Saturday, July 3, 2021

CRIME REPORT ON 03 JULY


 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले

1.     अभियोग संख्या 182/21 दिनांक 02.07.2021 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में निरीक्षक कमल कांत प्रभारी पुलिस थाना  सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 02.07.2021 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर था तो कुन्दन लाल सपुत्र श्री मोती राम निवासी गांव मुरंग डाकघर शिकावरी तहसील थुनाग जिला मण्डी बर्तमान में किरायेदार भोजपुर बाजार सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 30.78 ग्राम हेरोइन बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

2.     अभियोग संख्या 89/21 दिनांक 03-07-2021 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी टेक चन्द अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.07.2021 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर मुकाम लिंक रोड पुराना बाजार सुखदेव वाटिका में मौजूद था तो से अरुण सिंह सपुत्र श्री पंचम सिंह हाउस न0 346 निवासी पुल डोडा डाकघऱ व तहसील डोडा (जम्मू-कश्मीर) की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 20.69 ग्राम हेरोइन बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 आबकारी अधिनियम के मामले

1.    अभियोग संख्या 114/21 दिनांक 02.07.2021अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स00नि0 ज्वाला सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.07.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मौजूद था तो रितु देवी पत्नी श्री टेक सिंह निवासी गांव जमेडी डाकघर लुहोरी तहसील आन्नी जिला कुल्लू (हि0प्र0) के ढाबे की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 1500 मि0ली0 देसी शराब बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

2.     अभियोग संख्या 77/2021 दिनांक 02.07.2021अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में  स0उ0नि0 नरेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी टिहरा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.07.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ ट्रैफिक चैकिंग पर मुकाम छसवाल में मौजूद था तो ओंकार सुपुत्र श्री दलीप सिंह निवासी छसवाल डाकघर सजाओपिपलू तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से  07 बोतलें  देसी शराब की बरामद कीं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट  करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले

1.    अभियोग संख्या 212/21 दिनांक 02-07-2021 अधीन धारा 341,342,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति दीप माला पत्नी श्री राजकुमार निवासी गांव लेदा डाकघर रिवालसर तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.07.2021 जब शिकायतकर्ता का परिवार अपने खेतों में काम कर रहा था तो  सुषमा देवी व हेत् राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।   

2.     अभियोग संख्या105/21 दिनांक 02-07-2021 अधीन धारा 341,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कृष्ण कुमार सपुत्र श्री भुरी सिंह निवासी गांव पिहड़ डाकघर बसोना तहसील लड्भड़ोल जिला मण्डी (हि.प्र.) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.07.2021 को  रणवीर कुमार सपुत्र श्री सरवन कुमार और शीला देवी पत्नी श्री सरवन कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर व गाली-गलोच  करके उसके मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है

सडक दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 183/21 दिनांक 02.07.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री बालक राम सपुत्र श्री कृष्ण लाल निवासी गांव  व डाकघर सलापड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.07.2021 को एक ट्रक न0 (एच0आर0-69बी-8385) जिसे ड्राईवर यासिन सुपुत्र श्री अल्लाह मेहर चला रहा था, सलापड़ की ओर से तेज रफ्तारी से  आया और शिकायतकर्ता के घर को टक्कर मार दी। जिस कारण उपरोक्त ट्रक ड्राईवर को चोटे आई हैं ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 उदघोषित अपराधी की गिरफ्तारी

आज दिनांक 03.007.2021को मण्डी पुलिस की पी0ओ0 सैल की टीम ने एक उदघोषित अपराधी  जोगिन्द्र सिंह सुपुत्र श्री शिवराम निवासी कछेहड (जयसिंहपुर)जिला कांगडा (हि0प्र0) को साहरीबाल तहसील नकोदर जिला जालन्धर(पंजाब)से पकड़ने में सफलता हासिल करी जो कि अभियोग संख्या 131/2010 दिनांक 03.09.2010 अधीन धारा 420,120(बी0) भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली में बांछित था तथा जिसे माननीय अदालत जे0एम0आई0सी0-I थुनाग द्वारा दिनांक 20.04.2021 को उदघोषित अपराधी करार दिया गया था ।


 हत्या का प्रयत्न करने का मामला

 

दिनांक 3.7.2021 को रात्रि के समय पी ए आर जेड एच मंडी (PAR ZH MANDI) से पुलिस चौकी शहर मंडी में सूचना मिली कि क्षेत्रीय अस्पताल मंडी मे अनिल शर्मा व हितेश वैद्य को घायल अवस्था में कुछ लोग क्षेत्रीय अस्पताल मंडी लाए हैं जिस सूचना पर पुलिस चौकी शहर मंडी से प्रभारी पुलिस चौकी शहर मंडी मय मुलाजमान के क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में पहुंचे वहां पर पूछताछ करने पर पता चला कि समय करीब 11:30 बजे रात उपरोक्त अनिल शर्मा व हितेश वैद्य अपने अन्य तीन दोस्तों के साथ थनेहडा बाजार में अशोका होटल के पास सड़क पर खड़े थे तथा आपस में बातचीत कर रहे थे उतने में मंडी बस स्टैंड की ओर से एक फॉर्च्यूनर गाड़ी जिसका नंबर PB 02 CK 6300 आई तथा उपरोक्त लोगों के करीब 8/10 फीट आगे जाकर के रुक गई जिस कार से एकदम चार व्यक्ति बहार निकले जिनमें से एक व्यक्ति के हाथ में तलवार थी इन व्यक्तियों ने सड़क के किनारे खड़े अनिल शर्मा व हितेश वैद्य के ऊपर तलवार व लातों मूको से आक्रमण कर दिया और उसके तुरंत उपरांत चारों व्यक्ति उस गाड़ी में बैठ कर के भाग गए। इस घटना से अनिल शर्मा की दाहिने हाथ की एक उंगली पूरी तरह से कट गई थी तथा हितेश वैद्य को भी बाएं हाथ में गहरी चोट आई है। गाड़ी का नंबर पता चलने पर कंट्रोल रूम मंडी व एसएचओ साहब सदर के माध्यम से आसपास के थाना चौकियों को गाड़ी को डिटेन करने हेतु सूचित किया गया। जो गाड़ी को उक्त लोगों सहित कोकसर चौकी जिला लाहौल स्पीति में डिटेन कर लिया गया है जहां पर इनसे पूछताछ की जा रही है तथा इन्हें मंडी लाया जा रहा है तथा अभियोग संख्या 145/2021 दिनांक 03.07.2021 अधीन धारा 307,326,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर में दर्ज किया जा चुका है ।

 

 

 

 

 

                                                                                                        

No comments:

Post a Comment