश्वर, प्रेम सिंह, जानिका व प्रेम सिंह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
3 अभियोग संख्या 91/2021 दिनांक 06.07.2021 अधीन धारा 341,323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हेतराम सुपुत्र श्री काकू राम निवासी कोटलू डाकघर जयदेवी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.07.2021 को डोला राम व उसकी पत्नी व माता ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
सडक दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 100/2021 दिनांक 07.07.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री प्रवीण कुमार सुपुत्र श्री कृष्ण चन्द निवासी गाहर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.07.2021 को एक कार न0( ए0पी028ए0-6114) जिसे गाडी चालक दयाल सिंह सुपुत्र श्री दुनीचन्द निवासी पट्टा डाकघऱ गाहर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी चला रहा था, तेज रफ्तारी से आया और सडक से करीब 150 मीटर नीचे चला गया जिस कारण उपरोक्त ड्राईवर समेत एक अन्य बैठे व्यक्ति जोगिन्द्रपाल सुपुत्र श्री महन्तराम निवासी पट्टा डाकघऱ गाहर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
पशु क्रूरता अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 113/2021 दिनांक 06.07.2021 अधीन धारा 12 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री तिलकराज सुपुत्र स्व0 श्री मंगलराम निवासी कोठी डाकघर खडीहर-ठारा तहसील लडभडोल जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.07.2021 को शुक्रूराम सुपुत्र श्री अच्छरु राम निवासी कोठी ने शिकायतकर्ता की गाय के साथ क्रूरता की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment