Saturday, July 31, 2021

Crime Report on 31 July

ले भागने या भगा ले जाने के मामले

 

1.       अभियोग संख्या 133/21 दिनांक 30.07.2021 अधीन धारा 363 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि उसकी भतीजी दिनाँक 29.7.21 को बिना बताये कहीं चली गयी है । शिकायतकर्ता ने उसकी हर सम्भव स्थान पर खोज की परन्तु वह नहीं मिली शिकायतकर्ता को शक है कि कोई नामालूम व्यक्ति उसे भगा कर ले गया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.       अभियोग संख्या 96/21 दिनांक 30.07.2021 अधीन धारा 363 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना पधऱ में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि उसकी बेटी को कोई नामालूम व्यक्ति भगा कर ले गया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।  

जान से मारने की धमकी एवं गाली-गलौच करने का मामला

अभियोग संख्या 112/21 दिनाँक 30.7.2021 अधीन धारा 504,506,509 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता श्रीमति आशा ठाकुर सपुत्री श्री दलीप सिंह निवासी गांव कुनालग बार्ड नं.5 सरकाघाट तहसील सरकाघाट जिला मण्डी कि शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि उसका पडोसी शशि पाल पुत्र श्री अमर सिंह उससे अक्सर गाली-गलौच करता रहता है एवं उसे जान से मारने की धमकी देता है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है । 

Friday, July 30, 2021

Crime Report on 30 July

एन.डी.पी.एस अधिनियम के मामले  

1.अभियोग संख्या 207/21 दिनाँक 29.07.2021 अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस.अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में मु.आ. टेक चन्द अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 29.7.2021 जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ पुंघ में नाकाबन्दी हेतु मौजूद थे तो एक बोल्वो बस नं. एच.आर.38X5383 जो कि सलापड की तरफ से आ रही थी  को चैक करने पर उसमें सवार खूब सिहं सपुत्र श्री खेम सिंह निवासी गांव बाटलू डाकघर व तहसील पधर जिला मण्डी  के कब्जा से 62.9 ग्राम  हैरोईन बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2. अभियोग संख्या 209/21 दिनाँक 29.07.2021 अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस.अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में स.उ.नि. शेर सिहं  अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 29.7.2021 जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ पुंघ में नाकाबन्दी हेतु मौजूद थे तो एक बस नं. एच.पी.31-5112  जो कि बिलासपुर की तरफ से आ रही थी  को चैक करने पर उसमें सवार सुरज वर्मा सपुत्र श्री देवेन्द्र वर्मा निवासी गांव व डाकघर चैलचौक, तहसील चच्यो, जिला मण्डी  के कब्जा से 35.5 ग्राम  हैरोईन बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 111/21 दिनाँक 29.07.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में स.उ.नि. राजेन्द कुमार अन्वेषणाधिकारी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 29.7.2021 जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ पिंगला में गस्त हेतु मौजूद थे तो एक गुप्त सूचना के आधार पर राजेश कुमार सपुत्र श्री अमर सिहं निवासी गाँव नागण, डाकघर पिंगला, तहसील सरकाघाट,  जिला मण्डी के कब्जा से 11 बोतलें देशी शराब बरामद की  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है । 

Thursday, July 29, 2021

CRIME REPORT ON 29 JULY

आबकारी अधिनियम के मामले

1          अभियोग संख्या 246/2021 दिनांक 28.07.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई-2 मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.07.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम लुहाऱडी में मौजूद था तो पुष्पराज सुपुत्र श्री लुद्दर सिंह निवासी घौर डाकघर रियूर तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 12 बोतलें देसी शराब,3 बोतलें अंग्रेजी शराब व 6000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 206/2021 दिनांक 29.07.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई -2 मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  आज दिनांक 29.07.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम  भवाणा में मौजूद था तो प्रकाश चन्द सुपुत्र श्री चेतराम निवासी भवाना डाकघर जडोल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 16 बोतलें देसी शराब की बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही हैं ।  

