Monday, July 19, 2021

CRIME REPORT ON 19 JULY

 


 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

 

1    अभियोग संख्या 92/2021 दिनांक 18.07.2021 अधीन धारा 341,323,506,34भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कौश्ल्या देवी पत्नी श्री किकर सिंह निवासी स्यांज बगड़ा तहसील करसोग जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.07.2021 को किक्कर सिंह व चन्द्रकलां ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2   अभियोग संख्या 195/2021 दिनांक 18.07.2021 अधीन धारा 451,323,504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री गोविन्द राम सुपुत्र श्री मोतीराम निवासी हलेल डाकघऱ कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.07.2021 को रोशन लाल, कान्ता देवी व अमन ने शिकायतकर्ता के घर में प्रवेश करके शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

  3     अभियोग संख्या196/2021 दिनांक 18.07.2021 अधीन धारा 323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अमन ठकुराल सुपुत्र श्री रोशन लाल निवासी हलेल डाकघऱ कनैड  तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.07.2021 को  गोविन्द राम सुपुत्र श्री मोती राम ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

  4      अभियोग संख्या 197/2021 दिनांक 18.07.2021 अधीन धारा 341,323, 504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रीनू देवी पत्नी श्री बाबू राम निवासी खनयोड़ डाकघऱ ढवाल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  18.07.2021 को रोशन लाल  ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

आई0 टी0 अधिनियम के अन्तर्गत मामला

अभियोग संख्या 238/2021 दिनांक 18.07.2021अधीन धारा 10,14 पोक्सो एक्ट व अधीन धारा 67 आई0टी0 अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि अभिनय उर्फ अंकु सुपुत्र श्री भवानी सिंह ने शिकायतकर्ता की बेटी का आपत्तीजनक बीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड़ कर दिया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

                                                                                                                      

 

 

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment