Thursday, July 8, 2021

CRIME REPORT ON 08 JULY

 


 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 48/2021 दिनांक 07.07.2021 अधीन धारा 20,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में  मु0आ0 कश्मीर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  07.07.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  भुरनी नाला के पास  मौजूद था तो खेम सिंह सुपुत्र श्री ढांगणूं  राम निवासी मुरहला  डाकघर व तहसील थुनाग जिला मण्डी (हि0प्र0) व  लछ्मण दास सुपुत्र श्री नरपत सिंह निवासी मुरहला  डाकघर  व तहसील थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से  814 ग्रांम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 आबकारी अधिनियम का मामला

 अभियोग संख्या 89/2021 दिनांक 07.07.2021 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में उ0नि0 हरि सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.07.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सेगली में मौजूग था तो ब्रेस्ती देवी पत्नी राम लाल निवासी सिल्ही-खानी डाकघर कमान्द उप-तहसील कटौला जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 2000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 सडक दुर्घटना का मामला  

अभियोग संख्या 152/2021 दिनांक 07.07.2021 अधीन धारा  279 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री  मेहर सिंह सुपत्र श्री चौधरी राम निवासी सुराड़ी डाकघऱ सुराडी तहसील कोटली जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  07.07.2021 को जब शिकायतकर्ता श्याम लाल के साथ कार न0( एच0पी065-6389) मण्डी  के लिये आ रहा था तो मुकाम फतेहवाहण के पास एक टिप्पर न0(एच0पी065-6821) जिसे महेश कुमार सुपुत्र श्री रत्तन सिंह निवासी जोला डाकघर पधियूं तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 चला रहा था तेज रफ्तारी से आया और  कार को ट्क्कर मार दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

 

 

 

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या  222/2021  दिनांक 07.07.2021 अधीन धारा  341,323,506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री बुधि सिंह सुपुत्र श्री नारायण सिंह निवासी चुनाहण तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  कि दिनांक  07.07.2021 को  मीरादेवी पत्नी श्री हरबंस लाल निवासी कोट डाकघऱ चुनाहण तहसील बल्ह जिला मण्डी  व निशा ठाकुर पत्नी श्री कौशल सिंह निवासी कोट डाकघऱ चुनाहण तहसील बल्ह जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

नशीले पदार्थों का निपटारा  (Destruction)

 आज पुलिस लाईन मण्डी में श्रीमति शालिनि अग्निहोत्री,भा0पु0से0 पुलिस अधीक्षक मण्डी की अध्यक्षता मे गठित की गई  कमेटी द्वारा एन0डी0पी0एस0अधिनियम के अन्तर्गत  पुलिस थाना  करसोग पुलिस थाना सदर मण्डी , पुलिस थाना सुन्दरनगर व पुलिस थाना गोहर में पंजीकृत 4 फैसलाशुदा अभियोगों में  जब्त किये गये  नशीले पदार्थों को नियमानुसार नष्ट किया गया  जिसका विवरण निम्नलिखित है :-

क्रम संख्या

 पुलिस थाना

 अभियोग संख्या

 विवरण 

 मात्रा

1

करसोग

163/2008

  चरस

 1.300 कि0ग्रां0

2.

सदर मण्डी

20/2020

  चरस

  72 ग्रांम

3.

सुन्दरनगर

254/2014

 चरस

 1.100 कि0ग्रां0

4.

 गोहर

45/2014

 अफीम के पौधे

        10

    

 कुल 2.472 कि0 ग्रां0 चरस व 10 अफीम  के पौधों को नष्ट किया गया ।

 

 

               

 

 

No comments:

Post a Comment