धोखाधड़ी का मामला

अभियोग संख्या 110/2021 दिनांक 28.07.2021 अधीन धारा 420 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री विकास सिंह सुपुत्र श्री दामोदर सिंह निवासी बस्सी कोठी डाकघर चोलथरा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.11.2021 को शिकायतकर्ता ने एम0/एस0 सिंह प्रैस टैक-ईन्जी बी0-XIV-879 इस्लामगंज लुधियाना-141003 कम्पनी के खाते में 96000/- रुपये जमाकरवाकर स्लीपर मेकिंग मशीन के लिये आर्डर दिया था लेकिन उपरोक्त कम्पनी द्वारा अभी तक मशीन न भेजी गई ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।   

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 57/2021 दिनांक 28.07.2021 अधीन धारा 341,504 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री झाबेराम सुपुत्र श्री चेतराम की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  28.07.2021 को सुदर्शन कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी  कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 127/2021 दिनांक 28.07.2021 अधीन धारा 341,323,504,324,147,149 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 में  शिकायतकर्ता श्री मस्तराम सुपुत्र स्व0 श्री निहाला राम निवासी एहजू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  28.07.2021 को मिन्टू, स्वर्णा देवी, निर्मला देवी, गुत्था देवी, अंकु व सुरजीत उपरोक्त सभी निवासी एहजू तहसील जोगिन्द्रनगर ने शिकायतकर्ता के फार्म हाउस जाने वाले रास्ते को पत्थरों से रोककर शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

  3      अभियोग संख्या 128/2021 दिनांक 28.07.2021 अधीन धारा 341,323,504, 451,34 भा0द0स0 पुलिस थाना  जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति स्वर्णा देवी पत्नी मिन्टू कुमार निवासी  ऐहजू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  28.07.2021 को  मस्तराम सुपुत्र श्री निहाला राम ने शिकायतकर्ता के घर के आगंण में प्रवेश करके शिकायतकर्ता के पति का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

भगा ले जाने का मामला

अभियोग संख्या 85/2021 दिनांक 28.07.2021 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.07.2021 को शिकाय़तकर्ता की बहन बिना बताये घर से कही चली गई जिसे शिकायतकर्ता ने अपनी सारी रिश्तेदारी में तलाश किया परन्तु कहीं दस्तेआव न हुई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।   

 

                                                                                                    

 

 

Wednesday, July 28, 2021

CRIME REPORT ON 28 JULY


आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 206/2021 दिनांक 27.07.2021अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.07.2021 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम डडौर में मौजूद था तो कालू राम सुपुत्र श्री इशरू राम निवासी भौर डाकघर कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 7500 मी0लि0 देसी शराब बरामद की ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

 

1        अभियोग संख्या 126/2021 दिनांक 27.07.2021 अधीन धारा 451,323,506 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति नीतू सोनी पत्नी श्री मोहित सोनी निवासी जलपैहड़ तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.07.2021 को रमेश सोनी ने शिकायतकर्ता के साथ गाली-गलौच व मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 244/2021 दिनांक 27.07.2021 अधीन धारा 325 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रजनीश कुमार सुपुत्र श्री तुलसी राम निवासी बग्गी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.07.2021 को सुरेन्द्र कुमार ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की थी ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 124/2021 दिनांक 27.07.2021 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री गुरमीत सिंह सुपुत्र श्री भजन सिंह निवासी गडराम-कलां डाकघर व तहसील चमकौर साहिब जिला रुपनगर (पंजाब) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.04.2021 को जब शिकायतकर्ता टाटा टेम्पो न0 407 को लेकर कुल्लू की तरफ जा रहा था तो झलोगी  आर्मी कैम्प के पास एक कार न0 (एच0पी034ए0-7962) जो कि कुल्लू की ओर से मण्डी की ओर आ रही थी, तेज रफ्तारी से आई और शिकायतकर्ता के उपरोक्त टैम्पो को टक्कर मार दी।जिस कारण उपरोक्त कार में बैठे 5 व्यक्तियों को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।   

 

 

 

 

                                                                                                         

 

Tuesday, July 27, 2021

Crime Report on 27 July

 रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौच एवं धमकी देने के मामले

1.      अभियोग संख्या 205/21 दिनांक 26-07-2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कृष्ण सपुत्र श्री दास राम निवासी गांव व डाकघर हराबाग तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25-07-2021 को अमन सपुत्र श्री खजाना राम गांव व डाकघर हराबाग तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.      अभियोग संख्या 166/21 दिनांक 26-07-2021 अधीन धारा 325 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता दीवान चन्द सपुत्र स्व. श्री पुन्नू राम निवासी गांव सैण रोपडू डाकघर खडयाहड़ तहसील कोटली जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24-07-2021 को पवन कुमार सपुत्र श्री रोशन लाल ने लोहे की कड़छी से शिकायतकर्ता का बाजू तोड़ दिया। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

     आबकारी अधिनियम का मामला

 अभियोग संख्या 56/21 दिनांक 26-07-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में अन्वेष्णाधिकारी स.उ.नि. चमन लाल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ जिसके अन्तर्गत एक  गुप्त सूचना के आधार पर नरेन्दर कुमार सपुत्र श्री प्रताप सिंह निवासी गांव घायर के घर से 26 बोतलें अंग्रेजी शराब व 2 बोतलें देशी शराब बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

Monday, July 26, 2021

CRIME REPORT ON 26 JULY


      आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 97/2021 दिनांक 25.07.2021 दिनांक 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 सुन्दरनगर  में उ0नि0 राजकुमार प्रभारी पुलिस थाना बी0एस0 एल0 कलौनी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.07.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम द्रमण में मौजूद था तो मीरा देवी पत्नी श्री रामेश चन्द निवासी द्रमण डाकघर चाम्बी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 3000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । 

भगा ले जाने का मामला

अभियोग संख्या 204/2021 दिनांक 26.07.2021 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.07.2021 को शिकायतकर्ता की भतीजी बाजार की तरफ गई परन्तु वापिस घर न आई जिसे शिकायतकर्ता ने अपनी सारी रिश्तेदारी में तलाश किया परन्तु कही पर भी दस्तेआव न  हुई। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने व  जान से मारने की धमकी के मामले

1      अभियोग संख्या 202/2021 दिनांक 25.07.2021 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति पति देवी पत्नी स्व0श्री चुन्नी लाल निवासी कांगू तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  25.07.2021 को विन्द्रां देवी पत्नी श्री प्रेम सिंह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 203/2021 दिनांक 25.07.2021 अधीन धारा 341,323,504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति विन्द्रादेवी पत्नी श्री प्रेम सिंह निवासी कांगू तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.07.2021 को पति देवी पत्नी श्री प्रेम सिंह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3         अभियोग संख्या 96/2021 दिनांक 25.07.2021अधीन धारा 341,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी हि0प्र में शिकायतकर्ता रुपलाल  सुपुत्र श्रा गोकुलराम निवासी गंगवीधार डाकघर चौडीधार तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.07.2021 लक्ष्मणशर्मा, होम किशन व सुमित्रा ने  शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।   

4       अभियोग संख्या 98/2021 दिनांक 26.07.2021 अधीन धारा 341, 323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री विशाल सुपुत्र स्व0श्री सुरेशपाल बर्तमान में केयर आफ श्रीमति शान्ति देवी पत्नी स्व0 श्री नानक चन्द निवासी हाउस न0( 292/11 सावर मुहल्ला, डाकघर पुराना बाजार तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.07.2021 को जब शिकायतकर्ता अपने दोस्त अक्षय कुमार के साथ धनोटू में मौजूद था तो पंकज परिहर पीयूष व कालू उपरोक्त सभी निवासी सावर मोह्ल्ला ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

5        अभियोग संख्या 99/2021 दिनांकत 26.07.2021 अधीन धारा 341,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री प्रीतपाल सुपुत्र स्व0 श्री चेत सिंह परिहार निवासी हाउस न0(229/11) पुराना बाजार तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.07.2021 को चार /पांच व्यक्तियों ने  शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । 

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 95/2021 दिनांक 25.07.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना पधऱ जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रोहित सुपुत्र श्री सुरेन्द्र कुमार निवासी अप्पर भ्यूली डाकघर पुरानी मण्डी तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.07.2021 को जब शिकायतकर्ता परसराम सुपुत्र श्री हेमराज निवासी अप्पर भ्यूली के साथ गाडी न0( एच0पी0-65-8565) में सवार होकर जा रहा था जिसे ड्राईवर धर्म पाल सुपुत्र सोहन सिंह निवासी अप्पर भ्यूली चला रहा था जब वह रुंझ के पास पहुंचे तो तेज रफ्तारी के कारण उपरोक्त ड्राईवर ने गाडी  पर से नियन्त्रण खो दिया और गाडी सड़क से से करीब 30 मीटर नीचे चली गई।  जिस कारण कार में बैठे उपरोक्त व्यक्तियों को चोटें आई हैं।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

                                                                                                          

 

 

 

 

Saturday, July 24, 2021

CRIME REPORT ON 24 JULY

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 83/2021दिनांक 23.07.2021अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में स0उ0नि0 रविन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.07.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम कोठी में मौजूद था तो रविन्द्र कुमार सुपुत्र श्री दलीप कुमारनिवासी चौकी डाकघऱ तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि0प्र0  के कब्जा से 5.5 लीटर अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1       अभियोग संख्या 53/2021 दिनांक23.07.2021अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति निर्मला देवी पत्नी श्री घनश्याम की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.07.2021 को जगतारा देवी,लता देवी व देवी सिंह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर  उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।अभियोग संख्या पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

                                                                                         

2       अभियोग संख्या 54/2021 दिनांक 23.07.2021अधीन धारा 451,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली में शिकायतकर्ता श्रीमति लता देवी पत्नी श्री बीर सिंह निवासी सिल्हीबागी तहसील थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.07.2021 को बिट्टू सुपुत्र श्री खीमें राम व निर्मला देवी  ने शिकायतकर्ता के घर के अन्दर प्रवेश करके शिकायतकर्ता का साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

3     अभियोग संख्या 55/2021 दिनांक 23.07.2021 अधीन धारा 341,323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता तुलेराम सुपुत्र श्री दौलतराम निवासी डाकघर छतरी तहसील थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  22.07.2021 को  देवेन्द्र कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता  रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है 

Friday, July 23, 2021

CRIME REPORT ON 23 JULY

आबकारी अधिनियम के मामले

1   अभियोग संख्या 124/2021 दिनांक 22.07.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 मुन्शीराम प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.07.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम टौर में मौजूद था तो रोशन लाल सुपुत्र श्री परमानन्द राम निवासी टौर डाकघर बाग तहसील लडभडोल जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा  से 10 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2       अभियोग संख्या 105/2021 दिनांक 22.07.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट स0उ0नि0 राजिन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.07.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम जमसाई में मौजूद था तो बलबीर सिंह सुपुत्र श्री लोका राम निवासी सरौर डाकघऱ पपलोग तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 04 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

                                                                         

Thursday, July 22, 2021

CRIME REPORT ON 22 JULY


 

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

 

1        अभियोग संख्या  242/2021 दिनांक 21.07.2201 अधीन धारा341,323, 504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति मुर्तू देवी पत्नी मुल्लू राम निवासी कांगरु डाकघर बग्गी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.07.2021 बन्ती देवी व अन्य ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2        अभियोग संख्या 243/20201 दिनांक 22.07.2021 अधीन धारा 341,323,504, 506 ,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सन्तोष कुमार सुपुत्र श्री रुपलाल निवासी चौक तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक  21.07.2021 को  अजय कुमार, सुभाष व पवन ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

3        अभियोग संख्या 95/2021 दिनांक 21.07.2021 अधीन धारा 341,323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति मीना कुमारी पत्नी श्री महेन्द्र गुप्ता निवासी रखनी डाकघर पांगणा तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  21.07.2021 को हरीश कुमार सुपुत्र श्री  विनोद कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

4        अभियोग संख्या 163/2021 दिनांक 21.07.2021 अधीन धारा 341,323,504,506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति हिमाचली देवी पत्नी श्री मोहन सिंह गांव सराण्डा डाकघर पण्डोह तहसील सदर जिला मण्डी(हि0 प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  21.07.2021 को उतम चन्द पुत्र श्री माया दास निवासी गांव सराण्डा डाकघर पण्डोह तहसील सदर जिला मण्डी हि0 प्र0 ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

5        अभियोग संख्या 164/2021 दिनांक 21.07.2021 अधीन धारा 341,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री उतम चन्द पुत्र श्री माया दास निवासी गांव सराण्डा डाकघर पण्डोह तहसील सदर जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.07.2021 को  हिमाचली देवी पत्नी श्री मोहन सिंह , किशन चन्द सुपुत्र श्री शक्तु राम व अन्य ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है 

 

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 95/2021 दिनांक 22.07.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री दयाराम सुपुत्र श्री कर्म सिंह निवासी टकोली डाकघर नगवाईं तहसील औट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता टेम्पों न0( एच0पी066ई0-5181) पर बतौर चालक काम करता है आज दिनांक 22.07.2021 को जब शिकायतकर्ता ने अपने उपरोक्त टैम्पो को धनोटू पुल के पास पार्क कर रहा था तो एक कार न0( एच0पी062बी0-0104) तेज रफ्तारी से सुन्दरनगर की तरफ से आई और शिकायतकर्ता के टैम्पो को टक्कर मार दी ।जिस कारण दो व्यक्तियों कों चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

 

 अनसूचित जाति एवमं अनुसूचित जनजाति अधिनियम के अन्तर्गत मामला

अभियोग संख्या 50/2021 दिनांक 21.07.2021 अधीन धारा 504, 506 भा0द0स0 व अधीन धारा 3(1)  अनुसूचित जाति व जनजाती अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री  ब्रेस्तू राम सपुत्र श्री तुलमू राम गांव मझाण ड़ाकघऱ सरोआ तहसील चच्योट जिला मण्ड़ी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.07.2021 को झावे राम सपुत्र श्री मोलक व परमदेव सपुत्र स्व0 श्री देवी सिंह  ने पीने के पानी को  लेकर शिकायतकर्ता को जाति-सूचक शब्द बोलकर गाली-गलौच किया व मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई  जा रही है ।

           भगा ले जाने का मामला  

 अभियोग संख्या 20/2021 दिनांक 21.07.2021 अधीन धारा 363 भा0द0स0 महिला पुलिस थाना जिला मण्डी मे  एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.07.2021 को राजू राम सुपुत्र श्री हेतराम निवासी मण्डाह-बग्गी डाकघर सेगली तहसील सदर जिला मण्डी शिकायतकर्ता की  नाबालिग बेटी को भगाकर ले गया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

                                                                                       

                                                                                                      

Wednesday, July 21, 2021

CRIME REPORT ON 21 JULY

भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत मामला

अभियोग संख्या 104/2021 दिनांक 20.07.2021 अधीन धारा 51 भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्ड़ी में निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी पुलिस थाना सरकाघाट  के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 20.07.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ गश्त पर था राम सिंह  सुपुत्र श्री लाल सिंह निवासी घेरा तहसील सरकाघाट (हि0प्र0) के कब्जा से तेंदुये की 2 खालें समेत 14 नाखून व 10 दान्त बरामद किये गये । इस सन्दर्भ में अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के अन्तर्गत मामला

   अभियोग संख्या 81/2021 दिनांक 20.07.2021 अधीन धारा (3) लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम, पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सहायक अभियन्ता पी0डब्यू0डी0 सब-डिविजन मण्डप की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 19.07.2021 को किसी नामालूम व्यक्ति ने चनौता पुल के निर्माण के लिये रखी हुई आधारशिला को तोड़ दिया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

 

1        अभियोग संख्या  241/2021  दिनांक 20.07.2021  अधीन धारा  341,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी  में शिकायतकर्ता श्री हनुनारायण सुपुत्र श्री जवाहर लाल निवासी ढावण तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 20.07.2021 को  प्रेम कुमार  व रीना ने  शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।  

 

2       अभियोग संख्या 94/2021 दिनांक 20.07.2021 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राजिन्द्र कुमार सुपुत्र श्री अमर सिंह निवासी सलोवा डाकघर कोट तहसील बल्दवाडा जिला मण्डी (हि0प्र0) वर्तमान में सब्जी मण्डी धनोटू की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.07.2021 को ओम प्रकाश ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

3        अभियोग संख्या 82/2021 दिनांक 20.07.2021 अधीन धारा 147,149,341,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री देशराज सुपुत्र श्री  हिरदा राम निवासी हुक्कल तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ किदिनांक 20.07.2021 को शिकायतकर्ता के पडोसी चेतराम व उसके परिवार के सदस्यों ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

.

 चोरी का मामला

 अभियोग संख्या 198/2021 दिनांक 20.07.2021 अधीन धारा 379 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अजय कुमार सुपुत्र श्री हंसराज निवासी खयारगी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.07.2021 को शिकायतकर्ता ने अपनी मोटरसाईकिल न0(एच0पी031सी0-7583) को बस-स्टैण्ड सुन्दरनगर पार्किंग में पार्क किया था परन्तु किसी नामालूम व्यक्ति ने उपरोक्त मोटरसाईकिले को उपरोरक्त पार्किंग से चुरा लिया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 162/2021दिनांक 21.07.2021 अधीन धारा 279 भा0द0स0 व अधीन धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री चमन लाल सुपुत्र श्री कर्म सिंह गांव शरवाहण डाकघऱ बलोह तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.07.201 को एक कार न0 (एच0पी0-33जी0-1929) तेज रफतारी से आई और आटो न0(एच0पी0-65 1607) को टक्कर मार दी जिस कारण शिकायतकर्ता के पार्क किये गये आटो व अन्य कार को नुक्सान हुआ है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 चालान (कोविड-19)

मण्डी पुलिस द्वारा पर्यटको की भीड व आवाजाही को मध्यनजर रखते हुये तथा हिमाचल सरकार द्वारा समय-2 पर जारी किये गये दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये सभी थाना व चौकियों को बाहर से आने वाले पर्यटकों व  सामाजिक समारोहों मे (कोविड-19) प्रोटोकाल  के नियमों का पालन करवाने के लिये सख्ती से  दिशा-निर्देश दिये गये है तथा कोविड-19 प्रोटोकाल की पालना सही तरीके से हो इसके लिये ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है ।जिस सन्दर्भ मे पिछले 2 दिनों में बिना मास्क के कुल 179 चालान किये गये तथा रुपये 82,500/- जुर्माना बसूला गया ।

 

Tuesday, July 20, 2021

CRIME REPORT ON 20 JULY


 

आबकारी अधिनियम के मामले

 

1        अभियोग संख्या 239/2021 दिनांक 19.07.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी   अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में उ0नि0 राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.07.2021 जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम डडौर चौक में मौजूद था तो कार न0 एच0पी031सी0-4401 की तलाशी करने पर ड्राईवर मुकेश कुमार सुपत्र श्री सन्तराम निवासी भ्यारठा डाकघर चुनाहण तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 36 बोतले देसी शराब की बरामद की गईं। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2        अभियोग संख्या 122/2021 दिनांक 19.07.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 नरेन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.07.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम कमेहर में मौजूद था तो रमणा देवी पत्नी श्री नागराज निवासी कमेहर डाकघर चलारग तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 8 लीटर अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1          अभियोग संख्या 240/2021 दिनांक 20.07.2021अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हरिराम सुपुत्र श्री दयाराम सुपुत्र श्री लेखऱाम निवासी तरवाण जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि आज दिनांक 20.07.2021 को अमर सिंह निवासी बल्ह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2        अभियोग संख्या 159/2021 दिनांक 19.07.2021 अधीन धारा 341,451,323,34  भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता डिम्पल कुमार सुपुत्र श्री स्व0 श्री हिम्मत राम निवासी  मराथू तहसील सदर जिला मण्डी  के की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 18.07.2021 को सुभाष सुपुत्र श्री इन्द्र सिंह व टेकू सुपुत्र श्री लछमण ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

 

 

                                                                                                                                 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Monday, July 19, 2021

CRIME REPORT ON 19 JULY

 


 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

 

1    अभियोग संख्या 92/2021 दिनांक 18.07.2021 अधीन धारा 341,323,506,34भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कौश्ल्या देवी पत्नी श्री किकर सिंह निवासी स्यांज बगड़ा तहसील करसोग जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.07.2021 को किक्कर सिंह व चन्द्रकलां ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2   अभियोग संख्या 195/2021 दिनांक 18.07.2021 अधीन धारा 451,323,504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री गोविन्द राम सुपुत्र श्री मोतीराम निवासी हलेल डाकघऱ कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.07.2021 को रोशन लाल, कान्ता देवी व अमन ने शिकायतकर्ता के घर में प्रवेश करके शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

  3     अभियोग संख्या196/2021 दिनांक 18.07.2021 अधीन धारा 323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अमन ठकुराल सुपुत्र श्री रोशन लाल निवासी हलेल डाकघऱ कनैड  तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.07.2021 को  गोविन्द राम सुपुत्र श्री मोती राम ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

  4      अभियोग संख्या 197/2021 दिनांक 18.07.2021 अधीन धारा 341,323, 504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रीनू देवी पत्नी श्री बाबू राम निवासी खनयोड़ डाकघऱ ढवाल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  18.07.2021 को रोशन लाल  ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

आई0 टी0 अधिनियम के अन्तर्गत मामला

अभियोग संख्या 238/2021 दिनांक 18.07.2021अधीन धारा 10,14 पोक्सो एक्ट व अधीन धारा 67 आई0टी0 अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि अभिनय उर्फ अंकु सुपुत्र श्री भवानी सिंह ने शिकायतकर्ता की बेटी का आपत्तीजनक बीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड़ कर दिया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

                                                                                                                      

 

 

 

 

 

 

Saturday, July 17, 2021

CRIME REPORT ON 17 JULY


एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 88/2021 दिनांक 17.07.2021 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी मे स0उ0नि0 हेतराम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.07.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम बनेश-गली में मौजूद था तो एक कार न0(एच0पी030ए0-1099) जो कि तत्तापाणी की ओर से आई की तलाशी करने पर ड्राईवर हरीश कुमार उर्फ रिशू सुपुत्र श्री प्रेम लाल निवासी सनोती डाकघर चुराग तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 9 ग्रांम हैरोइन बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सडक दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या  52/2021 दिनांक 16.07.2021 अधीन धारा 279, 337भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री चुन्नी लाल सुपुत्र श्री वेदराम निवासी झझर डाकघर व तहसील थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.07.2021 को जब शिकायतकर्ता थुनाग से अपने घर जा रहा था तो झझेर मोड़ के पास एक मोटरसाईकिल न0( एच0पी0 87-1392) जिसे हंसराज सुपुत्र श्री मोहर सिंह निवासी थुनाग चला रहा था तेज रफ्तारी से आया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिस कारण उपरोक्त मोटरसाईकिल राईडर समेत पीछे बैठे अन्य व्यक्ति जितेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री राजिन्द्र कुमार निवासी थुनाग को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है। 

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 121/2021 दिनांक 16.07.2021 अधीन धारा 341,323, 504,506,427,34 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सुनील दत्त सुपुत्र श्री डोडाराम निवासी बसाहीधार डाकघर मकरीड़ी तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.07.2021 को दीनू निवासी सुन्दरनगर ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा शिकायतकर्ता की कार का शीशा तोड दिया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 एस0सी0व एस0टी0 अधिनियम के अन्तर्गत मामला

अभियोग संख्या 87/2021 दिनांक 16.07.2021 अधीन धारा 451,34भा0द0स0 व अधीन धारा3(1) एस0सी0 व एस0टी0 अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.07.2021 को खेमराज, इन्दिरा, प्रेम सिंह ने शिकायतकर्ता के घर में घुस कर जाति-विशेष शब्द बोलकर शिकायतकर्ता के साथ गाली-गलौच किया ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

     जुआ अधिनियम  के अन्तर्गत मामले

1        अभियोग संख्या 120/2021 दिनांक 16.07.2021 अधीन धारा 13जुआ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 नीरथ सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.07.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर  था तो  (1)मेहर सिंह सुपुत्र श्री चमारु राम निवासी भमसोई डाकघर पनारसा तहसील औट जिला मण्डी (2) देवेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री चेतराम निवासी बगानाला डाकघर पनारसा तहसील औट जिला मण्डी हि0प्र0 (3)  प्रेम सिंह सुपुत्र श्री उत्तम चन्द निवासी नगवाई (4)कर्मसिंह सुपुत्र श्री विहारी लाल निवासी रानीधार डाकघर पनारसा तहसील औट जिला मण्डी को जुआ खेलते हुये पाया पाया तथा उपरोक्त के कब्जा से ताश के पत्तों सहित 3330/- रुपये  बरामद किये । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2        अभियोग संख्या 121/2021 दिनांक 16.07.2021 अधीन धारा 13 जुआ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में मु0आ0 विरेन्द्र न0 130 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  16.07.2021 को जब यह अन्य पुलिस  कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो (1) भाग चन्द सुपुत्र श्री हुक्म चन्द निवासी टकोली डाकघर पनारसा तहसील औट जिला मण्डी हि0प्र0 (2) सिहली राम सुपुत्र श्री टेक चन्द निवासी टकोली डाकघर पनारसा तहसील औट जिला मण्डी हि0प्र0 (3) प्रेम सिंह सुपुत्र श्री भीमू राम निवासी खीमी डाकघर थलौट तहसील औट जिला मण्डी हि0प्र0 (4) गोरखू राम सुपुत्र श्री रामलाल निवासी भमसोई डाकघर पनारसा तहसील औट जिला मण्डी हि0प्र0 को जुआ खेलते हुये पाया तथा उपरोक्त के कब्जा से ताश के पत्तों सहित 3500/- रुपये बरामद किये । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 उदघोषित अपराधी की गिरफ्तारी का मामला

दिनांक 16.07.2021 को मण्डी पुलिस के पी0ओ0सैल ने एक उदघोषित अपराधी  सुरेन्द्र कुमार उर्फ अडवानी सुपुत्र श्री रणधीर सिंह निवासी खेडीपुरा तहसील व जिला चारखी दादरी हरियाणा को स्थान दादरी (हरियाणा) से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करी जो कि अभियोग संख्या 50/2011 दिनांक 16.02.2011 अधीन धारा 379,34 में वांछित था तथा जिसे माननीय अदालत ए0सी0जे0एम0 मण्डी द्वारा दिनांक 04.09.2019  को उदघोषित अपराधी करार दिया गया था ।

 

                                                                                                     

 

 

.